SCIENCE GK


426. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल नहीं है?

(A) ज्वार

(B) धान

(C) मक्का

(D) चना

Ans:- (D)


427. निम्नलिखित में से कौन रबी की फसल नहीं है?

(A) मूंगफली

(B) गेहूँ

(C) जौ

(D) मसूर

Ans:- (A)


428. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है?

(A) जौ

(B) सरसों

(C) बाजरा

(D) मूंगफली

Ans:- (C)


429. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है?

(A) गेहूँ

(B) चावल

(C) मटर

(D) सरसों

Ans:- (A)


430. निम्नलिखित में से कौन रबी की फसल है?

(A) धान

(B) गेहूँ

(C) ज्वार

(D) बाजरा

Ans:- (B)


431. निम्नांकित फसलों में कौन-सी फसल नकदी फसल के रूप में जानी जाती है?

(A) चावल

(B) गेहूँ

(C) बाजरा

(D) कपास

Ans:- (D)


432. निम्नलिखित फलीदार पौधों में से कौन पेट्रो पादप भी है?

(A) अरहर

(B) मटर

(C) चना

(D) करेज

Ans:- (D)


433. निम्नलिखित चार ऊर्जा फसलों में से एक की खेती एथेनॉल के लिए की जा सकती है?

(A) जट्रोफा

(B) मक्का

(C) पौन्गामिया

(D) सूरजमुखी

Ans:- (A)


434. रेशा फसलें निम्नलिखित में से कौन-सी हैं?

(A) जूटगन्नाअलसी

(B) कपासमक्कातम्बाकू

(C) कपाससनजूट

(D) सनकपास मक्का

Ans:- (C)


435. जीवन की मूलभूत इकाई (Unit) क्या है?

(A) कोशिका

(B) अंग

(C) ऊतक

(D) नाभिक

Ans:- (A)


436. कोशिका का जीवित अंश ‘जीवद्रव्य (Protoplasm) कहलाता है। यह किससे बना होता है?

(A) केवल कोशिकाद्रव्य

(B) केवल केन्द्रकद्रव्य

(C) कोशिकाद्रव्य और केन्द्रकद्रव्य

(D) कोशिकाद्रव्यकेन्द्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग

Ans:- (D)


437. 80% से अधिक कोशिका (Cell) में पाया जाने वाला पदार्थ है?

(A) प्रोटीन

(B) चर्बी

(C) खनिज

(D) जल

Ans:- (D)


438. निम्नलिखित में से किन कोशिकाओं में नाभिक नहीं होता है?

(A) मूल रोम कोशिका

(B) लाल रक्त कोशिका

(C) प्लेटलेट

(D) मोनोसाइट

Ans:- (B)


439. निम्न में से कौन-से कोशिकाओं के आत्मघाती बैग कहे जाते हैं?

(A) लाइसोसोम्स

(B) राइबोसोम्स

(C) डिक्टोसोम्स

(D) फैगोसोम्स

Ans:- (A)


440. निम्नलिखित कोशिका अंगकों में से कौन-सा एक अर्द्धपारगम्य है?

(A) कोशिका झिल्ली

(B) प्लाज्मा झिल्ली

(C) कोशिका भित्ति

(D) केन्द्रक

Ans:- (A)


441. निम्नलिखित में से किसको कोशिका (Cell) का ‘पावर प्लांटभी कहा जाता है?

(A) गॉल्जीकाय

(B) माइटोकॉण्ड्रिया

(C) राइबोसोम

(D) लाइसोसोम

Ans:- (B)


442. निम्नलिखित की कोशिका सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है?

(A) बैक्टीरियम

(B) ब्रेड मोल्ड

(C) माइकोप्लाज्मा

(D) वायरस

Ans:- (C)


443. निम्नलिखित में से किस एक कोशिकीय कोशिकांग समूह DNA होना है?

(A) सूत्रकणिकाकेन्द्रकहरितलवक

(B) सूत्रकणिकागॉल्जीकायकेन्द्रक

(C) सूत्रकणिकाजीवद्रव्य कलाकेन्द्रक

(D) हरितलवककेन्द्रकराइबोसोम

Ans:- (A)


444. DNA की पॉलिन्यूक्लिओटाइड श्रृंखला में क्या समाविष्ट होता है?

(A) एक नाइट्रोजनी क्षारकडि ऑक्सीराइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह

(B) एक नाइट्रोजनी क्षारकराइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह

(C) डिऑक्सीराइबोस शर्कराराइबोस करा और फॉस्फेट समूह

(D) केवल एक नाइट्रोजन

Ans:- (A)


445. किस देश की गायें ‘टी कप काऊके नाम से जानी जाती है?

(A) आस्ट्रेलिया

(B) न्यूजीलैंड

(C) भारत

(D) डेनमार्क

Ans:- (C)


446. गाय की सर्वाधिक दूध देने वाली नस्ल है?

(A) हरियाणा

(B) अमृत महल

(C) साहीवाल

(D) नागौर

Ans:- (C)


447. 'थारपारकरकिस पशु की नस्ल है?

(A) गाय

(B) भैंस

(C) बकरी

(D) भेड़

Ans:- (A)


448. निम्नलिखित में से क्या डी.एन.ए. में मौजूद रहता है किन्तु आर.एन.ए. में मौजूद नहीं रहता है?

(A) थायमीन

(B) ऐडेनीन

(C) ग्वानीन

(D) साइटोसीन

Ans:- (A)


449. RNA का प्राथमिक कार्य होता है?

(A) प्रकाश संश्लेषण

(B) प्रोटीन संश्लेषण

(C) प्रतिकृति बनाना

(D) अनुवाद करना

Ans:- (B)


450. राइबोजोम्स होते हैं?

(A) डी.एन.ए.

(B) आर.एन.ए.

(C) प्रोटीन्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)