SCIENCE GK


226. पशुओं के पैरों तथा मुँह की बीमारी के क्या कारण है?

(A) विषाणु

(B) प्रोटोजोआ

(C) बैक्टीरिया

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (C)


227. 'बर्ड फ्लूकिसको प्रभावित करता है?

(A) पशुओं को

(B) पॉल्ट्री को

(C) भेड़ों को

(D) झींगा को

Ans:- (B)


228. मुर्गियों की सबसे खतरनाक बीमारी है?

(A) चेचक

(B) रानीखेत

(C) पूलोरम

(D) कॉक्सिडियोसिस

Ans:- (B)


229. भारत ने नीली जीभ रोग के लिए पहला टीका विकसित कर लिया है जो मुख्यतः निम्न में से किसमें पाया जाता है?

(A) मुर्गी

(B) कुत्ते

(C) भेड़ और बकरियाँ

(D) बंदर

Ans:- (C)


230. भारत की मवेशी रोग निगरानी एवं पूर्वानुमान प्रणाली का नाम क्या है?

(A) कैटल मॉनिटरिंग लैबोरेटरी

(B) कैटल सेफ्टी लैबोरेटरी

(C) एनिमल सेफ्टी लैबोरेटरी

(D) बायोसेफ्टी लैबोरेटरी

Ans:- (D)


231. प्राकृतिक रेशम की कितनी मुख्य किसमें है?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

Ans:- (B)


232. रेशम किससे उत्पन्न होता है?

(A) रेशम के कीड़े के अण्डे से

(B) रेशम के कीड़े के प्यूपा से

(C) रेशम के कीड़े के लार्वा से

(D) स्वयं कीड़े से

Ans:- (D)


233. जस्ता के अयस्क है?

(A) सिनावार

(B) सोडियम क्लोराइड

(C) बॉक्साइट

(D) जिंक ब्लेड

Ans:- (D)


234. स्वप्नों का अध्ययन कहलाता है?

(A) इथोलॉजी

(B) फ़्रेनॉलॉजी

(C) ऑनिरोलॉजी

(D) क्रोमेटोलॉजी

Ans:- (C)


235. शुष्क सेल मे किस तरह की ऊर्जा विधुत होती है?

(A) वैद्युतिक

(B) यांत्रिक

(C) ताप

(D) रासायनिक

Ans:- (D)


236. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संघटन (ISRO) की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1935

(B) 1969

(C) 1955

(D) 1961

Ans:- (B)


237. भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संस्थान (ISRO) कहा स्थित है?

(A) त्रिवेन्द्रम

(B) दिल्ली

(C) बंगलौर

(D) अहमदनगर

Ans:- (C)


238. सेंट्रल ड्रग्स रिसर्च इंस्टिट्यूट कहा स्थित है?

(A) लखनऊ

(B) कोलकत्ता

(C) दिल्ली

(D) बंगलौर

Ans:- (A)


239. रक्त का दाब किस यंत्र से मापा जाता है?

(A) पाईरोमीटर

(B) एनीमोमीटर

(C) स्फिग्मोमैनोमीटर

(D) गैल्वेनोमीटर

Ans:- (C)


240. छींकने से दिल की धड़कन कितने सेकंड के लिए रुक जाती है और फिर जारी रहती है?

(A) 1 सेकंड

(B) 7 सेकंड

(C) 4 सेकंड

(D) 3 सेकंड

Ans:- (A)


241. किस विज्ञानं मई पक्षियों से सम्बंधित अध्ययन किया जाता है?

(A) सीस्मोलॉजिस्ट

(B) ऑस्टियोलॉजिस्ट

(C) ऑपटिक्स

(D) ऑरनिथोलॉजिस्ट

Ans:- (B)


242. निम्नलिखित मे किसकी वेधन शमता अधिक है?

(A) न्यूट्रॉन

(B) बीटा-किरणे

(C) ऐल्फा-किरणे

(D) गमा-किरणे

Ans:- (D)


243. 'ट्रेड मिल टेस्ट कोण सी चिकित्सा से सम्बंधित है?

(A) गुर्दा

(B) फेफड़ा

(C) हृदय

(D) पैर

Ans:- (A)


244. धातु के बरतन में खाना बनाया जाता हैक्योंकि यह ऊष्मा का?

(A) अर्द्धचालक है

(B) कुचालक है

(C) सुचालक है

(D) चालक और सुचालक दोनों है

Ans:- (C)


245. एम्पियर क्या नापने की इकाई है?

(A) प्रतिरोध

(B) करेन्ट

(C) पावर

(D) वोल्टेज

Ans:- (B)


246. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है?

(A) ऑप्टर

(B) वाट

(C) न्यूटन

(D) डायोप्टर

Ans:- (D)


247. विद्युत मात्रा की इकाई क्या है?

(A) वोल्ट

(B) एम्पियर

(C) वाट

(D) ओम

Ans:- (B)


248. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं?

(A) कैलोरी

(B) अर्ग

(C) जूल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


249. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई?

(A) 1971

(B) 1985

(C) 1991

(D) 1965

Ans:- (A)


250. ज्योति तीव्रता का मात्रक है?

(A) ऑप्टर

(B) कैण्डेला

(C) न्यूटन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)