SCIENCE GK


76. सिरके की प्रकृति अम्लीय किसके कारण होती है?

(A) साइट्रिक अम्ल

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) एसिटिक अम्ल

Ans:- (D)


77. पॉलीथीन (Polythene) का औद्योगिक उत्पादन किसके बहुलीकरण (Polymerisation) द्वारा होता है?

(A) मीथेन (Methane)

(B) एसीटिलीन (Acetylene)

(C) इथाईलीन (Ethylene)

(D) स्टाईरीन (Styrene)

Ans:- (C)


78. खनिजों एवं चट्टानों में कौनसा तत्व सबसे अधिक पाया जाता है?

(A) कार्बन

(B) सिलिकॉन

(C) हाइड्रोजन

(D) बोरोन

Ans:- (A)


79. एटम बम की खोज किसने की थी?

(A) आटोहान ने

(B) अल्बर्ट आइस्टाइन ने

(C) कैपलर ने

(D) रदरफोर्ड ने

Ans:- (A)


80. वायुमण्डलीय दाब नापने वाला यन्त्र है?

(A) बैरोमीटर

(B) पेरिस्कोप

(C) हाइड्रोमीटर

(D) थर्मामीटर

Ans:- (A)


81. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?

(A) नील्स बोहर

(B) जे. एल. बेयर्ड

(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

(D) ग्राम वैल

Ans:- (B)


82. दूध की शुद्धता किस यन्त्र से मापी जाती है?

(A) लेक्टोमीटर

(B) मेनोमीटर

(C) पिरोमीटर

(D) टेकोमीटर

Ans:- (A)


83. इन्सुलिन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया?

(A) ईजकमैन

(B) बेटिंग

(C) डोमाग्क

(D) एच. जी. खुराना

Ans:- (B)


84. टोलमी (Ptolemy) पृथ्वी का सिद्धान्त है कि?

(A) पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र है और सूर्य उसके चारों ओर चक्कर लगाता है

(B) पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र नहीं है और सूर्य उसके चारों ओर चक्कर नहीं लगाता है

(C) पृथ्वी परिक्रमण के साथ-साथ परिभ्रमण भी करती

(D) पृथ्वी सूर्य का उपग्रह है

Ans:- (A)


85. अमरीका की खोज किसने की थी?

(A) वास्कोडिगामा

(B) कोलम्बस

(C) मारकोनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


86. 'स्ट्रेप्टोमाइसिनकी खोज किसने की?

(A) वाक्समैन

(B) रदरफोर्ड

(C) बुशवेल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


87. शक्ति का मात्रक है?

(A) न्यूटन

(B) वाट

(C) जूल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


88. एक्सरे (X-Rays) का आविष्कार किसने किया था?

(A) रदरफोर्ड ने

(B) न्यूटन ने

(C) रोन्टजेन ने

(D) बेयर्ड ने

Ans:- (C)


89. छापेखाने का आविष्कार किसने किया था?

(A) विलियम केक्सटन

(B) रोबट वाट्सन

(C) रोन्टजेन ने

(D) कार्ल बेंज

Ans:- (A)


90. D.N.A. की खोज किसने की थी?

(A) प्रो. चन्द्रशेखर

(B) वाटसन एण्ड क्रीक

(C) डाल्टन

(D) खुराना

Ans:- (C)


91. फाउन्टेन पैन का आविष्कार किसने किया?

(A) वाटरमेन

(B) जीलेट

(C) फैराडे

(D) लैड स्टेनीयर

Ans:- (A)


92. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया था?

(A) पास्कल

(B) जे. पी. एकर्ट

(C) चार्ल्स बेबेज

(D) कल्याडर. शेषथ

Ans:- (B)


93. माइनर्स सेफ्टी लेम्प की खोज किसने की?

(A) एडीसन

(B) हम्फ्री डेवी

(C) रिचर्ड आर्कराइट

(D) फैराडे

Ans:- (B)


94. आटोहान किस आविष्कार से सम्बन्धित है?

(A) कृत्रिम रेडियो-एक्टिवता

(B) नाभिकीय संलयन

(C) नाभिकीय विखण्डन

(D) आपेक्षिक सिद्धान्त

Ans:- (C)


95. वोल्ट किसका मात्रक है?

(A) विद्युत धारा का

(B) प्रतिरोध का

(C) विभवान्तर का

(D) विशिष्ट प्रतिरोध का

Ans:- (C)


96. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने वंशानुगति के सिद्धान्तों को खोजा था?

(A) डार्विन ने

(B) मेण्डल ने

(C) डीव्रीज ने

(D) लेमार्क ने

Ans:- (B)


97. पारद तापमापी के आविष्कारक कौन थे?

(A) एडीसन

(B) फॉरेनहाइट

(C) गैलीलियो

(D) हिक्स

Ans:- (B)


98. वह वैज्ञानिक कौन था जिसने इस तथ्य का आविष्कार किया था कि ग्रहमण्डल का केन्द्र सूर्य हैपृथ्वी नहीं?

(A) कोपरनिकस

(B) कैपलर

(C) न्यूटन

(D) गैलीलियो

Ans:- (A)


99. ओह्म के नियम से किस राशि का मात्रक लिया गया है?

(A) विद्युत धारा का

(B) प्रतिरोध का

(C) विभवान्तर का

(D) विद्युत धारिता का

Ans:- (B)


100. अणु के कृत्रिम विभंजन की खोज की थी?

(A) डॉल्टन ने

(B) फर्मी ने

(C) रदरफोर्ड ने

(D) मैडम क्यूरी ने

Ans:- (B)