|
12Th Entrepreneurship V.V.I. Questions
|
1. भारत निवेश कोष स्थापित किया गया-
(a) आई एफ सी आई द्वारा
(b) ग्रिण्डलेज बैंक द्वारा
(c) स्टेट बैंक द्वारा
(d) कैन बैंक द्वारा
Ans:- (b)
2. प्रबन्ध की प्रकृति है-
(a) जन्मजात प्रतिभा के रूप में
(b) अर्जित प्रतिभा के रूप में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
3. प्रबन्ध का सामाजिक उत्तरदायित्व है-
(a) सभी के प्रति
(b) केवल कर्मचारियों के प्रति
(c) सरकार के प्रति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
4. प्रबन्ध कला है-
(a) स्वयं काम करने की
(b) दूसरों से काम लेने की
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
5. अप्रत्यक्ष उत्पादन में ………. चरण सम्मिलित हैं।
(a) द्वितीयक
(b) प्राथमिक
(c) सहायक
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
6. उत्पाद निरीक्षण का महत्वपूर्ण पहलू है-
(a) प्रक्रिया निरीक्षण
(b) उत्पादन निरीक्षण
(c) निरीक्षण विश्लेषण
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
7. भावी वस्तुओं का विक्रय हेतु अनुबन्ध है-
(a) विक्रय
(b) विक्रय का समझौता
(c) व्यर्थ
(d) व्यर्थनीय
Ans:- (b)
8. एक विनिमय विपत्र माँग पर धारक को देय है-
(a) वैध
(b) व्यर्थनीय
(c) अवैध
(d) शर्त सहित
Ans:- (b)
9. वह व्यक्ति जिसे विनिमय विपत्र की राशि का भुगतान करने के लिए निर्देशित किया जाए, जाना जाता है-
(a) लेखक
(b) लेखांककी
(c) प्राप्तकर्त्ता
(d) ऋणदाता
Ans:- (c)
10. प्रारंभिक रहतिया है-
(a) कोष का स्रोत
(b) कोष का प्रयोग
(c) कोष का कोई प्रवाह नहीं
(d) इनमें से सभी
Ans:- (b)
11. चल लागत का श्रेष्ठतम उदाहरण है-
(a) पूँजी पर ब्याज
(b) सामग्री लागत
(c) धन कर
(d) किराया
Ans:- (b)
12. स्थायी लागत प्रति इकाई बढ़ती है, जब-
(a) उत्पादन घटता है
(b) उत्पादन बढ़ता है
(c) उत्पादन पूर्ववत् रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
13. वास्तविक खाते सम्बन्धित होते हैं-
(a) सभी प्रकार की सम्पत्तियों से
(b) हानियों एवं लाभों से
(c) व्यक्ति से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
14. अंश अधिमूल्य में वृद्धि है-
(a) कोष का स्रोत
(b) कोष का प्रयोग
(c) कोष का प्रवाह नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
15. ज्ञान अर्जन प्रक्रिया में शामिल होते हैं-
(a) संचालन
(b) मनोभाव
(c) पुनः भुगतान
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
16. उच्चस्तरीय प्रबन्ध में शामिल होता है-
(a) संचालक मंडल
(b) मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(c) विपणन प्रबन्धक
(d) (a) और (b) दोनों
Ans:- (d)
17. SFC अधिनियम भारत में किस वर्ष पारित किया गया?
(a) 1948 में
(b) 1954 में
(c) 1950 में
(d) 1951 में
Ans:- (d)
18. भारत में विदेशी उद्यमियों की भूमिका है-
(a) नकारात्मक
(b) सकारात्मक
(c) विनाशकारी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
19. उत्पाद निरीक्षण के महत्वपूर्ण पहलू हैं-
(a) उत्पाद निरीक्षण
(b) प्रक्रिया निरीक्षण
(c) निरीक्षण विश्लेषण
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
20. व्यावसायिक अवसरों की खोज के रूप में परिभाषित की जाती है-
(a) विपणन
(b) नवप्रवर्तन
(c) प्रवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
21. व्यवसाय के प्रारूप को निर्धारित करता है-
(a) आकार
(b) स्थान
(c) अध्ययन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
22. छोटे पैमाने पर उत्पादन के उद्यमी पसन्द करेगा-
(a) एकाकी व्यापार
(b) साझेदारी
(c) कम्पनी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
23. नियोजन होता है-
(a) अल्पकालीन
(b) मध्यकालीन
(c) दीर्घकालीन
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
24. जॉर्ज आर. टेरी के अनुसार नियोजन के प्रकार हैं-
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 2
Ans:- (c)
25. प्लांट एवं मशीन पर हास है-
(a) कोष का स्रोत
(b) कोष का प्रयोग
(c) कोष का प्रवाह नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
26. व्यवसाय नियोजन का मुख्य महत्व है-
(a) दिशा-निर्देशन में
(b) निवेशकर्ताओं को आकर्षित करने में
(c) उत्तोलन शक्ति प्रदान करने में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (d)
27. चालू सम्पत्ति में शामिल होता है-
(a) उपस्कर
(b) विनियोग
(c) ख्याति
(d) देनदार
Ans:- (d)
28. ऋणपत्र के निर्गमन द्वारा ख्याति का क्रय है-
(a) कोष का प्रयोग
(b) कोष का स्रोत
(c) कोष का प्रवाह नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
29. व्यवसाय के लिए विपणन है-
(a) अनावश्यक
(b) अनिवार्य
(c) आवश्यक
(d) विलासिता
Ans:- (c)
30. स्थिर लागत में शामिल रहता है-
(a) कच्चे माल की लागत
(b) श्रम की लागत
(c) शक्ति की लागत
(d) कारखाना की लागत
Ans:- (d)
31. कार्यशील पूँजी का स्त्रोत है-
(a) देनदार
(b) बैंक अधिविकर्ष
(c) रोकड़ विक्रय
(d) इनमें से सभी
Ans:- (a)
32. स्थायी पूँजी का स्त्रोत नहीं है-
(a) ऋणपत्रों का निर्गमन
(b) अंशों का निर्गमन
(c) ऋणदाता
(d) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम से ऋण
Ans:- (c)
33. संयुक्त पूँजी वाली कम्पनी के लिए लाभांश देना है-
(a) ऐच्छिक
(b) अनिवार्य
(c) आवश्यक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
34. ज्ञान अर्जन प्रक्रिया में शामिल होते हैं-
(a) संचालन
(b) मनोभाव
(c) पुनः भुगतान
(d) संचालन, मनोभाव एवं अनुक्रिया
Ans:- (d)
35. आर्थिक सहायता है-
(a) रियायत
(b) बट्टा
(c) पुनः भुगतान
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
36. निम्न में से कौन-सा व्यावसायिक अवसरों की पहचान को प्रभावित करने वाला घटक है?
(a) आन्तरिक माँग की मात्रा
(b) निर्मित अवसर
(c) पर्यावरण में विद्यमान अवसर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
37. निम्न में से कौन-सा अवसर का प्रकार है?
(a) प्रथम अवसर
(b) निर्मित अवसर
(c) अन्तिम अवसर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
38. सामाजिक व्यवहार सम्बन्धित नहीं होता है-
(a) जनता हेतु वस्तुओं का उत्पादन से
(b) अनैतिक व्यवहार का परिवर्जन से
(c) सामाजिक बाध्यता की पूर्ति से
(d) लाभ अर्जन क्रिया
Ans:- (d)
39. गर्भावधि सम्बन्धित है-
(a) विचार सृजन अवधि से
(b) उद्भव अवधि से
(c) क्रियान्वयन अवधि से
(d) वाणिज्यीकरण अवधि से
Ans:- (b)
40. शुद्ध कार्यशील पूँजी का अर्थ है-
(a) चालू सम्पत्तियाँ - चालू दायित्व
(b) चालू सम्पत्तियाँ + चालू दायित्व
(c) चालू दायित्व - चालू सम्पत्तियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
41. एक सफल उद्यमी में आवश्यक गुण चाहिए-
(a) नवप्रवर्तन का
(b) नेतृत्व का
(c) नियन्त्रण का
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
42. चालू अनुपात होता है-
(a) आर्थिक चिट्ठा अनुपात
(b) लाभ-हानि अनुपात
(c) मिश्रित अनुपात
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
43. वित्तीय स्थिति अनुपात को सामान्यतः प्रदर्शित किया जाता है-
(a) साधारण अनुपात में
(b) प्रतिशत में
(c) गुना में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
44. संचालन अनुपात है-
(a) लाभप्रदता अनुपात
(b) निष्पादन अनुपात
(c) शोधन क्षमता अनुपात
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
45. परियोजना प्रतिवेदन सारांश है-
(a) तथ्यों का
(b) विश्लेषण का
(c) सूचनाओं का
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
46. तकनीकी-आर्थिक विश्लेषण में पहचान की जाती है-
(a) पूर्ति सम्भावना की
(b) माँग सम्भावना की
(c) निर्यात सम्भावना की
(d) आयात सम्भावना की
Ans:- (b)
47. एक परियोजना है
(a) गतिविधियों का समूह
(b) एकल गतिविधि
(c) असंख्य गतिविधियों का समूह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
48. सामान्यतः विविधीकरण वर्गीकृत किया जाता है-
(a) दो तरीकों में
(b) तीन तरीकों में
(c) चार तरीकों में
(d) पाँच तरीकों में
Ans:- (b)
49. जब दोनों पक्षों द्वारा भूल से स्वीकृति की जाए, अनुबन्ध है-
(a) व्यर्थ
(b) वैध
(c) व्यर्थनीय
(d) अवैधानिक
Ans:- (a)
50. वैधानिक रूप से बिक्री अनुबन्ध में सम्मिलित है-
(a) बिक्री
(b) विक्रय समझौता
(c) वस्तु-विनिमय
(d) (a) और (b) दोनों
Ans:- (d)
0 Comments