SCIENCE GK


276. 'एक कूबड़ वाले ऊँटको क्या कहते हैं?

(A) ओकापी

(B) आईबेक्स

(C) ड्रोमडेरी

(D) एल्क

Ans:- (C)


277. 'लाल क्रांति' (Red Revolution) किससे संबंधित है?

(A) मांस उत्पादन

(B) दुग्ध उत्पादन

(C) ऊन उत्पादन

(D) गेहूँ उत्पादन

Ans:- (A)


278. दूध में वसा की मात्रा के अनुकूलन की प्रक्रिया को क्या जाता है?

(A) विटामिन फोर्टिफिकेशन

(B) पाश्चराइजेशन

(C) स्टैन्डर्डिजेशन

(D) होमोजेनाइजेशन

Ans:- (C)


279. दूध के समान रूप से वितरित रहने के लिए दूध में बसी वसा गोलिकाओं के आकार को कम करने की प्रक्रिया को कहा जाता है?

(A) स्टैडर्डडाईजेशन

(B) पाश्चराइजेशन

(C) होमोजेनाईजेशन

(D) फोर्टफिकेशन

Ans:- (C)


280. बोविड़ी ओविस किसका वैज्ञानिक नाम है?

(A) बकरी

(B) गाय

(C) भैंस

(D) भेड़

Ans:- (D)


281. मानव मूत्र (अम्लीय) का PH मान है?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

Ans:- (B)


282. जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

(A) ऑक्सीजन

(B) हाइड्रोजन

(C) नियॉन

(D) क्लोरीन

Ans:- (D)


283. निम्निलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौनसी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है?

(A) ऑर्गन

(B) रेडॉन

(C) हीलियम

(D) क्रिप्टॉन

Ans:- (C)


284. अम्ल वर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती हैक्योंकि उसमें?

(A) ओजोन होती है

(B) कार्बन मोनोक्साइड होती है

(C) सल्फ्यूरिक अम्ल होता है

(D) नाइट्रिक अम्ल होता है

Ans:- (C)


285. ऐरोसॉल का उदाहरण है?

(A) धुआँ

(B) रुधिर

(C) नदी का जल

(D) दूध

Ans:- (A)


286. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है?

(A) ऐलुमिनियम

(B) ब्रोमीन

(C) ताँबा

(D) पारा

Ans:- (B)


287. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं?

(A) उपधातु

(B) गन मेटन

(C) सोल्डर

(D) स्टील

Ans:- (C)


288. कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है?

(A) हीरा

(B) कोयला

(C) काजल

(D) ग्रेफाइट

Ans:- (A)


289. कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है?

(A) कॉपर ऑक्साइड

(B) कॉपर हाइड्राइड

(C) कॉपर हाइड्रॉक्साइड

(D) कुछ नहीं

Ans:- (A)


290. सिलिका क्या है?

(A) धातु

(B) उपधातु

(C) अधातु

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


291. धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है। यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है?

(A) आघातवर्ध्यता

(B) चालकता

(C) सक्रियता

(D) कठोरता

Ans:- (A)


292. इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है?

(A) 4 %

(B) 2 %

(C) 5 %

(D) 3 %

Ans:- (B)


293. कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है?

(A) सिल्वर

(B) पोटाशियम

(C) लेड

(D) सोना

Ans:- (B)


294. आयनिक यौगिक के गलनांक एवं क्वथनांक?

(A) उच्च होते हैं

(B) सामान्य होते हैं

(C) निम्न होते हैं

(D) सभी कथन सत्य है

Ans:- (A)


295. निम्न में कौन अॅक्सीकरण नहीं है?

(A) भोजन का पचना

(B) अवक्षेपण

(C) श्वसन

(D) दहन

Ans:- (B)


296. नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है?

(A) उदासीनीकरण

(B) संयोजन

(C) अवक्षेपण

(D) विस्थापन

Ans:- (A)


297. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(A) अवक्षेपण अभिक्रिया

(B) उपचयन अभिक्रिया

(C) संयोजन अभिक्रिया

(D) अपचयन अभिक्रिया

Ans:- (B)


298. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं?

(A) ऑक्सीकारक

(B) अभिकारक

(C) प्रतिफल

(D) अवकारक

Ans:- (B)


299. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(A) द्विअपघटन अभिक्रिया

(B) संयोजन अभिक्रिया

(C) उष्माक्षेपी अभिक्रिया

(D) उपचयन-अपचयन अभिक्रिया

Ans:- (C)


300. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है?

(A) 7 से अधिक

(B) 7 से कम

(C) 10 और 14 के बीच

(D) 14 से कम

Ans:- (B)