SSC GK
|
51. पोलियो की रोकथाम के लिए पहली प्रभावी वैक्सीन किसने बनाई थी?
(A) जे. एच. गिब्बन
(B) जोनस ई. साल्क
(C) राबर्ट एडवर्ड्स
(D) जेम्स सिम्पसन
Ans:- (B)
52. 'केप ऑफ गुड होप' के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी?
(A) वास्को डि गामा
(B) अमुदसेन
(C) क्रिस्टोफर कोलम्बस
(D) जॉन काबोट
Ans:- (C)
53. दीने-इलाही बनाने का मूल उद्देश्य था?
(A) विश्वबंधुत्व
(B) वैश्विक मैत्री
(C) वैश्विक भरोसा
(D) वैश्विक निष्ठा
Ans:- (A)
54. निम्नलिखित में से कौनसा लार (Saliva) का लाभ नहीं है?
(A) यह निगलने में मदद करती है कक
(B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
(C) यह मुख तथा दाँतों को साफ़ रखती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
55. पश्चिम बंगाल में रानीगंज का सम्बन्ध है?
(A) कोयला क्षेत्रों से
(B) लौह-अयस्क से
(C) मैंगनीज़ से
(D) कॉपर से
Ans:- (A)
56. सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आँख का अंग है?
(A) लेंस
(B) एक्विअस ह्यूमर
(C) काचाभ द्रव (विट्रियस ह्यूमर)
(D) कार्निया
Ans:- (A)
57. उस खाद्य फसल का नाम बताइए जो भारत में सबसे अधिक उपज देती है?
(A) गेहूँ
(B) जवार
(C) मक्का
(D) चावल
Ans:- (D)
58. ज़ोजी ला दर्रा जोड़ता है?
(A) श्रीनगर और लेह को
(B) अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत को
(C) चंबा और स्पिती को
(D) कालिम्पांग और ल्हासा को
Ans:- (A)
59. एन्जाइम होते हैं?
(A) सूक्ष्म जीव
(B) फफूंदी
(C) अकार्बनिक यौगिक
(D) प्रोटीन
Ans:- (D)
60. निम्नलिखित में से कौनसा दर्द का निवारण करता है?
(A) प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक)
(B) ऐनलजैसिक
(C) ऐंटीपायरेटिक
(D) डिसिन्फेक्टेंट
Ans:- (B)
61. कटरीना नाम दिया गया है?
(A) उपग्रह को
(B) तारे को
(C) ऊष्मा तरंग को
(D) प्रभंजन को
Ans:- (D)
62. मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि है?
(A) थाइमस
(B) प्लीहा
(C) अग्न्याशय
(D) यकृत्
Ans:- (D)
63. किलोवाट घण्टा एक यूनिट है?
(A) ऊर्जा का
(B) बल का
(C) संवेग का
(D) शक्ति का
Ans:- (A)
64. बाल पेन किस सिद्धान्त पर काम करता है?
(A) श्यानता
(B) बॉयल का नियम
(C) गुरुत्वीय बल
(D) पृष्ठीय तनाव
Ans:- (D)
65. निम्नलिखित में से कौनसा स्थान भारत में पुर्तगालियों का मुख्यालय था?
(A) गोआ
(B) कन्नौर
(C) कालीकट
(D) कोचीन
Ans:- (A)
66. भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है?
(A) विपक्षी दल का नेता
(B) लोक सभा का अध्यक्ष
(C) लोक सभा का उपाध्यक्ष है
(D) राज्य सभा का अध्यक्ष
Ans:- (A)
67. इंगलैंड के हाउस ऑफ कामन्ज द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया था?
(A) वारेन हेस्टिंग्ज
(B) विलियम बैंटिंक
(C) वेलेज़ली
(D) कॉर्न वालिस
Ans:- (A)
68. भारत के मुख्य न्यायमूर्ति का नाम है?
(A) सोली सोराबजी
(B) सरोश होमी कपाड़िया
(C) के. जी. बालकृष्णन
(D) मुकुल रोहतगी
Ans:- (B)
69. वायु में हाइड्रोजन जब जलने लगती है, तब पैदा करती है?
(A) अमोनिया
(B) जल
(C) मीथेन
(D) कार्बोनिक अम्ल
Ans:- (B)
70. “पन्ना' मध्य प्रदेश में एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. यह निम्न में से किस खदान के लिए प्रसिद्ध है?
(A) सोना
(B) हीरा
(C) चाँदी
(D) लोहा
Ans:- (B)
71. निम्नलिखित में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है?
(A) यकृत्
(B) प्लीहा
(C) मस्तिष्क
(D) हृदय
Ans:- (B)
72. शरीर के साथ सम्पर्क में स्पिरिट ठंडी अनुभूति देती है, क्योकि वह?
(A) एक द्रव है
(B) अत्यंत वाष्पशील है
(C) एक सुचालक है
(D) पारदर्शी है
Ans:- (B)
73. बाल, पाल तथा लाल अत्यंत प्रमुख नेता थे?
(A) स्वराज पार्टी के
(B) मिलिटेंट नेशनल पार्टी के
(C) गदर पार्टी के
(D) कांग्रेस पार्टी के
Ans:- (D)
74. 1417 में बहमनी राज्य का दौरा करने वाला यात्री था?
(A) मार्को पोलो
(B) निकोलो कॉण्टी
(C) अथनेसियस निकितिन
(D) इब्नबतूता
Ans:- (C)
75. भारत में सूफीवाद का संस्थापक कौन था?
(A) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(B) शेख निजामुद्दीन औलिया
(C) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(D) शेख नसीरुद्दीन महमूद
Ans:- (C)
0 Comments