B.ED ENTRANCE GK


251. मोटीवेशन शब्द की उत्पत्ति हुई हैलैटिन भाषा के?

(A) मी धातु से

(B) मोट धातु से

(C) मोटम धातु से

(D) मोम धातु से

Ans:- (C)


252. सहानुभूति का महत्व है?

(A) शिक्षक के लिए

(B) बालक के लिए

(C) दोनों

(D) परिवार के लिए

Ans:- (C)


253. बालक में स्पर्द्धा को प्रोत्साहित देना है?

(A) ईर्ष्या को बढावा

(B) ईर्ष्य़ा का दमन

(C) क्रोध को बढावा

(D) क्रोध का दमन

Ans:- (C)


254. सुरक्षात्मक पौष्टिक तत्व है?

(A) वसा

(B) भोजन

(C) कार्बोहाईड्रेट

(D) विटामिन

Ans:- (D)


255. पॉलिथीन बैग जलाने से कौन गैस निकलता है?

(A) नाइट्रस आक्साइड

(B) नाइट्रोजन

(C) कार्बन डाई ऑक्साइड

(D) मीथेन

Ans:- (C)


256. सहानुभूति का मुख्य अर्थ है?

(A) संवेग का दमन

(B) संवेग की उत्पति

(C) संवेग का धीरे-धीरे ह्रास

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


257. सहानुभूति में निहित है?

(A) क्रिया

(B) प्रतिक्रिया

(C) अभिव्यक्ति

(D) क्रिया व अभिक्रिया

Ans:- (D)


258. बालक किसी कार्य को अपनी इच्छा से करता हैयह है?

(A) व्यक्तिगत प्रेरणा

(B) सामाजिक प्रेरणा

(C) मनोदैहिक प्रेरणा

(D) सकारात्मक प्रेरणा

Ans:- (D)


259. फ्रायड ने सबसे अधिक बल किस मूल प्रवृत्ति पर दिया है?

(A) काम प्रवृत्ति

(B) रचना प्रवृत्ति

(C) संचय प्रवृत्ति

(D) समूह प्रवृत्ति

Ans:- (A)


260. वह कारक जो व्यक्ति को कार्य करने के लिए उत्साह बढाता या घटाता हैउसे कहते हैं?

(A) अधिगम

(B) अभिप्रेरण

(C) स्वधारणा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


261. जो प्रेरक वातावरण के सम्पर्क में आने से विकसित होता हैवह है?

(A) अर्जित प्रेरक

(B) जन्मजात प्रेरक

(C) प्राकृतिक प्रेरक

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (A)


262. अचेतन मन का अध्ययन किया जाता है?

(A) साक्षात्कार द्वारा

(B) मनोविश्लेषण विधियों द्वारा

(C) अवलोकन विधि द्वारा

(D) आत्मकथा द्वारा

Ans:- (B)