|
SCIENCE GK
|
251. प्रकाश वर्ष इकाई है?
(A) द्रव्यमान की
(B) दूरी की
(C) समय की
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
252. कार्य का मात्रक है?
(A) न्यूटन
(B) जूल
(C) एम्पियर
(D) वाट
Ans:- (B)
253. इन्सुलिन की खोज किसने की थी?
(A) राबर्न ब्राउन
(B) रोबर्ट कुक
(C) बैटिंग एंव बेस्ट
(D) बैटिंग एंव क्रीक
Ans:- (C)
254. अमोनिया गैस बनाने की हैबर विधि मे किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है?
(A) प्लैटिनम चूर्ण
(B) निकिल
(C) क्यूप्रिक क्लोराइड
(D) लौह चूर्ण
Ans:- (D)
255. कोशिका का अध्यन कहलाता है?
(A) फंगोलॉजी
(B) ऐंथ्रोलॉजी
(C) पोमोलॉजी
(D) साइटोलॉजी
Ans:- (D)
256. 'मधुमक्खी फ्लोरा' किसे कहते हैं?
(A) मधुमक्खियों के रहने का स्थान
(B) मधुमक्खियों का झुण्ड
(C) पसन्द किये जाने वाले पेड़ पौधे
(D) उपर्युक्त सभी
Ans:- (C)
257. सारंग मधुमक्ख्यिों से प्रति छत्ता प्रतिवर्ष 40 किग्रा शहद मिलता है, फिर भी इन्हें भारत में नहीं पाला जाता है, क्योंकि?
(A) ये घुमक्कड़ स्वभाव की होती है
(B) ये चिड़चिड़ी स्वभाव की होती है
(C) उपर्युक्त दोनों सही हैं
(D) इनमें कोई नहीं
Ans:- (C)
258. अन्तर्राष्ट्रीय डेयरी पुरुष पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति है?
(A) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
(B) डॉ. आर. एस. परीदा
(C) डॉ. वर्गीज कुरियन
(D) डॉ. नॉर्मन बोरलॉग
Ans:- (C)
259. डॉ. वर्गीज जॉन कुरियन किस क्षेत्र से संबंधित हैं?
(A) पशुपालन
(B) पादप रोग विज्ञान
(C) दुग्ध विकास उद्योग
(D) इनमें कोई नहीं
Ans:- (C)
260. 'ऑपरेशन फ्लड' (Operation Flood) किससे संबंधित है?
(A) बाँध निर्माण से
(B) भीड़ नियंत्रण से
(C) बाढ़ नियंत्रण से
(D) दुग्ध विकास से
Ans:- (D)
261. एशिया की सबसे बड़ी दुग्धबस्ती नामक कॉलोनी कहाँ स्थापित की गई है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) पंजाब
(D) महाराष्ट्र
Ans:- (D)
262. 'भारतीय डेयरी निगम' की स्थापना कब हुई?
(A) 1965 ई.
(B) 1967 ई.
(C) 1970 ई.
(D) 1974 ई.
Ans:- (C)
263. भारत में सघन पशु विकास कार्यक्रम (ICDP) कब चलाया गया?
(A) 1960-61 ई.
(B) 1962-63 ई.
(C) 1963-64 ई.
(D) 1964-65 ई.
Ans:- (D)
264. 'राष्ट्रीय दुग्ध शोध संस्थान' कहाँ स्थित है?
(A) करनाल
(B) हिसार
(C) आनन्द
(D) हैदराबाद
Ans:- (A)
265. पाश्चुराइजेशन (Pasteurisation) की क्रिया क्यों की जाती है?
(A) दूध के जीवाणुओं को कम करने के लिए
(B) दूध को जीवाणुयुक्त करने के लिए
(C) जीवाणुओं को निष्क्रिय करने के लिए
(D) इनमें कोई नहीं
Ans:- (A)
266. भारतीय गाय के दूध में पर्णपीतक (कैरोटीन) के कारण क्या बनता है?
(A) बिल्कुल सफेद रंग
(B) पीला रंग
(C) गहरा पीला रंग
(D) कोई परिवर्तन नहीं
Ans:- (B)
267. पशुओं के उम्र के निर्धारण की वैज्ञानिक पद्धति है?
(A) ऊँचाई की माप
(B) वजन का माप
(C) मूत्र परीक्षण
(D) दन्त परीक्षण
Ans:- (D)
268. पशुओं की सींगरहित क्यों रखा जाता है?
(A) पशुओं की सुंदरता बढ़ाने के लिए
(B) पशुओं को रोग से बचाने के लिए
(C) सींग का व्यापार करने के लिए
(D) पशु सींग से किसी को घायल न कर
Ans:- (D)
269. निम्नलिखित में से कौन सींग रोधन विधि नहीं है?
(A) कास्टिक छड़ द्वारा
(B) डी हार्नर द्वारा
(C) कैस्ट्रेटर द्वारा
(D) आरी द्वारा
Ans:- (C)
270. 'वर्डिजो कैस्ट्रेटर' नामक यंत्र का प्रयोग किस कार्य में होता है?
(A) पशु का दूध निकालने में
(B) दूध की शुद्धता मापने के लिए
(C) पशु को बधिया करने में
(D) पशु की श्वांस दर मापने के लिए
Ans:- (C)
271. भेंड़ का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
(A) 160 दिन
(B) 150 दिन
(C) 140 दिन
(D) 130 दिन
Ans:- (B)
272. 'स्ट्रिप कप परीक्षण' किस रोग से संबंधित है?
(A) मिल्क फीवर
(B) न्यूकैसले डीसीज
(C) थनैला
(D) टिक फीवर
Ans:- (C)
273. सिम्बिओटिक कीटाणु जो कि वातावरणीय नाइट्रोजन के स्थिरीकरण के लिए उत्तरदायी है, किसमें पाया जाता है?
(A) जई में
(B) मटर में
(C) मक्का में
(D) गेहूँ में
Ans:- (B)
274. जन्तुओं में होने वाली 'फूट एण्ड माउथ' रोग किसके कारण उत्पन्न होती है?
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) प्रोटोजोआ
(D) विषाणु
Ans:- (D)
275. AIDS मानव प्रतिरक्षाहीनता विषाणु (HIV) के द्वारा होता है, जो है?
(A) रिट्रो वायरस
(B) प्रतिरक्षा विषाणु
(C) अर्बो वायरस
(D) लेन्टे वायरस
Ans:- (A)
0 Comments