|
SCIENCE GK
|
26. जब हम वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाते हैं तो?
(A) ताप कम होता है तथा दाब बढ़ता है
(B) ताप बढ़ता है तथा दाब कम होता है
(C) ताप तथा दाब दोनों बढ़ते हैं
(D) ताप व दाब दोनों ही घटते हैं
Ans:- (D)
27. नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है?
(A) रैटिना के द्वारा
(B) आइरिस के द्वारा
(C) सिलियरी माँसपेशियों के द्वारा
(D) कार्निया के द्वारा
Ans:- (C)
28. सूखी बर्फ (Dry Ice) होती है, ठोस?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन परऑक्साइड
Ans:- (B)
29. साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या है?
(A) सोडियम सल्फेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) अमोनियम क्लोराइड
Ans:- (B)
30. लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक है?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) नियॉन
Ans:- (A)
31. कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी होती है?
(A) विटामिन 'ए'
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) विटामिन 'सी'
(D) प्रोटीन
Ans:- (D)
32. रोबोट (Robot) क्या है?
(A) एक प्रकार का रॉकेट
(B) एक बम
(C) मनुष्य से मिलता-जुलता एक यन्त्र जो आदेशानुसार कार्य करता है
(D) अफ्रीका के जंगलों में मिलने वाला एक जानवर
Ans:- (C)
33. दो समानान्तर दर्पणों के बीच प्रतिबिम्ब बनते हैं?
(A) दो
(B) चार
(C) आठ
(D) अनन्त
Ans:- (D)
34. जब कोई जहाज नदी में से समुद्र में प्रवेश करता है तो?
(A) ऊपर उठ जाता है
(B) नीचे धंस जाता है
(C) उसके स्तर में कोई बदलाव नहीं आता है
(D) उपर्युक्त सभी
Ans:- (A)
35. जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो बताइए निम्नलिखित में से किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है?
(A) नीला
(B) लाल
(C) नारंगी
(D) हरा
Ans:- (A)
36. मैक नम्बर सम्बन्धित है
(A) ध्वनि की गति से
(B) जलयान की गति से
(C) हवाई जहाज की गति से
(D) अन्तरिक्ष यान की गति से
Ans:- (C)
37. जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि?
(A) उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है
(B) उसकी आँख की आइरिस फैलती है
(C) उसकी आँख के लेन्स और रेटिना की दूरी बढ़ जाती है
(D) उसकी आँख के लेन्स की लम्बाई बढ़ जाती है
Ans:- (A)
38. बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि?
(A) इसकी प्रतिरोधकता अधिक होती है
(B) इसका गलनांक अधिक होता है
(C) इसमें अधिक शक्तिशाली विद्युत धारा प्रवाहित की जा सकती है
(D) उपर्युक्त सभी कारणों से
Ans:- (D)
39. ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है?
(A) वायु में
(B) जल में
(C) निर्वात में
(D) स्टील में
Ans:- (B)
40. जब किसी धातु को गर्म किया जाता है तो उसका घनत्व?
(A) बढ़ता है
(B) कोई अन्तर नहीं होता
(C) कम हो जाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (C)
41. लाल रंग का गुलाब हरी रोशनी में कैसा दिखाई देता है?
(A) पीला
(B) गुलाबी
(C) काला
(D) लाल
Ans:- (C)
42. दूध की शुद्धता किस यंत्र द्वारा नापी जाती है?
(A) मैनोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) लैक्टोमीटर
(D) फैदोमीटर
Ans:- (C)
43. डायनुमो का कार्य है?
(A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना
(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना
(C) विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में परिवर्तित करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
44. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया?
(A) जे. एल. बेयर्ड
(B) मैकमिलन
(C) जेम्स वाट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
45. हड्डियों और दाँतो में जो रासायनिक पदार्थ विद्यमान रहता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) कैल्सियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम बोरेट
(C) कैल्सियम फॉस्फेट
(D) कैल्सियम सल्फेट
Ans:- (C)
46. निम्नलिखित में से कौन सी गैस वायुमण्डल में नहीं होती है?
(A) नाइट्रोजन
(B) हीलियम
(C) क्लोरीन
(D) क्रिप्टन
Ans:- (C)
47. पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करने पर?
(A) नाइट्रोजन गैस निकलती है
(B) ऑक्सीजन गैस निकलती है
(C) हाइड्रोजन गैस निकलती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
48. वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है?
(A) ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) से
(B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
(C) ऑक्सीजन द्वारा
(D) एंजाइमो (Enzymes) के द्वारा
Ans:- (B)
49. निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है?
(A) जस्ता
(B) स्टील
(C) सीसा
(D) एल्यूमीनियम
Ans:- (B)
50. निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है?
(A) भाप-अंगार गैस (Water gas)
(B) प्रोड्यूसर गैस (Producer gas)
(C) हास गैस (Laughing gas)
(D) मार्श गैस (Marsh gas)
Ans:- (C)
0 Comments