|
SCIENCE GK
|
151. समुद्री घोड़ा है?
(A) एक समुद्री स्तनधारी
(B) एक मछली
(C) एक कोरल पौधा
(D) एक समुद्री शैवाल
Ans:- (B)
152. प्राचीन चट्टानों पर अंकित होने वाले जीवों के अभिचिह्नों को कहते हैं?
(A) समजात अंग
(B) समवर्ती रचनाएं
(C) जीवश्म
(D) अवेशेषी अंग
Ans:- (C)
153. निम्नलिखित में से कौनसा अण्डे देने वाला जन्तु है?
(A) कंगारू
(B) चूहा
(C) चमगादड़
(D) डकविल
Ans:- (D)
154. परायूरेनियम तत्व (Transuranic Elements) होते हैं?
(A) वे तत्व जो यूरेनस ग्रह से आगे पाए जाते हैं
(B) वे तत्व जिनका परमाणु क्रमांक यूरेनियम से अधिक होता है
(C) गैसीय तत्व
(D) तत्वों के समस्थानिक रूप
Ans:- (B)
155. वायुमण्डल के दाब में होने वाले परिवर्तनों को मापते है?
(A) बैरोग्राफ द्वारा
(B) क्रेस्कोग्राफ
(C) बेरोमीटर द्वारा
(D) सिस्मोग्राफ द्वारा
Ans:- (A)
156. 'कृषि शास्त्र' में किसको उन्नत किया जाता है?
(A) पौधों और पशुओं को
(B) फसल वाले पौधों को
(C) केवल फलों के पौधों को
(D) कृषि को
Ans:- (A)
157. 'सघन खेती' का संबंध किससे है?
(A) श्रम के सघन उपयोग से उपज
(B) उर्वरक के सघन उपयोग से उपज
(C) आयातित निवेशों के बड़े पैमाने पर उपयोग द्वारा उपज बढ़ाना
(D) मौजूदा भूमि के सघन उपयोग से उपज बढ़ाना
Ans:- (D)
158. 'ट्रक फार्मिंग' (Truck farming) क्या है?
(A) व्यापारिक स्तर पर सब्जियों की कृषि
(B) व्यापारिक स्तर पर फलों की कृषि
(C) व्यापारिक स्तर पर फूलों की कृषि
(D) भारी संख्या में ट्रक संचालन करना
Ans:- (A)
159. फ्लोरीकल्चर' के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) फलों का
(B) सब्जियों का
(C) वनों का
(D) फूलों का
Ans:- (D)
160. 'पोमोलॉजी' के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) फलों का
(B) फूलों का
(C) शाक-सब्जियों का
(D) वनों का
Ans:- (A)
161. मृदा के अध्ययन का उल्लेख करने के लिए प्रयुक्त शब्द क्या है?
(A) भूमिविज्ञान
(B) भूगर्भशास्त्र
(C) डॉक्सोलॉजी
(D) पारिस्थितिकी
Ans:- (A)
162. मृदा से संबंधित विज्ञान क्या कहलाता है?
(A) मृदा विज्ञान
(B) शिक्षा शास्त्र
(C) पारिस्थितिकी
(D) पोमोलॉजी
Ans:- (A)
163. जीवित चीजों पर मुदा के प्रभाव का अध्ययन, मृदा विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?
(A) एन्ड्रोलॉजी
(B) एडाफोलॉजी
(C) एग्रोबायोलॉजी
(D) डेस्मोलॉजी
Ans:- (B)
164. भारतीय कृषि अनुसंधान समिति ने भारतीय मिट्टी को कितने वर्गों में विभाजित किया है?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 11
Ans:- (C)
165. नूतन जलोढ़ मिट्टी किस नाम से जानी जाती है?
(A) खादर
(B) बांगड़
(C) भावर
(D) रेह
Ans:- (A)
166. काली मिट्टी का काला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(A) कार्बनिक पदार्थ
(B) गोबर की खाद
(C) टिटेनीफेरस मैग्नेटाइट एवं ह्यूमस
(D) ह्यूमस
Ans:- (C)
167. प्राकृतिक रबड़ को कठोर तथा उछालने योग्य बनाने के लिए किस पदार्थ को मिलाया जाता है?
(A) पेट्रोल की जैली
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) गंधक
(D) स्पंज
Ans:- (C)
168. सोडियम को मिट्टी के तेल में क्यों रखा जाता है?
(A) अपने मौलिक स्वरूप में बनाए रखने के लिए
(B) हवा में इसका ऑक्सीकरण होने लगता है
(C) हवा में वाष्पीकरण होने लगता है
(D) हवा में यह जलना आरम्भ कर देता है
Ans:- (B)
169. गन पॉउडर मिश्रण होता है?
(A) मिट्टी और TNT का
(B) गंधक, मिट्टी और लकड़ी के कोयले का
(C) शोरा, गंधक और लकड़ी के कोयले का
(D) टी.एन.टी. व लकड़ी के कोयला का
Ans:- (C)
170. कण द्वारा चले मार्ग की प्रकृति निर्धारित होती है?
(A) त्वरण से
(B) वेग से
(C) विस्थापन से
(D) उपर्युक्त किसी से नहीं
Ans:- (D)
171. निम्न में से कौनसा अ-संरक्षित बल है?
(A) गुरुत्वाकर्षण का बल
(B) श्यानता का बल
(C) अन्तर परमाण्वीय बल
(D) स्थिर विद्युत् बल
Ans:- (B)
172. जीवों के द्विनाम पद्धति (Binomial Nomenclature) के जन्मदाता थे?
(A) मेण्डल
(B) लिनियस
(C) लेमार्क
(D) डार्विन
Ans:- (B)
173. कौन सी धातु कॉपर सल्फेट घोल से अभिक्रिया नहीं करती?
(A) Fe
(B) Ag
(C) Mg
(D) Zn
Ans:- (B)
174. जब ब्लीचिंग पाउडर की कार्बन डाइ-आक्साइड के साथ क्रिया कराते हैं, तो?
(A) यह गैस को अवशोषित कर लेता है
(B) क्लोरीन गैस निकलती है
(C) कोई प्रतिक्रिया नहीं होती
(D) कैल्सियम क्लोराइड बनता है
Ans:- (B)
175. स्तनधारियों (Mammals) में निषेचन होता है?
(A) गर्भाशयी नलिका में
(B) गर्भाशय में
(C) मूत्रमार्ग में
(D) अण्डाशय में
Ans:- (A)
0 Comments