SCIENCE GK


476. DNA के दो स्ट्रैण्ड बंधे होते हैं?

(A) हाइड्रोजन बॉण्ड्स द्वारा

(B) सहसंयोजक बॉण्ड्स द्वारा

(C) स्थिर वैद्युत बल द्वारा

(D) वाण्डरवाल्स बलों द्वारा

Ans:- (A)


477. DNA के एक तंतुगच्छ (स्टैंड) से RNA में आनुवंशिक सूचना के प्रतिरूपण की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

(A) स्थानांतरण

(B) अनुलेखन

(C) प्रतिकृतियन

(D) उत्परिवर्तन

Ans:- (B)


478. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किसने किया था?

(A) मिलर ने

(B) खुराना ने

(C) डी-ब्रीज ने

(D) केल्विन ने

Ans:- (B)


479. DNA अंगुली छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है?

(A) माता-पिता

(B) बलात्कारी

(C) चोर

(D) उपर्युक्त सभी

Ans:- (D)


480. पौधों को संक्रमित करने वाले अधिकांश विषाणुओं में क्या होता है?

(A) एकल तंतुगुच्छ वाला DNA

(B) एकल तंतुगुच्छ वाला RNA

(C) दोहरे तंतुगुच्छ वाला DNA और RNA

(D) केवल दोहरे तंतुगुच्छ वाला RNA

Ans:- (D)


481. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है?

(A) माइकोबैक्टीरियम

(B) स्टैफाइलोकोकस

(C) लैक्टोबैसिलस

(D) यीस्ट

Ans:- (C)


482. निम्नलिखित में से कौन सा नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है?

(A) सालमोनेल्ला

(B) राइजोबियम

(C) स्यूडोमोनास

(D) ई.कोली

Ans:- (B)


483. सिम्बिओटिक कीटाणु जो कि वातावरणीय नाइट्रोजन के स्थिरीकरण के लिए उत्तरदायी हैकिसमें पाया जाता है?

(A) मटर में

(B) गेहूँ में

(C) जई में

(D) मक्का में

Ans:- (A)


484. फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाये जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं?

(A) मृतोपजीवी

(B) प्रोटोपघटनी

(C) सहजीवी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


485. आनुवंशिक हेरफेर द्वाराप्राकृतिक पृथक्कृतों से विकसित जीवाणुओं का कौन सा जीवाणु विभेद समुद्र में बिखरे तेल का निवारण करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है?

(A) एग्रोबेक्टीरियम

(B) क्लोस्ट्रिडियम

(C) नाइट्रोसोमोनास

(D) स्यूडोमोनास

Ans:- (D)


486. मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइटोकॉण्ड्रिया नहीं पाया जाता?

(A) लाल रक्त कोशिका

(B) यकृत कोशिका

(C) मांसपेशी कोशिका

(D) श्वेत रक्त कोशिका

Ans:- (A)


487. निम्नलिखित में से कोशिका का नियंत्रक केन्द्र कौन है?

(A) केन्द्रक

(B) प्लाज्मा

(C) लाइसोसोम

(D) क्रोमोसोम

Ans:- (A)


488. 'सुजाताकिस पशु की प्रजाति है?

(A) गाय

(B) बकरी

(C) भेंड़

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


489. चिकनी अंतर्द्रव्यी जालिका के अनुपूरक कार्यों में से एक कार्य है?

(A) प्रोटीन संश्लेषण

(B) लिपिड संश्लेषण

(C) जैव अणुओं का भंडारण

(D) विषैले पदार्थों का निर्विषीकरण

Ans:- (D)


490. आनुवंशिक यूनिट अर्थात् 'जीनहोते हैं?

(A) केन्द्रकीय झिल्ली में

(B) कोशिका कला में

(C) लाइसोसोम में

(D) गुणसूत्रों में

Ans:- (D)


491. डी. एन. ए. की द्विकुंडलिनी संरचना किसके द्वारा दी गई थी?

(A) जैकब तथा मोनोड

(B) वाटसन तथा क्रिक

(C) एच. जी. खुराना

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (B)


492. सबसे पहले डीएनए (DNA) को अलग किसने किया था?

(A) फ्रेडरिक हॉफमिश्चर

(B) अल्ब्रेक्ट कोसेल

(C) फोबस लेवेने

(D) वाटसन और क्रिक

Ans:- (C)


493. प्रशीतन (Refrigeration) खाद्य परिरक्षण में मदद करता है?

(A) जीवाणुओं को मारकर

(B) जैव रासायनिक अभिक्रियाओं की दर को कम कर

(C) एन्जाइम क्रिया नष्ट कर

(D) खाद्य पदार्थ को बर्फ की परत से ढंक कर

Ans:- (B)


494. अवायवीय स्थिति में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को क्या कहते हैं?

(A) किण्वनीकरण

(B) उर्वरीकरण

(C) संदूषण

(D) कम्पोस्टिंग

Ans:- (A)


495. जीवों के निम्नलिखित प्रकारों में से छत्रक किससे सम्बद्ध है?

(A) शैवाल

(B) फर्न

(C) कवक

(D) लाइकेन

Ans:- (C)


496. सामान्य खाद्य छत्रक (Mushroom) क्या होता है?

(A) कवकीय बीजाणुओं का पुंज

(B) कवक तन्तु का प्रकार

(C) कसकर ठसाठस भरे कवक जाल

(D) अलैंगिक बीजाणु पैदा करने के लिए प्रयुक्त संरचना

Ans:- (C)


497. यीस्ट मिलाने पर गुंथे हुए आटे के उठने का क्या कारण है?

(A) ताप में वृद्धि

(B) द्रव्य के परिमाण में वृद्धि

(C) यीस्ट कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि

(D) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन

Ans:- (D)


498. 'हल्लीकरनस्ल की गाय का मूल स्थान कहाँ माना जाता है?

(A) बिहार

(B) मैसूर

(C) उत्तर प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Ans:- (B)


499. थारपारकर प्रजाति कहाँ पायी जाती है?

(A) जनजाति क्षेत्र

(B) राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र

(C) हाड़ौती क्षेत्र

(D) तोताबाती क्षेत्र

Ans:- (B)


500. गाय की जो नस्ल अधिक दूध देती हैवह है?

(A) थारपारकर

(B) साहीवाल

(C) हरियाणा

(D) गंगातीरी

Ans:- (B)