|
SCIENCE GK
|
301. क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं?
(A) दोनों आयन
(B) (OH)-आयन
(C) H+ आयन
(D) कोई आयन नहीं
Ans:- (B)
302. मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह?
(A) उदासीन है
(B) अम्लीय है
(C) क्षारीय है
(D) सभी
Ans:- (C)
303. निम्न में से किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं?
(A) जिंक
(B) मैग्नेशियम
(C) सोडियम
(D) सभी
Ans:- (C)
304. निम्न में कौन अधातु पानी में डुबा कर रखी जाती है?
(A) आयोडीन
(B) सल्फर
(C) श्वेत फॉसफोरस
(D) लाल फॉसफोरस
Ans:- (C)
305. निम्न में कौन-सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है?
(A) मैग्नेशियम
(B) कॉपर
(C) लेड
(D) कैल्सियम
Ans:- (B)
306. भूपर्पटी में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाले धातुएँ निम्नांकित में से कौन है?
(A) Mg
(B) Ag
(C) Al
(D) Zn
Ans:- (B)
307. निम्न में से कौन अधातु है?
(A) हाइड्रोजन
(B) लोहा
(C) सोना
(D) कोबाल्ट
Ans:- (A)
308. निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा है?
(A) तापमान
(B) बल
(C) चाल
(D) ऊर्जा
Ans:- (B)
309. दाब का मात्रक है?
(A) वाट
(B) डाइन
(C) पास्कल
(D) जूल
Ans:- (C)
310. निम्नलिखित में समय कोन-सा का मात्रक नहीं है?
(A) अधि वर्ष
(B) चन्द्र माह
(C) प्रकाश वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
311. पारसेक इकाई है?
(A) चुम्बकीय बल की
(B) समय की
(C) दूरी की
(D) द्रव्यमान की
Ans:- (C)
312. सर्वप्रथम 'जीवाणु ' का पता किसने लगाया था?
(A) ल्यूवेन्हॉक
(B) जोन्स साल्क
(C) लुईश पाश्चर
(D) एडवर्ड जेनर
Ans:- (A)
313. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड' (NDDB) की स्थापना कब हुई?
(A) 1964 ई.
(B) 1965 ई.
(C) 1966 ई.
(D) 1967 ई.
Ans:- (D)
314. 'राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड' (NDDB) की स्थापना वर्ष 1965 में कहाँ हुई थी?
(A) आनंद
(B) करनाल
(C) बंगलौर
(D) मथुरा
Ans:- (A)
315. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण दूध का रंग सफेद होता है?
(A) लाइकोपिन
(B) लैक्टोज
(C) कैरोटिन
(D) केसीन
Ans:- (D)
316. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास आ जाती है?
(A) माइक्रोज
(B) लैक्टोज
(C) सुक्रोज
(D) कैरोटिन
Ans:- (B)
317. निम्नलिखित में से किस रोग का पोल्ट्री उद्योग पर बहुत गम्भीर असर पड़ा है?
(A) बोवाइन डायरिया
(B) ब्लड कैंसर
(C) फुट एण्ड माउथ
(D) एविओन एन्फ्लुएन्जा
Ans:- (D)
318. मादा पशुओं में 'पिट्यूटरीन' नामक हार्मोन का इंजेक्शन देने से क्या होता है?
(A) दूध की मात्रा बढ़ जाती है
(B) दूध की मात्रा घट जाती है
(C) दूध सूख जाता है
(D) दूध उतर जाता है
Ans:- (D)
319. मादा पशुओं में बच्चे पैदा होते समय कौन-सा होर्मोन अधिक सक्रिय होता है?
(A) प्रोजेस्टेरान
(B) ऑक्सीटोसिन
(C) एण्ड्रोजन
(D) इनमें कोई नहीं
Ans:- (B)
320. शहद, जिसमें शक्कर की उच्च सान्द्रता पाई जाती है, है, क्योंकि?
(A) शहद में ऑक्सीजन का अभाव रहता है अतः जीवाणु सक्रिय अवस्था में जीवित नहीं रह पाते
(B) इनमें प्राकृतिक एन्टीऑक्सिडेंट होते हैं जो जीवाणु के आक्रमण को रोक देते हैं
(C) उच्च परासरणीय सामर्थ्य के घोल से पानी निकल जाने के कारण जीवाणु सक्रिय अवस्था में जीवित नहीं रह पाते
(D) कोई विकल्प सही नहीं है
Ans:- (C)
321. सूरती, मुर्रा, जाफराबादी, और मेहसाणा किस पशु की प्रजातियाँ हैं?
(A) गाय
(B) भेड़
(C) मुर्गी
(D) भैंस
Ans:- (B)
322. शरीर में प्रतिदिन मूत्र (Urine) बनता है?
(A) 1.5 लीटर
(B) 1.7 लीटर
(C) 1.8 लीटर
(D) 2 लीटर
Ans:- (A)
323. निम्नलिखित में से कौनसा पीड़कनाशी ओजोन का ह्रास करता है?
(A) एथिलीन ओजोननाइड
(B) डी. डी. टी.
(C) मेथिल ब्रोमाइट
(D) बेन्जीन
Ans:- (C)
324. निम्नलिखित में से वे दो तत्व कौनसे है जिनसे बहुत बढ़ी संख्या में यौगिक तैयार किए जा सकते है?
(A) कार्बन और नाइट्रोजन
(B) कार्बन और हाइड्रोजन
(C) कार्बन और सल्फर
(D) कार्बन और ऑक्सीजन
Ans:- (B)
325. निम्नलिखित में से वह पदार्थ कौनसा है जिसका प्रयोग कपड़े से स्याही और जंग के धब्बों को मिटाने के लिए किया जाता है?
(A) मिट्टी का तेल
(B) ऑक्जैलिक अम्ल
(C) ईथर
(D) एल्कोहॉल
Ans:- (B)
0 Comments