SSC GK


76. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम किस वर्ष में पहली बार स्वीकृत हुआ था?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1950

(D) 1951

Ans:- (B)


77. इंसुलिन का आविष्कार किसने किया?

(A) एडवर्ड जेनर

(B) एफ. बांटिंग

(C) एस. ए. वेक्समैन

(D) रोनाल्ड रॉस

Ans:- (B)


78. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी होती है?

(A) 65 वर्ष

(B) 62 वर्ष

(C) 68 वर्ष

(D) 70 वर्ष

Ans:- (A)


79. 12 अप्रैल, 1944 को सुभाष चंद्र बोस ने एक नगर में 'भारतीय राष्ट्रीय सेना' का झंडा फहराया था. वह नगर इस समय किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में है?

(A) अंडमान एवं निकोबार द्वीप-समूह

(B) त्रिपुरा

(C) मणिपुर

(D) मिजोरम

Ans:- (C)


80. निम्नलिखित में से किसको किसी कोशिका में 'अचल संपत्ति' माना जाता है?

(A) कार्बोहाइड्रेट

(B) न्यूक्लीक अम्ल

(C) प्रोटीन

(D) वसा

Ans:- (A)


81. शीत ऋतु में पशुओं के प्रसुप्ति-काल को क्या कहते हैं?

(A) ऐस्टीवेशन

(B) रीजेनेरेशन

(C) म्यूटेशन

(D) हाइबरनेशन

Ans:- (D)


82. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है?

(A) आइसोप्रीन

(B) स्टाइरीन

(C) एथिलीन

(D) ब्यूटाडाईन

Ans:- (A)


83. आई. यू. सी. एन. द्वारा प्रमुख संकटग्रस्त जीवों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है?

(A) सात वर्गों में

(B) पाँच वर्गों में

(C) छः वर्गों में

(D) चार वर्गों में

Ans:- (A)


84. मीनामाता रोग किस कारण से हुआ था?

(A) पारा

(B) जस्ता

(C) कैडमियम

(D) सीसा

Ans:- (A)


85. ओज़ोन परत कहाँ पाई जाती है?

(A) समतापमंडल

(B) बहिर्मंडल

(C) क्षोभमंडल

(D) आयनमंडल

Ans:- (A)


86. पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था?

(A) टोक्यो

(B) हाँगकाँग

(C) नागासाकी

(D) हिरोशिमा

Ans:- (D)


87. युआन किस देश की मुद्रा है?

(A) जापान

(B) इटली

(C) यूगोस्लाविया

(D) चीन

Ans:- (D)


88. निम्नलिखित में से कौनसा प्रक्षेपास्त्र ‘वायु-से-वायु' वाला प्रक्षेपास्त्र है?

(A) पृथ्वी

(B) अस्त्र

(C) आकाश

(D) अग्नि

Ans:- (B)


89. संतोष ट्राफी किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) फुटबॉल

(B) बैडमिंटन

(C) बास्केटबॉल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


90. कथकली शास्त्रीय नृत्य किस राज्य से शुरू हुआ था?

(A) कर्नाटक

(B) तमिलनाडु

(C) राजस्थान

(D) केरल

Ans:- (D)


91. ड्रेन का सिद्धान्त (The Theory of Drain) किसने प्रतिपादित किया था?

(A) तिलक

(B) दादाभाई नौरोजी

(C) गोखले

(D) गोविंद रानाडे

Ans:- (B) 


92. आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचकांक उपलब्ध कराया जाता है?

(A) वर्ष - प्रति वर्ष, प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि द्वारा

(B) वर्तमान कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि द्वारा

(C) बचत अनुपात में वृद्धि द्वारा

(D) भुगतान संतुलन की स्थिति में सुधार द्वारा

Ans:- (A) 


93. निम्नलिखित में से कौन सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के अधिकार में नहीं है?

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(B) अध्यक्ष, वित्त आयोग

(C) थल सेनाध्यक्ष

(D) लोक सभा का अध्यक्ष

Ans:- (D) 


94. किस प्रदेश में पूरे साल वर्षा होती है?

(A) भूमध्यसागरीय

(B) विषुवतीय

(C) उष्णकटिबंधीय

(D) शीतोष्ण

Ans:- (B) 


95. मरकरी है?

(A) ठोस धातु

(B) द्रव अधातु

(C) ठोस अधातु

(D) द्रव धातु

Ans:- (D) 


96. पहले अविश्वास प्रस्ताव और दूसरे अविश्वास प्रस्ताव के बीच कितना अन्तर होना चाहिए?

(A) 3 महीने

(B) 9 महीने

(C) 2 महीने

(D) 6 महीने

Ans:- (D) 


97. तम्बाकू का धुआँ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, क्योंकि उसमें होता है?

(A) कार्बन मोनोक्साइड

(B) पॉलीसाइक्लिक ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन

(C) निकोटीन

(D) मेलाथीन

Ans:- (C) 


98. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक था?

(A) देवपाल

(B) हर्षवर्द्धन

(C) शशांक

(D) धर्मपाल

Ans:- (D) 


99. सिकन्दर ने जब भारत पर आक्रमण किया, उस समय मगध का शासक कौन था?

(A) शिशुनाग

(B) नन्द

(C) हर्यक

(D) मौर्य

Ans:- (B) 


100. निम्नलिखित में से किस भाषा में दलित साहित्य अधिक उजागर हुआ है?

(A) पंजाबी

(B) उड़िया

(C) मराठी

(D) असमी

Ans:- (C)