SCIENCE GK


51. चिकित्सा व युद्ध में उपयोग के लिए किन किरणों पर नवीनतम अनुसन्धान हो रहा है?

(A) एक्स किरणे

(B) लेसर किरणें

(C) गामा किरणें

(D) केथोड किरणें

Ans:- (B) 


52. राडार (Radar) में किस प्रकार की तरंगें होती हैं?

(A) विद्युत तरंगें

(B) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

(C) ध्वनि तरंगें

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (B) 


53. आकाश के नीले दिखाई देने का मुख्य कारण है?

(A) सूर्य की रोशनी नीली होती है

(B) वायुमण्डल में उपस्थित धूल आदि के कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन

(C) प्रकाश परावर्तन

(D) प्रकाश अपवर्तन

Ans:- (B) 


54. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जाता है?

(A) सोडियम बाईकार्बोनेट से

(B) जिप्सम से

(C) यूरिया से

(D) कार्बन से

Ans:- (B) 


55. एल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है?

(A) मोनानाइट

(B) एन्थ्रासाइट

(C) बॉक्साइट

(D) थोरियम

Ans:- (C) 


56. ब्लैक होल क्या है?

(A) नीहारिकाएँ

(B) उल्काएँ

(C) सूर्य के धब्बे

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (D) 


57. जल में स्थाई कठोरता का कारण है?

(A) मैग्नीशियम कार्बोनेट

(B) कैल्सियम क्लोराइड

(C) जिंक क्लोराइड

(D) कैल्सियम बाइकार्बोनेट

Ans:- (B) 


58. विधुत बल्ब (Bulb) का फिलामेंट किसका बना होता है?

(A) क्रोमियम

(B) टंगस्टन

(C) ताँबा

(D) जस्ता

Ans:- (B) 


59. केतली में पानी का गर्म होना उदाहरण है?

(A) चालन (Conduction) का

(B) संवहन (Convection) का

(C) विकिरण (Radiation) का

(D) संघनन (Condensation) का

Ans:- (B) 


60. बिल्ली को रात में अधिक दिखाई देता है?

(A) स्वभाववश

(B) पुतली की विशेष बनावट की वजह से

(C) दिन में नींद आने से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B) 


61. ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक कौन सी धातु है?

(A) सोना

(B) एल्यूमिनियम

(C) चाँदी

(D) पीतल

Ans:- (C) 


62. 'बायो गैस' का मुख्य अवयव है?

(A) ईथेन

(B) अमोनिया

(C) मीथेन

(D) एथिलीन

Ans:- (C) 


63. लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं रुक जाती है, निम्नलिखित में से किस कारण से?

(A) घर्षण बल

(B) गुरुत्वाकर्षण

(C) जड़त्व

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (A) 


64. संगमरमर (Marble) किसका रूप है?

(A) शैल (Shale)

(B) नेस (Neiss)

(C) चूना पत्थर (Lime Stone)

(D) बलुआ पत्थर (Sand Stone)

Ans:- (C) 


65. शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है?

(A) सल्फर डाइऑक्साइड

(B) क्लोरीन

(C) नाइट्रोजन

(D) अमोनिया

Ans:- (B) 


66. पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्नलिखित कारण से आता है?

(A) जड़त्वीय नियम के कारण

(B) घर्षण बल के कारण

(C) संवेग-संरक्षण के कारण

(D) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण

Ans:- (B) 


67. क्या कारण है कि गेंद किसी ऊँचे स्थान पर अधिक उछलती है?

(A) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर मैदानों की अपेक्षा वायु दाब अधिक होता है

(B) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर वायुमण्डल विरल होने के कारण गेंद को कम प्रतिरोध का सामना करना पड़ता

(C) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर गुरुत्वाकर्षण बल कम होता है

(D) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर वायुमंडल शुद्ध होता है

Ans:- (C) 


68. मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है?

(A) आयतन

(B) द्रव्यमान

(C) भार

(D) घनत्व

Ans:- (D) 


69. निम्नलिखित में से कौन सी विद्युत चुम्बकीय तरंगों का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है?

(A) पराबैंगनी किरणें

(B) सूर्य की रोशनी

(C) गामा किरणें

(D) अवरक्त किरणें

Ans:- (D) 


70. किस धातु का गलनांक सबसे अधिक है?

(A) ओस्मियम

(B) टंगस्टन

(C) मोलिब्डिनम

(D) एल्यूमीनियम

Ans:- (B) 


71. सबसे हल्की धातु कौन सी होती है?

(A) लीथियम

(B) ईरीडियम

(C) एल्यूमीनियम

(D) ओस्मियम

Ans:- (A) 


72. लोहे के पाइप, जिनसे पानी की सप्लाई की जाती है, पर जस्ते (Zn) की परत इसलिए चढ़ाई जाती है कि जंग न लगे. इस परत चढ़ाने की प्रक्रिया को कहते हैं?

(A) अनीलीकरण

(B) वल्कनीकरण

(C) यशद लेपन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C) 


73. किस अम्ल का उपयोग निर्जलीकारक (Dehydrating Agent) के रूप में किया जाता है?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) एसिटिक अम्ल

(D) नाइट्रिक अम्ल

Ans:- (B) 


74. विलेय को विलयन से पृथक किया जा सकता है?

(A) निस्पंदन (Filtration) द्वारा

(B) वाष्पीकरण (Evaporation) द्वारा

(C) निस्तारण (Decantation) द्वारा

(D) अवसादन (Sedimentation) द्वारा

Ans:- (B) 


75. समुद्र के पानी से नमक निकालने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी विधि अपनाई जाती है?

(A) ऊर्ध्वपातन

(B) वाष्पीकरण

(C) क्रिस्टलीकरण

(D) आसवन

Ans:- (B)