SSC GK
|
101. मोहिनी अट्टम नृत्य विकसित हुआ?
(A) आन्ध्र प्रदेश में
(B) कर्नाटक में
(C) तमिलनाडु में
(D) केरल में
Ans:- (D)
102. श्री पेराम्बुदूर, जो दक्षिण भारत में मन्दिरों का शहर है, जन्मभूमि है
(A) आदि शंकर की
(B) रामानुजाचार्य की
(C) राजीव गांधी की
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
103. ई. स. की 5वीं सदी में जन्मे हुए आर्यभट्ट थे?
(A) महान् संस्कृत कवि
(B) महान् हिन्दू तत्ववेत्ता
(C) प्रसिद्ध गणितशास्त्री और खगोलवेत्ता
(D) बहुत आदरणीय वैद्य
Ans:- (C)
104. पल्लव राजाओं की राजधानी थी?
(A) चेन्नापत्तनतम्
(B) मदुरई
(C) कांचीपुरम्
(D) महाबलीपुरम्
Ans:- (C)
105. दिव्य जीवन संघ के संस्थापक कौन थे?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी शिवानन्द
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) मदर टेरेसा
Ans:- (B)
106. किनके शासनकाल में वर्धमान महावीर और गौतम बुद्ध दोनों ने अपने सिद्धान्तों के प्रवचन दिए?
(A) अजातशत्रु
(B) बिम्बिसार
(C) नंदीवर्धन
(D) उदयन
Ans:- (A)
107. निम्नलिखित तमिल विद्वानों में से कौन राजवंशी था?
(A) कंबर
(B) तिरुवल्लुवर
(C) एलंगो
(D) सुब्रह्मण्य भारतियार
Ans:- (C)
108. वैदिककाल में सामाजिक विभाजन का आधार था?
(A) जन्म
(B) सम्पत्ति
(C) व्यवसाय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
109. ई. स. की ग्यारहवीं सदी के चील चित्रकाम जिस विख्यात शिव मन्दिर से खोजे गए हैं, वह है?
(A) मदुरई
(B) त्रिचुरापल्ली
(C) तंजावुर
(D) नासिक
Ans:- (C)
110. निम्नलिखित में से किस ग्रीक शासक को चन्द्रगुप्त मौर्य ने हराया?
(A) देरियस
(B) सेल्युकस
(C) मेगस्थनीज
(D) अलेक्जेण्डर
Ans:- (B)
111. 'गीत गोविन्द' गीतिकाव्य के कवि कौन हैं?
(A) व्यास
(B) जयदेव
(C) आदि शंकराचार्य
(D) भगवान कृष्ण
Ans:- (B)
112. ऋग्वेद काल के देवता हैं?
(A) सूर्य और अग्नि
(B) जल और अग्नि
(C) इन्द्र और अग्नि
(D) सूर्य और विष्णु
Ans:- (C)
113. महात्मा बुद्ध के प्रभाव से जो गणिका बौद्ध भिक्षुणी बन गई, वह थी?
(A) आम्रपाली
(B) अम्बालिका
(C) वसन्तसेना
(D) मालविका
Ans:- (A)
114. बीरबल का असली नाम था?
(A) ताराचन्द
(B) महेश दास
(C) चन्दसेन
(D) मोहम्मद असलम
Ans:- (B)
115. हैदर अली ने किस स्थान पर अपना शस्त्रागार स्थापित किया था?
(A) मैसूर में
(B) श्रीरंगपट्टम में
(C) बंगलौर में
(D) डिंडीगुल में
Ans:- (D)
116. हड़प्पा की सभ्यता के बारे में कौनसी उक्ति सही है?
(A) उन्हें अश्वमेध की जानकारी थी
(B) गाय उनके लिए पवित्र थी
(C) उन्होंने ‘पशुपति' का सम्मान करना आरम्भ किया
(D) उनकी संस्कृति सामान्यतः स्थिर नहीं थी
Ans:- (C)
117. जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे?
(A) अरिष्टनेमी
(B) पार्श्वनाथ
(C) अजितनाथ
(D) ऋषभदेव
Ans:- (D)
118. यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी?
(A) द्वारसमुद्र
(B) वारंगल
(C) कल्याणी
(D) देवगिरी
Ans:- (D)
119. 'विजय स्तम्भ' कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) झाँसी
(C) चित्तौड़गढ़
(D) फतेहपुर सीकरी
Ans:- (C)
120. उपनिवेश काल में पहली सहायक सन्धि निम्नलिखित में से किसके साथ की गई?
(A) अवध
(B) मैसूर
(C) हैदराबाद
(D) पेशवा
Ans:- (C)
121. कौटिल्य ने रचना की?
(A) अर्थशास्त्र
(B) मनुस्मृति
(C) अथर्ववेद
(D) रामायण
Ans:- (A)
122. अमीर खुसरो किसके शिष्य थे?
(A) ख्वाजा बख्तियार काकी
(B) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(C) शेख निजामुद्दीन औलिया
(D) शेख सलीम चिश्ती
Ans:- (C)
123. दिल्ली के लाल किले का निर्माण करवाया था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) शाहजहाँ
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) शेरशाह सूरी
Ans:- (B)
124. सर सैयद अहमद खाँ संस्थापक थे?
(A) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(B) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(C) जामिया मिलिया इस्लामिया
(D) उस्मानिया विश्वविद्यालय
Ans:- (A)
125. दिल्ली के अन्तिम मुगल बादशाह थे?
(A) औरंगजेब
(B) बहादुरशाह जफर
(C) फर्रुखसियर
(D) मुहम्मद शाह
Ans:- (B)
0 Comments