|
SCIENCE GK
|
326. उच्चतम आयनन ऊर्जा वाला तत्व है?
(A) लीथियम
(B) हाइड्रोजन
(C) सोडियम
(D) हीलियम
Ans:- (D)
327. हाइड्रॉक्सी समूह वाला ऑर्गनिक अम्ल है?
(A) कार्बोलिक अम्ल
(B) सिनामिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) बेन्जोइक अम्ल
Ans:- (A)
328. भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अश्रु-गैस क्या होती है?
(A) क्लोरीन
(B) अमोनिया
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans:- (A)
329. मधुमेह के रोगियों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले ‘स्वीटेक्स’ में कितनी ऊर्जा होती है?
(A) दस कैलोरी
(B) सौ कैलोरी
(C) शून्य कैलोरी
(D) पांच कैलोरी
Ans:- (C)
330. एस्बेस्टॉस द्वारा फैला रोग होता है?
(A) लकवा
(B) अतिसार
(C) पेचिश
(D) वातस्फीति
Ans:- (D)
331. वह औषधि कौनसी है, जो दुशिचंता को कम करती है, और शांति प्रदान करती है?
(A) मूत्रल
(B) पीड़ा-हरक
(C) प्रशांतक
(D) इनमें से कोई नही
Ans:- (C)
332. आभूषण बनने वाला सोना होता है?
(A) 22 कैरेट का
(B) 23 कैरेट का
(C) 16 कैरेट का
(D) 24 कैरेट का
Ans:- (A)
333. सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के?
(A) अचालक हैं
(B) कम चालक हैं
(C) सबसे अच्छे चालक हैं
(D) सबसे अच्छे कुचालक है
Ans:- (C)
334. इनमें से कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है?
(A) मरकरी
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) अन्य
Ans:- (A)
335. अदिश राशि है?
(A) बल आघूर्ण
(B) ऊर्जा
(C) संवेग
(D) ये सभी
Ans:- (B)
336. परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता मे किया गया था?
(A) 13 मई 1974
(B) 14 मार्च 1974
(C) 15 अप्रैल 1974
(D) 18 मई 1974
Ans:- (D)
337. नेत्र रोग का चिकित्सक कहलाता है?
(A) औकुलिस्ट
(B) औप्थालमोलॉजिस्ट
(C) औनीरोलॉजिस्ट
(D) ऐन्टमोलॉजिस्ट
Ans:- (B)
338. जीवाश्म की आयु का निर्धारण किसके द्वारा होता है?
(A) यूरेनियम डेटिंग से
(B) रेडियो कार्बन डेटिंग से
(C) परमाणु डेटिंग से
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans:- (B)
339. औसत व्यक्ति दिन में लगभग हंसता है?
(A) 19 बार
(B) 25 बार
(C) 15 बार
(D) 16 बार
Ans:- (C)
340. पानी मे हवा का बुलबुला किस तरह कार्य करता है?
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल तरंग
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस
Ans:- (C)
341. चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है?
(A) हाइड्रोजन
(B) हिलियम
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ऑक्सीजन
Ans:- (C)
342. हरी मेहंदी में निम्न में से कौन सा पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण वह लाल हो जाती है?
(A) लासोन
(B) कार्बन
(C) आयरन
(D) पोटेशियम
Ans:- (A)
343. ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है?
(A) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करना
(B) ऑक्सीजन का अलग होना
(C) हाइड्रोजन का जुड़ना
(D) ऑक्सीजन का जुड़ना
Ans:- (D)
344. नीले लिटमस पत्र को किस रंग में परिवर्तित कर देता है?
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) सफेद
(D) काला
Ans:- (A)
345. लाल रक्त कणिकाओं को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?
(A) पल्स
(B) WBC
(C) बिंबाणु
(D) RBC
Ans:- (D)
346. एनीमिया रोग होने पर शरीर में किस चीज की कमी हो जाती है?
(A) रक्त में हीमोग्लोबिन की
(B) खनिज लवणों की
(C) जल की
(D) विटामिन की
Ans:- (A)
347. मादा एनाफिलीज मच्छर जब काट लेता है तो उस से कौन सा रोग होता है?
(A) एड्स
(B) डेंगू
(C) मलेरिया
(D) कैंसर
Ans:- (C)
348. चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है?
(A) रेडियो कोबाल्ट
(B) रेडियो आयोडीन
(C) रेडियो सीसा
(D) रेडियो फॉस्फोरस
Ans:- (D)
349. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है?
(A) अनुदैध्र्य
(B) अप्रगामी
(C) विद्युत चुम्बकीय
(D) अनुप्रस्थ
Ans:- (A)
350. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति क्या होती है?
(A) 0.5 Hz से 5 Hz
(B) 1 Hz से 10 Hz
(C) 20000 Hz से 40000 Hz
(D) 20 Hz से 20000 Hz
Ans:- (D)
0 Comments