SCIENCE GK
|
451. निम्नलिखित में से कौन विदेशी नस्ल की गाय नहीं है?
(A) कांकरेज
(B) ब्राउन स्वीस
(C) होल्सटीन फ्रीजियन
(D) जर्सी
Ans:- (A)
452. भारत में कौन-सी गाय की संकर नस्ल पैदा की गई है?
(A) करन फ्रीज
(B) गर्नसी
(C) जर्सी
(D) करन स्वीस
Ans:- (A)
453. गाय एवं भैंस कितने दिनों बाद पुनः ऋतुमयी होती हैं?
(A) 18 दिन
(B) 21 दिन
(C) 23 दिन
(D) 25 दिन
Ans:- (B)
454. दुधारु गाय की क्या पहचान होती है?
(A) अयन पूर्ण विकसित होता है
(B) दुग्ध नलिका उभरी रहती है
(C) दुग्धनलिका टेढ़ी-मेढ़ी होता है
(D) इनमें से सभी
Ans:- (D)
455. विश्व में सर्वाधिक भैंसें किस देश में पायी जाती हैं?
(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) भारत
Ans:- (D)
456. निम्नलिखित में कौन भैस की नस्ल नहीं है?
(A) सुरती
(B) मुर्रा
(C) नीली
(D) मेवाती
Ans:- (D)
457. भारत में दुग्ध में सर्वाधिक वसा प्रतिशत रखने वाली भैंस की नस्ल है?
(A) मेहसाना
(B) भदावरी
(C) मुर्रा
(D) जाफराबादी
Ans:- (B)
458. निम्न में से सबसे अधिक औसत दूध देने वाली भैंस की नस्ल है?
(A) मुर्रा
(B) जाफराबादी
(C) भदावारी
(D) नागपुरी
Ans:- (B)
459. 'गरीबों की गाय' के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) बकरी
(B) भैंस
(C) सूअर
(D) भेड़
Ans:- (A)
460. निम्न में से कौन बकरी अधिक दूध देने के लिए जानी जाती है?
(A) जमुनापारी
(B) बरबरी
(C) मेहसाना
(D) कश्मीरी
Ans:- (B)
461. 'विश्व की दूध की रानी' किस नस्ल की बकरी को कहा जाता है?
(A) अल्जेरियम
(B) सानेन
(C) मराडी
(D) अंगोरा
Ans:- (B)
462. 'शहरी बकरी' (City Goat) के नाम से कौन जानी जाती है?
(A) जमुनापारी
(B) बीकानेरी
(C) बरबरी
(D) इनमें कोई नहीं
Ans:- (C)
463. सर्वाधिक दूध देने वाली बकरी है?
(A) थारपारकर
(B) मेरिनो
(C) जमुनापारी
(D) पश्मीना
Ans:- (C)
464. 'मोहेर' नामक ऊन अंगोरा नामक नस्ल से प्राप्त किया जाता है। यह किसकी नस्ल है?
(A) बकरी
(B) भेड़
(C) खरगोश
(D) याक
Ans:- (A)
465. गाय की दूध की तुलना में बकरी के दूध के संबंध में निम्नलिखित से क्या सत्य है?
(A) लौह लवण अधिक होता है
(B) लौह लवण समान होता है
(C) लौह लवण बहुत कम होता है
(D) लौह लवण नहीं होता है
Ans:- (A)
466. सबसे अच्छा ऊन निम्नलिखित में से किससे प्राप्त होता है?
(A) बकरी
(B) भेड़
(C) खरगोश
(D) याक
Ans:- (A)
467. विश्व में सर्वाधिक भेड़ें किस देश में पायी जाती हैं?
(A) इंग्लैंड
(B) न्यूजीलैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस
Ans:- (C)
468. विश्व की कुल भेड़ों का कितना प्रतिशत भारत में पाया जाता है?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 5%
Ans:- (D)
469. भारत में सर्वाधिक भेड़ें किस राज्य में पायी जाती हैं?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) मध्य प्रदेश
Ans:- (B)
470. निम्नलिखित में से कौन भेंड़ की प्रजति नहीं है?
(A) गुरेज
(B) भादरवाह
(C) करनाह
(D) मेवाती
Ans:- (D)
471. 'कोरिडेल' किस पशु की प्रमुख नस्ल है?
(A) भैंस
(B) भेड़
(C) बकरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
472. कोशिका के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से संबंधित होते हैं
(B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं
(C) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है
(D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएं विद्यमान हैं
Ans:- (D)
473. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग पादप कोशिका में पाया जाता है, किन्तु जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है?
(A) क्लोरोप्लास्ट
(B) एन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम
(C) माइटोकॉण्ड्रिया
(D) राइबोसोम
Ans:- (A)
474. निम्न में से कौन-से कोशिकाओं के आत्मघाती बैग कहे जाते हैं?
(A) लाइसोसोम्स
(B) राइबोसोम्स
(C) डिक्टोसोम्स
(D) फैगोसोम्स
Ans:- (A)
475. 'पोलवर्थ' भेड़ का जन्मस्थान कहाँ है?
(A) इंग्लैंड
(B) स्पेन
(C) सऊदी अरब
(D) ऑस्ट्रेलिया
Ans:- (D)
0 Comments