|
SCIENCE GK
|
1. आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है?
(A) सामान्य नमक
(B) समुद्र
(C) स्टार्च
(D) ग्लुकोस
Ans:- (A)
2. लोहे पर जंग (Rust) लगती है?
(A) फेरिक ऑक्साइड से
(B) जलयोजित फेरस तथा फेरिक ऑक्साइड से
(C) क्षारकीय फेरस एवं फेरिक कार्बोनेट से
(D) उपर्युक्त सभी के कारण
Ans:- (D)
3. इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी?
(A) बैन्टिग ने
(B) डोमेक ने
(C) रोनॉल्ड रॉस ने
(D) हार्वे ने
Ans:- (A)
4. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है?
(A) फास्फोरस
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) गंधक
Ans:- (B)
5. फेदम (Fathom) है?
(A) एक मछली होती है
(B) एक पौधे का नाम है
(C) एक बर्तन को कहते हैं
(D) एक माप (Measure) है
Ans:- (D)
6. रिचर स्केल (Richter Scale) किसके नापने में प्रयोग होता है?
(A) भूकम्प की तीव्रता
(B) वायु की गति
(C) समुद्र की गहराई
(D) शरीर का ताप
Ans:- (A)
7. डायनामाइट के आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) आइन्स्टाइन
(B) न्यूटन
(C) अल्फ्रेड नोबेल
(D) मेडम क्यूरी
Ans:- (C)
8. सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है?
(A) छूकर
(B) जलाकर
(C) NaOH से क्रिया कराके
(D) H.SO से क्रिया कराके
Ans:- (B)
9. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक?
(A) घट जाएगा
(B) बढ़ जाएगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) शून्य हो जाएगा
Ans:- (A)
10. गर्मियों में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं?
(A) ऊष्मा के बुरे अवशोषक हैं
(B) सस्ते होते हैं
(C) आकर्षक होते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
11. निम्नलिखित में से गलत कथन कौन सा है?
(A) लोहा पानी में डूब जाता है
(B) लकड़ी पानी पर तैरती है
(C) पारा पानी पर तैरता है
(D) पारे में लोहा तैरता है
Ans:- (C)
12. संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है?
(A) बिटामिन D
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन B
Ans:- (C)
13. चमगादड़ अँधेरे में भी उड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें सहायता प्राप्त होती है?
(A) अल्ट्रावायलेट वेव से
(B) अल्ट्रासोनिक वेव से
(C) रेडियेशन से
(D) स्पेशल रेटिना से
Ans:- (B)
14. कैलोरी की मापन इकाई है?
(A) ऊष्मा
(B) ठोस
(C) तरल
(D) ध्वनि
Ans:- (A)
15. सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है?
(A) विकिरण
(B) जल-वाष्प
(C) धूल के कण
(D) प्रकीर्णन
Ans:- (D)
16. घरों में विद्युत् संयंत्र जोड़े जाते हैं?
(A) श्रेणी (Series) क्रम में
(B) समान्तर (Parallel) क्रम में
(C) मिश्रित क्रम में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
17. 'लोहे में जंग' लगना है एक?
(A) भौतिकीय क्रिया
(B) रासायनिक क्रिया
(C) सामान्य क्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
18. एस. आई. में बल का मात्रक क्या है?
(A) जूल
(B) न्यूटन
(C) वाट
(D) घन सेन्टीमीटर
Ans:- (B)
19. वायु क्या है?
(A) तत्व
(B) मिश्रण
(C) यौगिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
20. यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा बदला जाता है?
(A) ट्रान्सफॉर्मर
(B) आमीटर
(C) गेल्वेनोमीटर
(D) डायनमो
Ans:- (D)
21. यदि पृथ्वी पर से कोई चट्टान चन्द्रमा पर ले जाई जावेगी तो?
(A) उसके भार में कोई अन्तर नहीं आएगा
(B) उसकी मात्रा में कमी आएगी
(C) उसके भार में कमी आएगी
(D) उसके भार में वृद्धि होगी
Ans:- (C)
22. सल्फर का उपयोग होता है?
(A) डायनामाइट में
(B) गनपॉउडर में
(C) बारूद में
(D) उपर्युक्त सभी में
Ans:- (D)
23. गर्मी में मकान को सफेद रंग से पुतवाना क्यों पसन्द करते हैं?
(A) आँख को अच्छे लगते हैं
(B) ऊष्मा के कुचालक होते हैं
(C) ऊष्मा के अच्छे परावर्तक होते हैं
(D) ऊष्मा के सुचालक होते हैं
Ans:- (C)
24. केतली में लकड़ी का हेन्डल क्यों लगाते हैं?
(A) फैशन की वजह से
(B) लकड़ी ताप का कुचालक है और हैन्डल गर्म नहीं होता
(C) हल्का होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
25. “एक ही ताप एवं दाब पर समान आयतन वाली गैसों में अणुओं की संख्या समान होती है" निम्नलिखित में से यह नियम कौनसा है?
(A) बॉयल का नियम
(B) चार्ल्स का नियम
(C) गेलूसाक का आयतन सम्बन्धी नियम
(D) एवोगेद्रो की परिकल्पना का नियम
Ans:- (D)
0 Comments