SSC GK


26. मानव-शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ होती हैं?

(A) 206

(B) 260

(C) 306

(D) 360

Ans:- (A)


27. पित्त का स्रोत क्या है?

(A) यकृत

(B) पित्ताशय

(C) पित्तवाहिनी

(D) अग्न्याशय

Ans:- (A)


28. उस विटामिन का नाम बताइए जो किसी भी माँसाहारी, भोजन में नहीं मिलता?

(A) विटामिन B12

(B) विटामिन C

(C) विटामिन D

(D) विटामिन K

Ans:- (C)


29. मानव - शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है?

(A) हृदय

(B) मस्तिष्क

(C) यकृत

(D) गुर्दा

Ans:- (C)


30. वाहनों के अग्र दीपों (हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है?

(A) समतल दर्पण

(B) अवतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) परवलीय दर्पण

Ans:- (D)


31. सूर्य के सबसे निकट कौनसा ग्रह है?

(A) पृथ्वी

(B) बुध

(C) मंगल

(D) शुक्र

Ans:- (B)


32. जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं?

(A) जस्ते की परत चढ़ाना

(B) मिश्रधातु बनाना

(C) वल्कनीकरण

(D) यशदीकरण

Ans:- (D)


33. यूरेनियम विखण्डन की सतत प्रक्रिया को जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है?

(A) इलेक्ट्रॉन

(B) प्रोटॉन

(C) न्यूट्रॉन

(D) पॉजिट्रॉन

Ans:- (C)


34. निम्नलिखित में कौनसा प्रक्षेपास्त्र ‘भूमि से वायु' में जाने वाला प्रक्षेपास्त्र है?

(A) त्रिशूल

(B) K-15 सागरिका

(C) ब्रह्मोस

(D) अग्नि

Ans:- (A)


35. पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से किसे इस्तेमाल किया जाता है?

(A) टेट्राएथिल सीसा

(B) ट्राइमेथिल सीसा

(C) ट्राइएथिल सीसा

(D) टेट्रामेथिल सीसा

Ans:- (A)


36. पाँचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटरों में क्या उपलब्ध नहीं है?

(A) बोली की पहचान

(B) कृत्रिम बौद्धिकता

(C) अत्यधिक एकीकरण

(D) निर्वात ट्यूब

Ans:- (D)


37. किसी कम्प्यूटर में जोड़ने, तुलना करने और मिलाने के कार्य कहाँ होते हैं?

(A) सीपीयू चिप

(B) फ्लॉपी डिस्क

(C) हार्ड डिस्क

(D) स्मृति चिप

Ans:- (D)


38. 'मोनालीसा' का सुप्रसिद्ध चित्र किसने बनाया था?

(A) माइकेल एंजेलो

(B) लियोनार्डो-दा-विंसी

(C) पिकासो

(D) वान गोग

Ans:- (B)


39. वह प्रथम महिला कौन थी, जिसने सात प्रमुख सागर तैर कर पार किए?

(A) चाँदिनी

(B) बुला चौधरी

(C) मृदुला राजीव

(D) प्रिया शानभाग

Ans:- (B)


40. किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है?

(A) प्राकृतिक संसाधन

(B) पूँजी निर्माण

(C) बाज़ार का आकार

(D) उपर्युक्त सभी

Ans:- (D)


41. राष्ट्रीय आय किससे निर्मित होती है?

(A) किसी धन-उत्पादक गतिविधि द्वारा

(B) किसी श्रमशील गतिविधि द्वारा

(C) किसी लाभकारी गतिविधि द्वारा

(D) किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा

Ans:- (D)


42. मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है?

(A) योजना आयोग

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) व्यापारिक बैंक

(D) वित्त आयोग

Ans:- (B)


43. डब्ल्यू.टी.ओ. का मुख्यालय कहाँ है?

(A) दोहा

(B) जेनेवा

(C) यूरूगे

(D) न्यूयॉर्क

Ans:- (B)


44. भारत के किस राज्य को 'चावल का कटोरा' (राइस बाउल) कहा जाता है?

(A) आन्ध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) कर्नाटक

Ans:- (A)


45. भारत में सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है?

(A) शिमशा प्रपात

(B) कोर्टाल्लम प्रपात

(C) जोग प्रपात

(D) होगेनक्कल प्रपात

Ans:- (C)


46. नेहरू ट्रॉफी किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) हॉकी

(B) फुटबॉल

(C) कबड्डी

(D) टेबल-टेनिस

Ans:- (B)


47. शास्त्रीय नृत्य ओडिसी किस प्रदेश की उपज है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) ओडिसा

(C) गुजरात

(D) राजस्थान

Ans:- (B)


48. अमरीका की खोज किसने की?

(A) वास्को-डि गामा

(B) कोलम्बस

(C) कैप्टेन कुक

(D) अमुंदसेन

Ans:- (B)


49. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था?

(A) महलनोबीस

(B) दादाभाई नौरोजी

(C) वी. के. आर. वी. राव

(D) सरदार पटेल

Ans:- (B)


50. जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन सा है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) ओडिसा

(C) केरल

(D) तमिलनाडु

Ans:- (A)