SCIENCE GK


501. ऊन उत्पादन के लिए सबसे अच्छी भेड़ की विदेशी नस्ल है?

(A) मेरिनो

(B) लिंकन

(C) पोलवर्थ

(D) सफॉक

Ans:- (A)


502. भारतवर्ष में उच्च कोटि का कार्पेट वूल के उत्पादन हेतु निम्नलिखित में से कौन-सी भेड़ की नस्ल सबसे अच्छी मानी जाती है?

(A) नेल्लोर

(B) नीलगिरि

(C) सोनाडी

(D) जैसलमेरी

Ans:- (D)


503. भेंड़ से ऊन उतारने का सबसे उपयुक्त मौसम कब होता है?

(A) सर्दी के बाद

(B) वर्षा में

(C) ग्रीष्म ऋतु के बाद

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


504. अण्डा उत्पादन में विश्व में अग्रणी स्थान किसका है?

(A) USA

(B) चीन

(C) ब्राजील

(D) भारत

Ans:- (A)


505. 'लैग्हॉर्नका मूल स्थान कहाँ है?

(A) इटली

(B) डेनमार्क

(C) आयरलैंड

(D) ब्रिटेन

Ans:- (A)


506. निम्न में से गोश्त (मांस) के लिए मुर्गी की उत्तम नस्ल कौन-सी है?

(A) ओरिपिंगटन

(B) कार्निश

(C) वायण्डोट

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


507. निम्नलिखित में से किस जाति की मुर्गी के अण्डे सबसे उत्तम माने जाते है?

(A) कार्निश

(B) आरिगपिंटन

(C) लेग्हार्न

(D) असील

Ans:- (C)


508. मुर्गी के अण्डे में योक (Volk) और सफेदी की प्रतिशत मात्रा क्रमश: कितनी होती है?

(A) 40 व 60

(B) 22 व 50

(C) 32 व 57

(D) 47 व 53

Ans:- (C)


509. अण्डपीत में सबसे अधिक क्या पाया जाता है?

(A) वसा

(B) प्रोटीन

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) खनिज

Ans:- (A)


510. अण्डे के एल्बुमिन (Albumin) में सबसे अधिक पाया जाता है?

(A) वसा

(B) प्रोटीन

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) खनिज लवण

Ans:- (D)


511. मछलियाँ किस वर्ग में आती हैं?

(A) रैप्टीलिया

(B) इकाइनोडर्मेटा

(C) पीसीज

(D) एम्फीबिया

Ans:- (C)


512. 'सिल्वर कार्प' (Silver Carp) किसकी किस्म है?

(A) मछली

(B) पातगोभी

(C) फूलगोभी

(D) टमाटर

Ans:- (A)


513. 'नीली क्रांति' (Blue Revolution) किससे संबंधित है?

(A) खाद्यान्न उत्पादन

(B) तेल उत्पादन

(C) मत्स्य उत्पादन

(D) झींगा उत्पादन

Ans:- (C)


514. 'गुलाबी क्रांति' (Pink Revolution) किससे संबंधित है?

(A) मत्स्य उत्पादन

(B) गुलाब उत्पादन

(C) उर्वरक उत्पादन

(D) झींगा उत्पादन

Ans:- (D)


515. भारत का स्वच्छ जलीय मत्स्य उत्पादन में विश्व में कौन-सा स्थान है?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

Ans:- (B)


516. भारत के कुल मत्स्य उत्पादन का कितना प्रतिशत भाग समुद्र से प्राप्त होता है?

(A) 40%

(B) 50%

(C) 60%

(D) 70%

Ans:- (B)


517. एक छत्ते में रानी मधुमक्खी की संख्या कितनी होती है?

(A) तीन

(B) पाँच

(C) सात

(D) एक

Ans:- (D)


518. 'छोटी भुनगाका मूल स्थान कहाँ है?

(A) यू.एस.ए.

(B) भारत

(C) पाकिस्तान

(D) चीन

Ans:- (A)


519. शहद में जल की मात्रा लगभग कितने प्रतिशत होती है?

(A) 10%

(B) 15%

(C) 17%

(D) 21%

Ans:- (C)


520. शहद में कार्बोहाइड्रेटस की मात्रा लगभग कितने प्रतिशत होती है?

(A) 70%

(B) 78%

(C) 81%

(D) 90%

Ans:- (B)


521. एक किग्रा शहद से औसत रूप से कितनी ऊर्जा मिलती है?

(A) 1200 cal

(B) 2500cal

(C) 2900 cal

(D) 3500 cal

Ans:- (D)


522. किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं पड़ती है?

(A) काली मिट्टी

(B) लाल मिट्टी

(C) जलोढ़ मिट्टी

(D) लैटराइट मिट्टी

Ans:- (A)


523. बीजों के अंकुरण में कौन-सा कारक महत्वपूर्ण नहीं है?

(A) हवा

(B) नमी

(C) उपयुक्त तापमान

(D) सूर्य की रोशनी

Ans:- (D)


524. खरीफ की फसल कब बोई जाती है?

(A) जून-जुलाई में

(B) अक्टूबर-नवम्बर में

(C) मार्च-अप्रैल में

(D) नवम्बर-दिसम्बर में

Ans:- (A)


525. निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है?

(A) अधि वर्ष

(B) चन्द्र माह

(C) प्रकाश वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)