SCIENCE GK


101. हाइड्रोजन की खोज किसने की थी?

(A) प्रीस्टले

(B) बॉयल

(C) चार्ल्स

(D) केवेंडिश

Ans:- (D)


102. किस प्रक्रिया द्वारा तेल को वेजीटेबिल घी (Vegetable Ghee) में परिवर्तित किया जाता है?

(A) हाइड्रोजनीकरण (Hydrogenation)

(B) आसवन (Distillation)

(C) उपचयन (Oxidation)

(D) अपचयन (Reduction)

Ans:- (A)


103. सबसे अधिक यौगिक किस तत्व द्वारा हाइड्रोजन के साथ बनाए जाते हैं?

(A) ऑक्सीजन

(B) सिलिकॉन

(C) कार्बन

(D) नाइट्रोजन

Ans:- (C)


104. गुब्बारों में हाइड्रोजन की अपेक्षा हीलियम भरना अधिक उपयोगी माना जाता हैक्योंकि?

(A) यह सस्ती होती है

(B) कम भारी होती है

(C) उड़न क्षमता अधिक होती है

(D) यह हवा के साथ मिलकर विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाती है

Ans:- (D)


105. कार्बनिक पदार्थों के सड़ने पर जो मार्शी गैस उत्पन्न होती है और अधिकांशतः कोयला खदानों में पाई जाती हैउस गैस का नाम है?

(A) ईथेन

(B) मीथेन

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) कार्बन मोनोऑक्साइड

Ans:- (B)


106. बैटरी बनाने में किस अम्ल का उपयोग होता है?

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल

(B) नाइट्रिक अम्ल

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) एसिटिक अम्ल

Ans:- (A)


107. किण्वन प्रक्रिया में निम्न लिखित में से किसका उत्पादन आवश्यक रूप से होता है?

(A) इथाइल अल्कोहल

(B) मिथाइल अल्कोहल

(C) एसिटिक अम्ल

(D) खमीर

Ans:- (A)


108. किसी रासायनिक यौगिक की सबसे छोटी इकाई क्या होती है?

(A) परमाणु

(B) इलेक्ट्रॉन

(C) प्रोटॉन

(D) अणु

Ans:- (D)


109. हाइपो जिसका उपयोग फोटोग्राफी में होता हैरासायनिक तौर पर कहलाता है?

(A) सिल्वर ब्रोमाइड

(B) सोडियम थायो सल्फेट

(C) सोडियम फॉस्फेट

(D) सोडियम नाइट्रेट

Ans:- (B)


110. अप्राकृतिक रूप से फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है?

(A) इथाईलीन

(B) इथेन

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) एसिटिलीन

Ans:- (A)


111. तत्काल शक्ति के लिए खिलाड़ी किसका उपयोग करते है?

(A) सुक्रोज

(B) विटामिन सी

(C) नमक

(D) दूध

Ans:- (A)


112. निम्नलिखित में सबसे अधिक कोमल कौन सा है?

(A) फिटकरी

(B) हीरा

(C) टेरीलियम

(D) पुखराज

Ans:- (B)


113. अन्तरिक्षीय दूरबीन (Telescope) का आविष्कार किसने किया था?

(A) गैलीलियो

(B) ग्राम बैल

(C) कैपलर

(D) उक्त में से कोई नहीं

Ans:- (D)


114. बल्ब का आविष्कार किसने किया था?

(A) रदरफोर्ड ने

(B) फ्लेमिंग ने

(C) एडीसन ने

(D) ओह्म ने

Ans:- (C)


115. सापेक्षता के सिद्धान्त की खोज किसने की थी?

(A) आइंस्टीन

(B) एडीसन

(C) खुराना

(D) न्यूटन

Ans:- (A)


116. अंधों के पढ़ने के लिए लेखन पद्धति का आविष्कार किसने किया था?

(A) मैडम क्यूरी

(B) आइंस्टीन

(C) लूई ब्रेल

(D) आर्कमिडीज

Ans:- (C)


117. पेन्सिलीन का आविष्कार किया था?

(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

(B) हारवर्ड

(C) हानसन

(D) रोबर्ट कोच

Ans:- (A)


118. चेचक के टीके का आविष्कार किया था?

(A) प्रीस्टले

(B) रफ्वेटिन

(C) एडवर्ड जेनर

(D) लायड

Ans:- (C)


119. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है?

(A) समय का

(B) प्रकाश की तीव्रता का

(C) दूरी का

(D) इनमें से किसी का नहीं

Ans:- (C)


120. गुणसूत्रों में विभाजन न होकर जो कोशिका विभाजन होता हैउसे कहते हैं?

(A) सूत्री विभाजन (माइटोसिस)

(B) असूत्रीविभाजन (एमाइटोसिस)

(C) अर्धसूत्री विभाजन (मीओसिस)

(D) बीजाणुजनन

Ans:- (B)


121. समस्त बहुकोशिकीय जन्तुओं को किस विशिष्ट समूह में रखा जाता है?

(A) मेटाजोआ

(B) प्रोटोजोआ

(C) पोरीफेरा

(D) आर्थोपोडा

Ans:- (A)


122. निम्नलिखित में से कौनसा जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuel) नहीं है?

(A) प्राकृतिक गैस

(B) पेट्रोल

(C) कोयला

(D) काठकोयला (चारकोल)

Ans:- (D)


123. सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) है?

(A) पीयूष (पिट्यूटरी)

(B) परावटु (पैराथाइरॉयड)

(C) अधिवृक्क एड्रिनल

(D) वृषण

Ans:- (A)


124. निम्नलिखित में से किसमें कोबाल्ट उपस्थित रहता है?

(A) हीमोग्लोबिन

(B) क्लोरोफिल

(C) विटामिन C

(D) विटामिन B12

Ans:- (D)


125. आयनोस्फीयर की ऊँचाई किलोमीटर में है?

(A) 1 किमी

(B) 10 किमी

(C) 100 किमी

(D) 1000 किमी

Ans:- (C)