SCIENCE GK
|
551. मधुमक्खी कॉलोनी के सदस्य एक दूसरे को किस प्रकार पहचानते हैं?
(A) गन्ध से
(B) दृष्टि से
(C) स्पर्श मे
(D) नर्तन से
Ans:- (D)
552. पास्कल (Pa) इकाई है?
(A) आर्द्रता की
(B) दाब की
(C) वर्षा की
(D) तापमान की
Ans:- (B)
553. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(A) खरीफ फसलें सर्दियों की फसलें हैं
(B) रबी फसलें मानसून की फसलें हैं
(C) गेहूँ रबी की फसल है
(D) सरसों खरीफ की फसल है
Ans:- (C)
554. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग पादप कोशिका में पाया जाता है, किन्तु जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है?
(A) क्लोरोप्लास्ट
(B) राइबोसोम
(C) माइटोकॉण्ड्रिया
(D) एन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम
Ans:- (A)
555. कोशिका का शक्ति-स्रोत होता है?
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) कोशिका भित्ति
(C) राइबोसोम
(D) न्यूक्लियस
Ans:- (A)
556. डी.एन.ए. का संबंध जिस अति मूल प्रोटीन से है, उसे क्या कहते हैं?
(A) गैर एल्ब्यूमिन
(B) हिस्टोन
(C) गैर हिस्टोन
(D) एल्ब्यूमिन
Ans:- (B)
557. 'मुर्रा भैस किस लक्षण से पहचानी जाती है?
(A) छोटा मुख
(B) भारी शरीर
(C) लम्बी पूँछ
(D) छल्लेदार सींग
Ans:- (D)
558. बकरी का दूध अधिक सुपाच्य होता है, क्योंकि?
(A) प्रोटीन की मात्रा कम पायी जाती है
(B) वसा गोलिकाएँ छोटी-छोटी होती हैं
(C) वसा की मात्रा बहुत ही कम होती है
(D) उपर्युक्त सभी
Ans:- (B)
559. किसके मांस को 'चेवन' (Chevon) के नाम से पुकारा जाता है?
(A) गाय
(B) भेंड़
(C) बकरी
(D) सूअर
Ans:- (C)
560. निम्न में से कौन विदेशी भेड़ की नस्ल नहीं है?
(A) हिसारडेल
(B) साउथ डाउन
(C) रेम्बूलेट
(D) लिंकन
Ans:- (A)
561. प्राचीन समय में मुर्गों को लड़ाने की प्रथा प्रचलित थी। लड़ने में किस नस्ल के मुर्गे सर्वाधिक उपयुक्त माने जाते थे?
(A) बसरा
(B) असील
(C) लेग्हान
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
562. मुर्गी के भोजन में खनिज पदार्थों का होना, क्यों आवश्यक है?
(A) अण्ड कवच के विकास के लिए
(B) अण्ड कवच की झिल्ली के विकास के लिए
(C) एल्बुमिन के विकास के लिए
(D) अण्डपीत के विकास के लिए
Ans:- (A)
563. भारत में एक छत्ते से अधिकतम कितनी शहद प्रतिवर्ष प्राप्त की जा सकती है?
(A) 5 किग्रा
(B) 7 किग्रा
(C) 10 किग्रा
(D) 13 किग्रा
Ans:- (A)
0 Comments