|
12Th Economics V.V.I. Questions
|
1. व्यापारिक बैंकों द्वारा स्वीकार की जाने वाली प्रमुख जमाएँ कौन-सी हैं?
(a) चालू जमा
(b) बचत जमा
(c) सावधि जमा
(d) इनमें से सभी
Ans:- (a)
2. बैंक का एजेन्सी कार्य क्या है?
(a) ऋण देना
(b) जमा स्वीकार करना
(c) ट्रस्टी का कार्य करना
(d) लॉकर सुविधा देना
Ans:- (b)
3. निम्नांकित में से कौन-सा साख नियंत्रण का परिमाणात्मक उपाय नहीं है?
(a) बैंक दर
(b) नैतिक दबाव
(c) खुले बाजार की क्रियाएँ
(d) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन
Ans:- (b)
4. देश में कागजी नोट कौन जारी करता है?
(a) व्यावसायिक बैंक
(b) केन्द्रीय बैंक
(c) विश्व बैंक
(d) औद्योगिक बैंक
Ans:- (b)
5. भारतीय बैंकिंग प्रणाली का संरक्षक कौन है?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया
(d) भारतीय जीवन बीमा निगम
Ans:- (a)
6. कीन्स का रोजगार सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस पर निर्भर है?
(a) प्रभावपूर्ण माँग
(b) पूर्ति
(c) उत्पादन क्षमता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
7. विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है-
(a) सरकार द्वारा
(b) मोल-तोल द्वारा
(c) विश्व बैंक द्वारा
(d) माँग एवं पूर्ति शक्तियों द्वारा
Ans:- (c)
8. कीन्स के विनियोग गुणक का मूल्य किस पर निर्भर है?
(a) आय का स्तर
(b) पूँजी की सीमान्त उत्पादकता
(c) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति
(d) विनियोग की मात्रा
Ans:- (c)
9. कीन्स की अर्थव्यवस्था में न्यून माँग की दशा को किस नाम से जाना जाता है?
(a) पूर्ण रोजगार संतुलन
(b) अपूर्ण रोजगार संतुलन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
10. अवस्फीतिक अन्तराल दशाओं में-
(a) माँग में तेजी से वृद्धि होती है
(b) पूर्ति में तेजी से वृद्धि होती है
(c) पूर्ति एवं माँग दोनों बराबर होते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
11. स्फीतिक अन्तराल को ठीक करने के लिए प्रमुख राजकोषीय उपाय कौन-से हैं?
(a) सार्वजनिक व्यय में कटौती
(b) करों में वृद्धि
(c) सार्वजनिक ऋणों में वृद्धि
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
12. इकाई से कम माँग की लोच को निम्नलिखित में से कौन व्यक्त करता है?
(a) आवश्यक वस्तुएँ
(b) आरामदायक वस्तुएँ
(c) विलासिता वस्तुएँ
(d) इनमें से सभी
Ans:- (c)
13. माँग की लोच को प्रभावित करने वाले घटक कौन-से हैं?
(a) वस्तु की प्रकृति
(b) कीमत स्तर
(c) आय स्तर
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
14. माँग की कीमत लोच से अभिप्राय है-
(a) कीमत में परिवर्तन के कारण माँग में परिवर्तन
(b) माँग में परिवर्तन
(c) वास्तविक आय में परिवर्तन
(d) कीमत में परिवर्तन
Ans:- (a)
15. अप्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किसे शामिल किया जाता है?
(a) उत्पाद शुल्क
(b) बिक्री कर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) सम्पत्ति कर
Ans:- (a)
16. प्रत्यक्ष कर है-
(a) आयकर
(b) उपहार कर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
17. बाजार स्थिति जिसमें वस्तु का केवल एक क्रेता होता है, कहलाती है-
(a) एकाधिकार
(b) मोनोप्सोनी
(c) द्वयाधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
18. एकाधिकार की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं है?
(a) एक क्रेता और अधिक विक्रेता
(b) निकट स्थानापन्न का अभाव
(c) नई फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध
(d) इनमें से सभी
Ans:- (a)
19. विशुद्ध प्रतियोगिता का निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण है?
(a) बाजार का पूर्ण ज्ञान
(b) साधनों की पूर्ण गतिशीलता
(c) उत्पाद की एकरूपता
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
20. समरूप उत्पाद विशेषता है-
(a) केवल पूर्ण प्रतियोगिता की
(b) केवल पूर्ण अल्पाधिकार की
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
21. वस्तु की कीमत उस बिन्दु पर निर्धारित होती है जहाँ-
(a) वस्तु की माँग अधिक हो
(b) वस्तु की पूर्ति अधिक हो
(c) वस्तु की माँग और वस्तु की पूर्ति बराबर हो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
22. निम्नलिखित में से किसने कीमत निर्धारण प्रक्रिया में समय तत्त्व का विचार प्रस्तुत किया?
(a) रिकार्डो
(b) वालरस
(c) मार्शल
(d) जे. के. मेहता
Ans:- (c)
23. किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है-
(a) माँग के द्वारा
(b) पूर्ति के द्वारा
(c) माँग एवं पूर्ति दोनों के द्वारा
(d) सरकार द्वारा
Ans:- (c)
24. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यय एक पुल के निर्माण में होता है?
(a) पूँजीगत व्यय
(b) राजस्व व्यय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
25. बजट प्राप्तियों के संघटक निम्नलिखित में कौन हैं?
(a) राजस्व प्राप्तियाँ
(b) पूँजीगत प्राप्तियाँ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
26. ऐसे व्यय, जो सरकार के लिए किसी परिसम्पत्ति का सृजन नहीं करते, कहलाते हैं-
(a) राजस्व व्यय
(b) पूँजीगत व्यय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
27. निम्नलिखित में से कौन-सा सरकार का पूँजीगत व्यय है?
(a) व्याज का भुगतान
(b) मकान का क्रय
(c) मशीनरी व्यय
(d) इनमें से सभी
Ans:- (a)
28. आयकर का लाभ प्राप्त होता है-
(a) केंद्र सरकार को
(b) राज्य सरकार को
(c) केन्द्र एवं राज्य सरकार दोनों को
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
29. स्थिर विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन-से दोष है?
(a) राष्ट्रीय हितों की अवहेलना
(b) पूँजी का सीमित प्रवाह
(c) विनिमय दरों में आकस्मिक उच्चावचन
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
30. बाजार मूल्य को परिभाषित किया जाता है-
(a) अल्पकालीन बाजर के रूप में
(b) दीर्घकालीन बाजर के रूप में
(c) अति दीर्घकालीन बाजार के रूप में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
31. यदि किसी वस्तु के मूल्य में 40% परिवर्तन के कारण माँग में 60% परिवर्तन हो, तो माँग की लोच है-
(a) 0.5
(b) -1.5
(c) 1
(d) 0
Ans:- (b)
32. उत्पत्ति ह्रास नियम लागू होने का मुख्य कारण कौन-सा है?
(a) साधनों की सीमितता
(b) साधनों का अपूर्ण स्थानापन्न होना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
33. परिवर्तनशील अनुपात का नियम सम्बन्धित है-
(a) अल्पकाल एवं दीर्घकाल दोनों से
(b) दीर्घकाल से
(c) अल्पकाल से
(d) अति दीर्घकाल से
Ans:- (c)
34. घिसावट व्यय किसमें सम्मिलित रहता है?
(a) GNPMP
(b) NNPMP
(c) NNPFC
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
35. एकाधिकार एवं एकाधिकारी प्रतियोगिता में होता है-
(a) AR = MR
(b) AR > MR
(c) AR < MR
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
36. पूर्ण प्रतियोगिता में क्या स्थिर रहता है?
(a) AR
(b) MR
(c) AR तथा MR दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
37. प्रत्येक बाजार दशा में एक फर्म के सन्तुलन के लिए कौन-सी शर्त पूरी होनी आवश्यक है?
(a) AR = MR
(b) MR = MC
(c) MC वक्र MR वक्र को नीचे से काटे
(d) (b) और (c) दोनों
Ans:- (d)
38. फर्म की अन्तिम संतुलन दशा में-
(a) MC वक्र MR को ऊपर से काटता है
(b) MC वक्र MR को नीचे से काटता है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) सभी असत्य हैं
Ans:- (b)
39. पूर्ति में कमी के निम्नलिखित में कौन-से कारण हैं?
(a) उत्पादन लागत में वृद्धि
(b) स्थानापन्न वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि
(c) उद्योग में फर्मों की संख्या में कमी
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
40. पूर्ति निम्नलिखित में से किससे जुड़ी होती है?
(a) किसी समय की अवधि
(b) कीमत
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
41. मौद्रिक लागत में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया जाता है?
(a) सामान्य लाभ
(b) अव्यक्त लागतें
(c) व्यक्त लागतें
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
42. उत्पादन बंद कर देने पर कौन-सा प्रभाव पड़ता है?
(a) स्थिर लागतें बढ़ जाती हैं।
(b) परिवर्तनशील लागतें कम हो जाती हैं।
(c) परिवर्तनशील लागतें शून्य हो जाती हैं।
(d) स्थिर लागतें शून्य हो जाती हैं।
Ans:- (c)
43. द्वितीयक क्षेत्र में निम्न में से कौन-सी सेवा सम्मिलित हैं?
(a) बीमा
(b) बैंकिंग
(c) व्यापार
(d) विनियोग
Ans:- (d)
44. किस बाजार में AR वक्र X-अक्ष के समानान्तर होता है?
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार
(d) इनमें से सभी
Ans:- (a)
45. वस्तु की पूर्ति के निर्धारक घटक कौन-से हैं?
(a) वस्तु की कीमत
(b) सम्बन्धित वस्तुओं की कीमत
(c) उत्पादन साधनों की कीमत
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
46. जब किसी वस्तु की पूर्ति में आनुपातिक परिवर्तन उसकी कीमत में होने वाले आनुपातिक परिवर्तन से अधिक होता है तो पूर्ति की लोच होगी-
(a) इकाई से कम
(b) इकाई बराबर
(c) इकाई से अधिक
(d) अनन्त
Ans:- (c)
47. 'माइक्रोज' शब्द निम्न में से कौन-सी भाषा का है?
(a) अरबी
(b) ग्रीक
(c) जर्मन
(d) अंग्रेजी
Ans:- (a)
48. सबसे पहले 'माइक्रो' शब्द का प्रयोग करने वाले हैं-
(a) मार्शल
(b) बोल्डिग
(c) कीन्स
(d) रेगनर फ्रिश
Ans:- (d)
49. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र का सह-अस्तित्व होता है?
(a) पूँजीवादी
(b) समाजवादी
(c) मिश्रित
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
50. उपयोगिता का क्रमवाचक सिद्धान्त किसने दिया?
(a) मार्शल
(b) हिक्स एवं ऐलन
(c) रिकार्डो
(d) पीगू
Ans:- (b)
0 Comments