SCIENCE GK
|
401. रक्त का दाब किस यंत्र से मापा जाता है?
(A) एनीमोमीटर
(B) स्फिग्मोमैनोमीटर
(C) पाईरोमीटर
(D) गैल्वेनोमीटर
Ans:- (B)
402. एक औसत मानव रक्त 24 घंटों में कितने मील बहता है?
(A) 17,68,000
(B) 20,0000
(C) 16,80,000
(D) 14,40,000
Ans:- (C)
403. पानी के अंदर ध्वनि सुनने का यंत्र कहलाता है?
(A) हाइड्रोफोने
(B) ऑडीयोफोने
(C) हाइड्रोमीटर
(D) ऑडीयोमीटर
Ans:- (A)
404. पॉजिट्रॉन किसका प्रतिकण है?
(A) न्यूट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) मेसॉन
(D) प्रोटॉन
Ans:- (B)
405. रेबीज के टीके की खोज किसने की थी?
(A) एडवर्ड जेनर
(B) लुईश पाश्चर
(C) अलेक्ज़ेंडर
(D) गोल्डस्टीन
Ans:- (B)
406. वयस्क व्यक्ति का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है?
(A) 72 बार
(B) 120 बार
(C) 100 बार
(D) 50 बार
Ans:- (A)
407. ऑटोमोबाइल वाहनों द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) मीथेन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ओजोन गैस
(D) कार्बन मोनोक्साइड
Ans:- (D)
408. निम्न में से कौन “पौधा घर प्रभाव” पर ज्यादा असर डालता है?
(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) जल वाष्प
(D) ओजोन
Ans:- (C)
409. जिंक फॉस्फाइड का आम तौर पर प्रयोग किया जाता है?
(A) कवकनाशी के रूप में
(B) कृन्तनाशी के रूप में
(C) गन्धहारक के रूप में
(D) शाकनाशी के रूप में
Ans:- (B)
410. लाइसोसोम की खोज किसने की थी?
(A) विलियम हार्वे
(B) सी.डी. दुबे
(C) ग्रेगरी मेण्डल
(D) जॉन डालटन
Ans:- (B)
411. श्री हरिकोटा पर्शेप्नण केंद्र कहा स्थित है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तारापुर
(C) राजस्थान
(D) खड़कवासला
Ans:- (A)
412. कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है?
(A) एल्यूमीनियम ऑक्साइड
(B) पोटेशियम ऑक्साइड
(C) सोडियम ऑक्साइड
(D) आयरन ऑक्साइड
Ans:- (D)
413. क्षार लाल लिटमस को करता है?
(A) नीला
(B) बैंगनी
(C) काला
(D) सफेद
Ans:- (A)
414. रक्त प्लाजा में जल की लगभग मात्रा होती है?
(A) 70%
(B) 45%
(C) 90%
(D) 10%
Ans:- (C)
415. किस मिट्टी का स्थानीय नाम रेगुड़ (Regur) है?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लैटराइट मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
Ans:- (B)
416. मूंगफली की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी उपयु होती है?
(A) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) लैटराइट मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
Ans:- (A)
417. कपास की खेती के लिए इन सभी में से सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी कौन-सी है?
(A) लैटेराइट मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
Ans:- (C)
418. 'कृषि शास्त्र' में किसको उन्नत किया जाता है?
(A) पौधों और पशुओं को
(B) फसल वाले पौधों को
(C) केवल फलों के पौधों को
(D) कृषि को
Ans:- (A)
419. 'सघन खेती' का संबंध किससे है?
(A) श्रम के सघन उपयोग से उपज
(B) उर्वरक के सघन उपयोग से उपज
(C) आयातित निवेशों के बड़े पैमाने पर उपयोग द्वारा उपज बढ़ाना
(D) मौजूदा भूमि के सघन उपयोग से उपज बढ़ाना
Ans:- (D)
420. रबी की फसल कब बोई जाती है?
(A) मार्च अप्रैल में
(B) नवम्बर-दिसम्बर में
(C) जून जुलाई में
(D) अक्टूबर-नवम्बर मे
Ans:- (D)
421. शीतकालीन फसल ऋतु को भारत में किस नाम से जाना जाता है?
(A) रबी
(B) शीतल
(C) खरीफ
(D) पोडु
Ans:- (A)
422. भारतीय कृषि में जुलाई से अक्टूबर तक की अवधि को कहते हैं?
(A) रबी का मौसम
(B) खरीफ का मौसम
(C) खरीफ पूर्व का मौसम
(D) मन्दी का मौसम
Ans:- (B)
423. खरीफ की फसल काटी जाती है?
(A) मार्च में
(B) जून के प्रारंभ में
(C) नवम्बर के प्रारंभ में
(D) दिसम्बर में
Ans:- (C)
424. ऐम्पियर मात्रक है?
(A) प्रकाश तीव्रता का
(B) विधुत् आवेश का
(C) विद्युत् धारा का
(D) चुम्बकीय क्षेत्र का
Ans:- (C)
425. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(A) डेसिबल - ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(B) अश्व शक्ति - शक्ति की इकाई
(C) समुद्री मील - दूरी की इकाई
(D) सेल्सियस - ऊष्मा की इकाई
Ans:- (D)
0 Comments