SCIENCE GK


376. अमोनिया गैस बनाने की हैबर विधि मे किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है?

(A) क्यूप्रिक क्लोराइड

(B) प्लैटिनम चूर्ण

(C) निकिल

(D) लौह चूर्ण

Ans:- (D)


377. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A) 15 जनवरी 1950

(B) 1 जुलाई 1955

(C) 25 फरवरी 1952

(D) 17 दिसंबर 1960

Ans:- (B)


378. किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है?

(A) मर्करी

(B) आयरन

(C) कॉपर

(D) सोडियम

Ans:- (D)


379. विद्युत का सर्वोत्तम चालक है?

(A) लेड

(B) कॉपर

(C) एलुमिनियम

(D) सिल्वर

Ans:- (D)


380. सोडा वाटर में नींबू का रस डालते हैं तो बुलबुले निकलने लगते हैं क्योंकि इसमें होता है?

(A) अम्ल

(B) उदासीन

(C) क्षार

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (C)


381. कटे हुए सेब का भूरा होने के कारण है सेब में उपस्थित?

(A) जिंक

(B) आयोडीन

(C) आयरन

(D) कैल्शियम

Ans:- (C)


382. निम्नलिखित में से विलुप्त जंतु प्रजाति है?

(A) कौआ

(B) टाइगर

(C) डोडो पक्षी

(D) हाथी

Ans:- (C)


383. कायिक जनन पाया जाता है?

(A) गेहूं में

(B) मटर में

(C) आलू में

(D) नीम में

Ans:- (C)


384. नर और मादा युग्मक के संयोजन को कहते हैं?

(A) मुकुलन

(B) बीजाणु

(C) परागण कण

(D) निषेचन

Ans:- (D)


385. एकलिंगी पुष्प है?

(A) सरसों

(B) पिटूनिया

(C) गुलाब

(D) मक्का

Ans:- (D)


386. द्विलिंगी पुष्प निम्नलिखित में से कौन सा है?

(A) ककड़ी

(B) सरसों

(C) मक्का

(D) पपीता

Ans:- (B)


387. अवश्रव्य तरंगों की आवृति होती है?

(A) 20 Hz से अधिक

(B) 20000 Hz से अधिक

(C) 20 Hz से 20000 Hz

(D) 20 Hz से कम

Ans:- (D)


388. ध्वनि तरंगें है?

(A) आंशिक लम्बवतआंशिक तिर्यक

(B) तिर्यक

(C) लम्बवत्

(D) कभी-कभी लम्बवत् कभी-कभी तिर्यक

Ans:- (C)


389. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है?

(A) 290

(B) 300

(C) 310

(D) 280

Ans:- (C)


390. किसी ध्वनि स्रोत की आवृति में होने वाले उतार चढाव को कहते है?

(A) डॉप्लर प्रभाव

(B) क्राम्पटन प्रभाव

(C) प्रकाश विद्युत प्रभाव

(D) रमण प्रभाव

Ans:- (A)


391. 'रानीखेत रोगकिससे संबंधित है?

(A) गाय

(B) मुर्गी

(C) खरगोश

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


392. निम्नलिखित में से अश्रु-गैस का घटक कौनसा है?

(A) एथानॉल

(B) ईथर

(C) क्लोरोपिक्रिन

(D) एथेन

Ans:- (C)


393. बायोगैस का मुख्य घटक है?

(A) ऐसिटिक एसिड

(B) ऑक्सीजन

(C) मेथिल एल्कोहॉल

(D) मीथेन

Ans:- (D)


394. निम्नलिखित में से कौनसी गैस सबसे अधिक विषाक्त है?

(A) क्लोरीन

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) कार्बन मोनोक्साइड

(D) सल्फर डाइऑक्साइड

Ans:- (C)


395. ओजोन परत का अवक्षय मुख्यत: किस कारण से होता है?

(A) विमानन ईंधन

(B) क्लोरोफ्लोरो कार्बन

(C) ज्वालामुखीय उद्भेदन

(D) रेडियोधर्मी किरणें

Ans:- (B)


396. प्रकृति में पारिस्थितिक तंत्र में निम्नलिखित में से किस तत्व का प्रतिशत सबसे अधिक होता है?

(A) कार्बन

(B) फॉस्फोरस

(C) हाइड्रोजन

(D) नाइट्रोजन

Ans:- (D)


397. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं?

(A) डयूरालुमिन

(B) काँसा

(C) सोलडर

(D) पीतल

Ans:- (B)


398. अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं?

(A) आयरन मिश्रधातु

(B) अमलगम

(C) जिंक मिश्रधातु

(D) पारद मिश्रधातु

Ans:- (B)


399. एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है?

(A) कार्बन डाईऑक्साइड गैस

(B) आँक्सीजन गैस

(C) नाइट्रोजन गैस

(D) हाइड्रोजन गैस

Ans:- (B)


400. किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है?

(A) विस्थापन अभिक्रिया

(B) उष्माशोषी अभिक्रिया

(C) उपचयन अभिक्रिया

(D) अपचयन अभिक्रिया

Ans:- (C)