SCIENCE GK


351. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते है?

(A) परावर्तन

(B) अपवर्तन

(C) विवर्तन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


352. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है?

(A) निर्वात में

(B) जल में

(C) इस्पात में

(D) वायु में

Ans:- (C)


353. वायु में ध्वनि का वेग लगभग?

(A) 332 मी/सेकण्ड

(B) 166 मी/सेकण्ड

(C) 100 मी/सेकण्ड

(D) 330 मी/सेकण्ड

Ans:- (D)


354. किस रूप में पची हुई प्रोटीन का शरीर में संचरण होता है?

(A) अमीनो अम्लों में

(B) न्यूक्लिक अम्लों में

(C) एंजाइम में

(D) वासी अम्लों में

Ans:- (A)


355. रेशम के कीड़े किन पर पलते हैं?

(A) तुलसी के पत्ते

(B) मलबरी (शहतूत)

(C) गुलाब के पत्ते

(D) करी के पत्ते

Ans:- (B)


356. वायुमण्डल में कौनसी गैसपराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?

(A) नाइट्रोजन

(B) हीलियम

(C) ओजोन

(D) मीथेन

Ans:- (C)


357. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किए जाने वाल रासायनिक द्रव्य है?

(A) सूखी बर्फ

(B) सोडियम क्लोराइड

(C) सिल्वर आयोडाइड

(D) उपर्युक्त सभी

Ans:- (D)


358. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है?

(A) मीथेन

(B) एथिलीन

(C) इथेन

(D) एसिटिलीन

Ans:- (B)


359. ‘कोका कोला’ का खट्टा स्वाद किसके अस्तित्व के कारण होता है?

(A) फॉस्फोरिक एसिड

(B) हाइड्रोक्लोरिक एसिड

(C) फॉर्मिक एसिड

(D) एसिटिक एसिड

Ans:- (A)


360. ‘ब्रेल लिपि’ की खोज से कौन जुड़ा है?

(A) एल्फ्रेड नोबेल

(B) जोन्स साल्क

(C) मैकमिलन

(D) ल्यूस ब्रेल

Ans:- (D)


361. ‘एलिसा’ परीक्षण द्वारा किसका निदान करते है?

(A) कैंसर का

(B) यक्ष्मा के कीटाणुओं का

(C) पोलियो-वायरस का

(D) एड्स के प्रतिरक्षियों का

Ans:- (D)


362. पार्किन्सन-रोग के इलाज को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए निम्नोक्त में से किसे नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?

(A) फरिद मुराद

(B) रॉबर्ट बी. लाफलिन

(C) वाल्टर कोहेन

(D) अर्विद कार्लसन

Ans:- (D)


363. भारत का बहुउद्देश्यीय दूरसंचार उपग्रह इन्सैट-2E कहाँ से छोड़ा गया था?

(A) थुम्बा

(B) श्रीहरिकोटा

(C) कोरु

(D) बैकानूर

Ans:- (C)


364. ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए मुख्यत: जिम्मेदार वायुमण्डलीय गैस कौनसी है?

(A) नाइट्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) ओजोन

Ans:- (C)


365. निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं?

(A) ऑक्सीकरण और अवकरण

(B) संयोजन और विघटन

(C) उदासीनीकरण और विस्थापन

(D) अवक्षेपण और विस्थापन

Ans:- (C)


366. सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैंयह कौन-सी अभिक्रिया है?

(A) उदासीनीकरण

(B) संयोजन

(C) अवक्षेपण

(D) विघटन

Ans:- (A)


367. सोडियमलीथियमकैल्सियम और निकेल में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है?

(A) लीथियम

(B) कैल्सियम

(C) सोडियम

(D) सभी

Ans:- (C)


368. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है?

(A) वेग

(B) संवेग

(C) द्रव्यमान

(D) कोणीय वेग

Ans:- (C)


369. निम्नलिखित मे किसकी वेधन शमता अधिक है?

(A) बीटा-किरणे

(B) गमा-किरणे

(C) ऐल्फा-किरणे

(D) न्यूट्रॉन

Ans:- (B)


370. मानव रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है?

(A) काल्पनिक एंव उल्टा

(B) वास्तिविक एंव सीधा

(C) काल्पनिक एंव सीधा

(D) वास्तविक एंव उल्टा

Ans:- (D)


371. पोलियो के टिके के खोज किसने की?

(A) जे.जे. थॉमसन

(B) जेड. जॉनसेन

(C) जॉन.ई. साल्क

(D) जॉन हैरिसन

Ans:- (C)


372. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया?

(A) एडवर्ड टेलर ने

(B) जे रोबर्ट ओपन हिमर ने

(C) सैम्यूल कोहेल

(D) बर्नर वॉन बोन ने

Ans:- (C)


373. कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?

(A) आस्पडीन एंव प्रिस्टले

(B) श्लाइडेन एंव श्वान

(C) वाटसन एंव क्रीक

(D) बैटिंग एंव बेस्ट

Ans:- (B)


374. भूकम्पों का अध्ययन कहलाता है?

(A) एपिकग्राफ

(B) सिस्मोग्राफ

(C) सिस्मोलॉजी

(D) ऐन्टिमोलॉजी

Ans:- (C)


375. वनस्पति तेलोसे कृत्रिम गहि बनाने मे किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है?

(A) गर्म ऐलूमिना

(B) लौह चूर्ण

(C) प्लैटिनम-चूर्ण

(D) निकिल

Ans:- (A)