|
SCIENCE GK
|
126. नेत्र पर प्रकाश की मात्रा का नियमन करती है?
(A) कार्निया
(B) उपतारा
(C) दृष्टिपटल
(D) श्वेतपटल
Ans:- (B)
127. रिचर स्केल निम्नलिखित में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है?
(A) वायु की गति
(B) शरीर का ताप
(C) भूकम्प की तीव्रता
(D) सागर की गहराई
Ans:- (C)
128. वनस्पति तेल के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है?
(A) लोहा
(B) प्लेटीनम
(C) ताँबा
(D) निकिल
Ans:- (D)
129. पत्तियों पर पाए जाने वाले स्टोमेटा के खोलने में महत्वपूर्ण कारक होता है?
(A) द्वार कोशिकाएं (Guard cells)
(B) कोशिकाओं में पर्णहरिम (क्लोरोफिल) की मात्रा
(C) कोशिकाओं में हॉर्मोन की मात्रा
(D) कोशिकाओं में प्रोटीन की मात्रा
Ans:- (A)
130. सफेद रक्त कणिकाओं का प्रमुख कार्य है?
(A) शरीर में उत्पादित हानिकारक उत्सर्जी पदार्थों को नष्ट करना
(B) ऊष्मा को वितरित करना
(C) रक्त का थक्का बनाने में मदद करना
(D) जीवाणुओं को नष्ट करना
Ans:- (D)
131. पत्तियाँ हरी दिखाई देती हैं, क्योंकि वे?
(A) हरे प्रकाश का अवशोषण करती हैं
(B) हरे प्रकाश को परावर्तित करती हैं
(C) हरे प्रकाश का अवशोषण और उसका परावर्तन भी करती हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
132. निम्नलिखित में से किस पौधे में लैटेक्स (Latex) नहीं पाया जाता?
(A) पपीता
(B) बरगद
(C) आक या मदार
(D) नीम
Ans:- (D)
133. हृदय की धड़कनों को अंकित करने वाले उपकरण को कहते हैं?
(A) कार्डियोग्राफ
(B) कैसकोग्राफ
(C) क्रिसकोग्राफ
(D) सिस्मोग्राफ
Ans:- (A)
134. एक ज्योडेसीय उपग्रह अध्ययन करता है?
(A) पृथ्वी की आयु
(B) पृथ्वी के भूगर्भीय स्रोत
(C) बादलों की गति
(D) पृथ्वी का आकार
Ans:- (D)
135. वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं?
(A) रेफ्रीजरेटर
(B) रेडिएटर
(C) कार्बोरेटर
(D) जी.एम. काउंटर
Ans:- (B)
136. निम्नलिखित में से कौनसा रोग सबसे घातक है?
(A) चेचक
(B) पोलियो
(C) मलेरिया
(D) एड्स
Ans:- (D)
137. त्रिविध टीका (Triple antigen vaccine) किन तीन रोगों के लिए दिया जाता है?
(A) डिप्थीरिया, चेचक तथा टाइफॉइड
(B) डिप्थीरिया, चेचक तथा पीलिया
(C) डिप्थीरिया, काली खाँसी तथा टेटेनस
(D) डिप्थीरिया, पीलिया तथा टाइफॉइड
Ans:- (C)
138. जस्ता तथा पारा तत्व?
(A) अपरूप हैं
(B) विरल मृदा तत्व हैं
(C) साधारण तत्व हैं
(D) ट्रांजिशन तत्व हैं
Ans:- (D)
139. पौधों में जल एक महत्वपूर्ण घटक है जो भाग लेता है?
(A) उत्स्वेदन में
(B) ठण्डा होने में
(C) प्रकाश संश्लेषण में
(D) श्वसन में
Ans:- (C)
140. ध्वनि तरंगों को विद्युत् तरंगों में परिवर्तित करने वाले यंत्र को कहते हैं?
(A) माइक्रोटोम
(B) लाउडस्पीकर
(C) माइक्रोफोन
(D) मैगनेटोमीटर
Ans:- (C)
141. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोनलयी एन्जाइम (Proteolytic Enzyme) है?
(A) डाइस्टेस
(B) यूरिऐस
(C) टाइलिन
(D) पेपैन
Ans:- (D)
142. द्रवों में आवेश का प्रवाह (Flow) होता है?
(A) अणुओं द्वारा
(B) आयनों (Ions) द्वारा
(C) इलेक्ट्रॉनों द्वारा
(D) परमाणुओं द्वारा
Ans:- (B)
143. डोलोमाइट का महत्वपूर्ण उपयोग किस उद्योग में होता है?
(A) सीमेन्ट उद्योग
(B) इस्पात तथा सम्बन्धित उद्योग
(C) निर्माण कार्यों में
(D) उर्वरक उद्योग
Ans:- (B)
144. वह गैस कौनसी है जो अक्रिय (Inert) होते हुए भी स्थायी नहीं है?
(A) हीलियम
(B) रेडान
(C) नाइट्रोजन
(D) जीनान
Ans:- (B)
145. विभव प्रवणता (Potential Gradient) का मापक होता है?
(A) कूलाम
(B) ओम सेमी
(C) वोल्ट/सेमी
(D) ऐम्पियर
Ans:- (B)
146. न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन की संख्याओं के योगफल को कहते हैं?
(A) क्वान्टम संख्या
(B) परमाणु संख्या
(C) द्रव्यमान संख्या
(D) एवोगाद्रो संख्या
Ans:- (C)
147. निकोटिन (Nicotine) पदार्थ किस पौधे में पाया जाता है?
(A) तम्बाकू
(B) सिनकोना
(C) बैलेडोना
(D) सर्पगन्धा
Ans:- (A)
148. पोलियो रोग किस वर्ग के रोगाणु द्वारा होता है?
(A) विषाणु से
(B) जीवाणु से
(C) कवक से
(D) शैवाल से
Ans:- (A)
149. निम्नलिखित में से किस पौधे की जड़ों पर ग्रंथियाँ (Nodules) पाई जाती हैं?
(A) आलू
(B) टमाटर
(C) मक्का
(D) मटर
Ans:- (D)
150. निम्नलिखित में से कौनसा C4 पौधा है?
(A) मटर
(B) नारियल
(C) मक्का
(D) पीपल
Ans:- (C)
0 Comments