|
12Th Business Studies V.V.I. Questions
|
1. प्रबन्ध है-
(a) कला
(b) विज्ञान
(c) कला और विज्ञान दोनों
(d) पेशा
Ans:- (c)
2. प्रबन्ध कला है-
(a) स्वयं काम करने की
(b) दूसरों से काम लेने की
(c) स्वयं काम करने एवं दूसरों से काम लेने दोनों की
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
3. जार्ज आर. टेरी के अनुसार प्रबन्ध के कार्य हैं-
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
4. समन्वय है-
(a) ऐच्छिक
(b) आवश्यक
(c) अनावश्यक
(d) समय की बर्बादी
Ans:- (b)
5. वैज्ञानिक प्रबन्ध के पिता हैं-
(a) टेलर
(b) किम्बाल
(c) गिलब्रेथ
(d) फेयोल
Ans:- (a)
6. मानसिक क्रान्ति मूलाधार है-
(a) वैज्ञानिक प्रबन्ध का
(b) संयोजन का
(c) विवेकीकरण का
(d) इनमें से सभी
Ans:- (a)
7. विज्ञापन का माध्यम है
(a) नमूने
(b) प्रीमियम
(c) कैलेण्डर व डायरी
(d) प्रदर्शन
Ans:- (a)
8. सबसे अधिक व्यापक क्षेत्र है
(a) ब्राण्ड का
(b) लेबलिंग का
(c) पैकेजिंग का
(d) व्यापार मार्क का
Ans:- (a)
9. लेबलिंग है
(a) अनिवार्य
(b) आवश्यक
(c) ऐच्छिक
(d) धन की बर्बादी
Ans:- (b)
10. भारत में गैर-सरकारी संगठन है
(a) वॉइस
(b) कौमन कॉज
(c) (A) और (B) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
11. उपभोक्ता विवादों के निपटारे की अवस्था तन्त्र है
(a) एक-स्तरीय
(b) त्रि-स्तरीय
(c) द्वि-स्तरीय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
12. निम्न में से टिकाऊ उत्पाद का उदाहरण कौन नहीं है?
(a) फर्नीचर
(b) मशीन
(c) नमक
(d) मकान
Ans:- (c)
13. जॉर्ज आर. टैरी के अनुसार नियोजन के प्रकार हैं
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 2
Ans:- (c)
14. कुण्ट्ज एवं ओ' डोनेल के अनुसार, संगठन प्रक्रिया के कदम हैं
(a) 4
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Ans:- (a)
15. ……… बजट अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन आवश्यकताओं के लिए बनाए जाते हैं।
(a) सामाजिक
(b) आर्थिक
(c) वित्तीय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
16. बजट कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 20
Ans:- (c)
17. बैंकों में अधिविकर्ष की सुविधा उपलब्ध होती है
(a) बचत खातों पर
(b) चालू खातों पर
(c) मियादी जमा खातों पर
(d) इनमें से सभी
Ans:- (b)
18. संगठन प्रक्रिया के कदम हैं-
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
Ans:- (b)
19. किसी उपक्रम में संगठन की स्थापना करता है-
(a) उच्चतम प्रबन्ध
(b) मध्यम प्रबन्ध
(c) निम्न प्रबन्ध
(d) संचालक मण्डल
Ans:- (a)
20. "गलत संगठन संरचना व्यावसायिक निष्पादन को रोकती है तथा यहाँ तक कि उसे नष्ट कर देती है ।" यह कथन है-
(a) ड्रकर का
(b) टैरी का
(c) ऐलन का
(d) ब्रेच काड
Ans:- (a)
21. भारार्पण किया जा सकता है-
(a) अधिकार का
(b) उत्तरदायित्व का
(c) जवाबदेही का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
22. स्टाफिंग क्रिया है-
(a) सेविवर्गीय विभाग का
(b) उत्पादन विभाग का
(c) विपणन विभाग का
(d) वित्तीय विभाग का
Ans:- (a)
23. स्टाफिंग कार्य है-
(a) उच्च प्रबंधन का
(b) मध्यम श्रेणी का प्रबन्ध का
(c) निम्न श्रेणी का प्रबन्ध का
(d) सरकार का
Ans:- (b)
24. स्टाफिंग का कार्य है-
(a) भर्ती करना
(b) प्रशिक्षण प्रदान करना
(c) कार्य पर नियुक्ति करना
(d) ये सभी कार्य सम्पन्न करना
Ans:- (d)
25. विपणन पर व्यय किया गया धन है-
(a) बर्बादी
(b) अनावश्यक व्यय
(c) ग्राहकों पर भार
(d) विनियोजन
Ans:- (d)
26. विपणन का लाभ है-
(a) उपभोक्ताओं को
(b) व्यवसायियों को
(c) निर्माताओं को
(d) इनमें से सभी को
Ans:- (d)
27. विपणन अवधारणा का महत्व है-
(a) समाज के लिए
(b) उपभोक्ताओं के लिए
(c) उत्पादकों के लिए
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
28. विज्ञापन माना जाता है-
(a) विलासिता
(b) विनियोग
(c) अपव्यय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
29. निम्न में कौन संवर्द्धन सम्मिश्रण का तत्व नहीं है?
(a) विज्ञापन
(b) वैयक्तक विक्रय
(c) विक्रय संवर्द्धन
(d) उत्पाद विकास
Ans:- (d)
30. पैकेज वाली उपभोग्य उत्पादों पर लेबलिंग अनिवार्य है-
(a) कुछ एक पर
(b) सभी पर
(c) किसी पर नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
31. लेबलिंग है-
(a) आवश्यक
(b) ऐच्छिक
(c) अनिवार्य
(d) धन की बर्बादी
Ans:- (a)
32. राष्ट्रीय आयोग उपभोक्ता विवादों का निपटारा कर सकता है-
(a) रु० 5 लाख तक
(b) रु० 10 लाख तक
(c) रु. 20 लाख तक
(d) रु० 1 करोड़ से अधिक
Ans:- (d)
33. जिला मंच विवादों का निपटारा कर सकता है-
(a) रु० 5 लाख तक
(b) रु० 10 लाख तक
(c) रु० 15 लाख तक
(d) रु० 20 लाख तक
Ans:- (d)
34. अंगूरीबेल सन्देशवाहन होता है
(a) अनौपचारिक
(b) औपचारिक
(c) लिखित
(d) इनमें से सभी
Ans:- (a)
35. सन्देशवाहन प्रक्रिया के कदम / तत्व होते हैं
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
Ans:- (c)
36. शुद्ध कार्यशील पूंजी = वर्तमान संपत्ति - …………..
(a) चालू दायित्व
(b) शुद्ध दायित्व
(c) (A) और (B) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
37. वाणिज्यिक पत्र की अधिकतम अवधि होती है
(a) 3 महीने
(b) 6 महीने
(c) 12 महीने
(d) 24 महीने
Ans:- (c)
38. भारत में स्कन्ध विपणियों का भविष्य है
(a) उज्जवल
(b) अंधेरे में
(c) सामान्य
(d) कोई भविष्य नहीं
Ans:- (a)
39. विपणन व्यय भार है
(a) उद्योग पर
(b) व्यवसायियों पर
(c) उपभोक्ताओं पर
(d) इनमें से सभी
Ans:- (c)
40. विपणन अवधारणा का महत्त्व है
(a) समाज के लिए
(b) उपभोक्ताओं के लिए
(c) उत्पादक के लिए
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
41. भारत में कार्यरत गैर-सरकारी संगठन है-
(a) वॉइस
(b) कॉमन कॉज
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
42. उद्यमिता नेतृत्व प्रदान नहीं करती-
(a) साझेदारी फर्म
(b) नया निगम प्रभाग
(c) नवीन अनुदान उद्यम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
43. ......... के द्वारा उद्यमिता आश्वस्त होती है।
(a) सहायक
(b) वृहदाकार फर्म
(c) मध्यम फर्म
(d) लघु फर्म
Ans:- (b)
44. उद्यमितीय लक्षण ......... से सम्बन्धित हैं।
(a) कार्य सृजन व्यवहार
(b) लाभ सृजन व्यवहार
(c) जोखिम वहन व्यवहार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
45. निम्न में से कौन उद्यमिता की विशेषता नहीं है?
(a) जोखिम लेना
(b) नवाचार
(c) सृजनात्मक क्रिया
(d) प्रबन्धकीय प्रशिक्षण
Ans:- (d)
46. एक उद्यमी कहा जाता है-
(a) आर्थिक विकास का प्रवर्तक
(b) आर्थिक विकास का प्रेरक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
47. उद्यमी के कार्य हैं-
(a) व्यावसायिक विचार की कल्पना
(b) परियोजना सम्भाव्यता अध्ययन
(c) उपक्रम की स्थापना करना
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
48. प्रबन्ध है
(a) विज्ञान
(b) कला
(c) पेशा
(d) कला और विज्ञान दोनों
Ans:- (d)
49. नवीन आर्थिक नीति घोषित हुई थी
(a) जुलाई, 1991 में
(b) जुलाई, 2001 में
(c) जुलाई, 1990 में
(d) जुलाई, 1992 में
Ans:- (a)
50. हेनरी फेयोल ने प्रबन्ध के कितने सिद्धांत दिये थे?
(a) 20
(b) 5
(c) 14
(d) 10
Ans:- (c)
0 Comments