|
SCIENCE GK
|
176. लम्बे पौधों में जल को ऊपर खींचने में सबसे आवश्यक बल होता है?
(A) विद्युत् चुम्बकीय बल
(B) जल का संलागी बल
(C) परासरणी बल
(D) अंतःशोषणी बल
Ans:- (B)
177. निम्नलिखित प्रोटीनों में से कौन ऐसा है जो अधिकांश विषाणुओं (वायरसों) के लिए प्रभावी है?
(A) ग्लुटेमिन
(B) इन्टरफेरॉन
(C) केसीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
178. निम्नलिखित में से कौन विद्युत् का सुचालक है?
(A) अक्रिय गैसें
(B) वायु
(C) प्लाज्मा
(D) जल वाष्प
Ans:- (C)
179. पौधों के लिए अनिवार्य तत्वों की कमी किन-किन को देकर दूर की जा सकती है?
(A) नाइट्रोजन, पोटाश और फॉस्फोरस
(B) ताँबा, नाइट्रोजन और लोहा
(C) लोहा, मैग्नीशियम और पोटाश
(D) जस्ता, बोरोन और ताँबा
Ans:- (D)
180. जिप्सम के सबसे विशाल भण्डार देश के निम्नलिखित में से किस राज्य में पाए जाते हैं?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
Ans:- (B)
181. कोशिका में माइट्रोकोन्ड्रिया पाए जाते हैं?
(A) केन्द्रक में
(B) केन्द्रिक में
(C) कोशिका द्रव्य में
(D) कोशिका भित्ति में
Ans:- (C)
182. पौधों में श्वसन होता है?
(A) केवल रात में
(B) केवल प्रातः के समय
(C) केवल दिन में
(D) दिन में भी और मुख्यतया रात में
Ans:- (D)
183. ओलरीकल्चर शब्द का संबंध है?
(A) सब्जी विज्ञान से
(B) पुष्प विज्ञान से
(C) फसल विज्ञान से
(D) पल विज्ञान से
Ans:- (A)
184. सिल्वीकल्चर के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) फलों का
(B) फूलों का
(C) शाक-सब्जियों का
(D) वनों का
Ans:- (D)
185. मोनोकल्चर एक विशिष्ट लक्षण है?
(A) स्थानान्तरित कृषि व्यवस्था का
(B) आजीविका कृषि का
(C) व्यापारिक अनाज की कृषि
(D) विशिष्ट बागवानी
Ans:- (A)
186. किस मिट्टी में अधिक समय तक आर्द्रता बनाये रखने की क्षमता होती है?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी
Ans:- (B)
187. चमगादड निम्नलिखित में से किस वर्ग में रखा जाता है?
(A) सरीसृप
(B) पक्षी
(C) स्तनधारी
(D) जल-स्थलचर
Ans:- (C)
188. एन्जाइम होते हैं?
(A) सूक्ष्म जीवाणु
(B) प्रोटीन
(C) फफूंदी
(D) अकार्बनिक यौगिक
Ans:- (B)
189. पौधों में प्रोटीन का संश्लेषण मुख्य रूप से होता है?
(A) जड़ों में
(B) पत्तियों में
(C) तनों में
(D) विभज्योतकी (Meristematic) तथा संग्राहक ऊतकों में
Ans:- (D)
190. गेहूँ के दाने में पाई जाने वाली प्रोटीन को कहते हैं?
(A) एल्बुमिन
(B) ग्लोबुलिन
(C) ग्लुटेलिन
(D) हिस्टोन
Ans:- (C)
191. कार्बोहाइड्रेट्स का निर्माण होता है?
(A) C, N, O से
(B) C, H, S से
(C) C, S, P से
(D) C, H, O से
Ans:- (D)
192. टाइफॉइड तथा पेचिश रोग फैलते हैं?
(A) वायु प्रदूषण से
(B) जल प्रदूषण से
(C) स्थलीय प्रदूषण से
(D) रेडियोधर्मी प्रदूषण से
Ans:- (B)
193. वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं?
(A) रेफ्रीजरेटर
(B) रेडिएटर
(C) कार्बोरेटर
(D) जी.एम. काउंटर
Ans:- (B)
194. निम्नलिखित में से कौन सा रोग सबसे घातक है?
(A) चेचक
(B) पोलियो
(C) मलेरिया
(D) एड्स
Ans:- (D)
195. दुग्ध उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) अस्पष्ट
Ans:- (A)
196. किस वर्ष भारत विश्व का सर्वाधिक दूध उत्पादक देश बना?
(A) 1995 ई.
(B) 1997 ई.
(C) 1998 ई.
(D) 2000 ई.
Ans:- (C)
197. 'श्वेत क्रांति' (White Revolution) किससे संबंधित है?
(A) चूना उत्पादन से
(B) नमक उत्पादन से
(C) दुग्ध उत्पादन से
(D) उर्वरक उत्पादन से
Ans:- (C)
198. भारत में श्वेत क्रांति के जनक के रूप में कौन लोकप्रिय है?
(A) आनंद दूधवाला
(B) त्रिभुवनदास पटेल
(C) डॉ. वर्गीज कुरियन
(D) करसनभाई पटेल
Ans:- (C)
199. भारत में श्वेत क्रांति की शुरुआत किस वर्ष हुई?
(A) 1950 ई.
(B) 1960 ई.
(C) 1970 ई.
(D) 1978 ई.
Ans:- (C)
200. भारत में अतिरिक्त दूध उत्पादन करने वाले राज्यों में निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही है?
(A) उत्तर प्रदेश, दिल्ली व पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश, पंजाब व राजस्थान
(C) दिल्ली, पंजाब व हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
Ans:- (B)
0 Comments