SCIENCE GK
|
526. गेहूँ बोने का उपयुक्त मौसम कौन-सा होता है?
(A) अक्टूबर-नवम्बर
(B) नवम्बर-दिसम्बर
(C) जनवरी-फरवरी
(D) मार्च-अप्रैल
Ans:- (A)
527. निम्नलिखित में से कौन कीट-आकर्षक फसल है?
(A) भिण्डी
(B) पालक
(C) सनई
(D) सूर्यमुखी
Ans:- (A)
528. निम्नलिखित में नकदी फसल है?
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) तम्बाकू
(D) धान
Ans:- (C)
529. कोशिका के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से संबंधित होते हैं
(B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं
(C) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है
(D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएं विद्यमान हैं
Ans:- (D)
530. विषाणुओं में होता है?
(A) केवल DNA
(B) केवल RNA
(C) केवल DNA
(D) या तो RNA या DNA
Ans:- (D)
531. ब्रेड बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला खमीर?
(A) किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है
(B) किण्वन की प्रक्रिया में मदद नहीं करता है
(C) संरक्षक (प्रोजवेंटिव) के रूप में कार्य करता है
(D) इससे स्वादिष्ट बना देता है
Ans:- (A)
532. निम्न में से किसे बडिंग के माध्यम से तैयार किया जाता है?
(A) प्लाज्मोडियम
(B) अमीबा
(C) पैरामीशियम
(D) यीस्ट
Ans:- (D)
533. 'लाल सिन्धी' है?
(A) भैसों की प्रजाति
(B) घोड़े की प्रजाति
(C) गाय की प्रजाति
(D) मानव की प्रजाति
Ans:- (C)
534. 'गर्नसी' गाय का मूल स्थान कहाँ है?
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) हॉलैंड
(D) न्यूजीलैंड
Ans:- (B)
535. भैंस के दूध में औसत वसा की मात्रा क्या होती है?
(A) 7.2%
(B) 4.5%
(C) 9.0%
(D) 10.0%
Ans:- (A)
536. सबसे ज्यादा वसा किस भैंस के दूध में पायी जाती है?
(A) मुर्रा
(B) भादवारी
(C) मेहसाना
(D) नागपुरी
Ans:- (B)
537. 'एग्लोनुबियन' नस्ल की बकरी का मूल स्थान कहाँ है?
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) भारत
Ans:- (A)
538. बकरी की किस नस्ल को जर्सी भी कहा जाता है?
(A) सानेन
(B) अंगोरा
(C) एंग्लोनूबियन
(D) मराडी
Ans:- (C)
539. ऊन के लिए विख्यात पशु ‘पश्मीना' क्या है?
(A) भेंड़
(B) खरगोश
(C) बकरी
(D) याक
Ans:- (C)
540. 'मेरिनो' किसकी प्रजाति है?
(A) भेंड
(B) बकरी
(C) खरगोश
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
541. जीवन की मूलभूत इकाई (Unit) क्या है?
(A) कोशिका
(B) अंग
(C) ऊतक
(D) नाभिक
Ans:- (A)
542. 'मेरिनो' नस्ल की भेंड़ों का मूल स्थान कहाँ है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) फ्रांस
(C) ब्रिटेन
(D) स्पेन
Ans:- (D)
543. 'लिंकन' नस्ल की भेंड़ों का मूल स्थान कहाँ है?
(A) ब्राजील
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) ऑस्ट्रेलिया
Ans:- (B)
544. असील मुर्गे का मूल स्थान कहाँ माना जाता है?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Ans:- (C)
545. अण्डा उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व उपयोगी है?
(A) कैल्सियम
(B) आयरन
(C) फॉस्फोरस
(D) मैंगनीज
Ans:- (A)
546. ऊँट अपने कूबड़ का उपयोग किस कार्य के लिए करता है?
(A) जल के संग्रह के लिए
(B) वसा के संग्रह के लिए
(C) तापमान के नियमन के लिए
(D) शरीर का संतुलन बनाये रखने के लिए
Ans:- (B)
547. निम्नलिखित प्राणियों में से कौन-सा अपने शरीर में जल का संग्रह कर लेता है?
(A) मोलॉक
(B) ऊँट
(C) जेब्रा
(D) यूरोमेस्टिक्स
Ans:- (B)
548. भारतवर्ष के सभी राज्यों में से कौन एक भारतीय राज्य/संघीय प्रदेश सर्वाधिक मात्रा में श्रिम्फ उत्पादन प्रतिवर्ष करता है?
(A) प. बंगाल
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
549. पारसेक (Parsec) इकाई है?
(A) दूरी की
(B) समय की
(C) प्रकाश की चमक की
(D) चुम्बकीय बल की
Ans:- (A)
550. ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है?
(A) ज्योति तीव्रता का
(B) ज्योति फ्लक्स का
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
0 Comments