B.ED ENTRANCE GK


226. निम्नलिखित देशों में से किस देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत से नहीं जुड़ती है?

(A) श्रीलंका

(B) बांग्लादेश

(C) म्यांमार

(D) भूटान

Ans:- (A)


227. बिम्बिसार और अजातशत्रु संरक्षक थे?

(A) जैन धर्म

(B) शैव धर्म

(C) वैष्णव धर्म

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (D)


228. शंकराचार्य ने निम्नलिखित में से किस सिद्धांत का प्रचार किया?

(A) द्वैत

(B) लिंगायतवाद

(C) विशिष्टाद्वैत

(D) अद्वैत

Ans:- (D)


229. छात्रों के लिए विद्यालय में शैक्षणिक प्रवास अनिवार्य हैक्यों

(A) छात्रों को सीधे संपर्क से विभागीय ज्ञान मिलता है

(B) छात्र प्रवास से खुश होते है

(C) छात्रों के लिए अध्ययन एक बोझ नहीं मानना चहिये

(D) छात्र प्रवास से आनंदित होते हैं

Ans:- (A)


230. छात्रों को गृह कार्य देना चाहिए क्यों?

(A) छात्रों ने पाठ को कितना समझा हैये जानने के लिए

(B) छात्र घर पर अध्ययन कर सकें

(C) छात्रों के विकास के लिए

(D) केवल कौशल के विकास के लिए

Ans:- (A)


231. प्राथमिक रंग कहलाते है?

(A) लाल

(B) पीला

(C) नीला

(D) उपयुक्त सभी

Ans:- (D)


232. पदार्थ की अनुभूति कहलाता है?

(A) बनावट

(B) आकृति

(C) स्थान

(D) उपयुक्त सभी

Ans:- (A)


233. सृजनात्मक कला के रूप में समाहित किया गया है?

(A) नाटक को

(B) नृत्य का

(C) संगीत को

(D) उपयुक्त सभी

Ans:- (D)


234. दृश्यकला के मौखिक सिद्धांत है?

(A) परिदृश्य

(B) सामंजस्य

(C) संतुलन

(D) इनमें सभी

Ans:- (D)


235. सर्वाधिक ऊर्जा उत्पादक आहार है?

(A) अनाज

(B) फल

(C) सब्जियों

(D) दालें

Ans:- (A)


236. पर्यावरण का अंग है?

(A) घर

(B) मेला

(C) मैदान

(D) इनमें सभी

Ans:- (D)


237. मौलिक जरूरतों के अंतगर्त आता है?

(A) भोजन

(B) आवास

(C) धर्मप्रचार

(D) A एवं दोनों

Ans:- (D)


238. शारीरिक शिक्षा के लाभ शामिल है?

(A) अधिक सक्रिय जीवन चर्या के प्रति झुकाव

(B) उन्नत गत्यात्मक विकास

(C) बढ़ा हुआ स्वास्थ्य स्तर

(D) इनमें सभी

Ans:- (D)


239. एंटीजेन उपस्थित होते है?

(A) कोशिकाद्रव्य में

(B) केन्द्रक कला पर

(C) कोशिका की सतह पर

(D) केन्द्रक के अंदर

Ans:- (C)


240. वुड शिक्षा डिस्पैच की व्यवस्था कब किया गया?

(A) 1852

(B) 1854

(C) 1855

(D) 1856

Ans:- (B)


241. अनुकरण के द्वारा अधिगम का संबंध किस विधि से है?

(A) सम्पूर्ण खण्ड विधि

(B) निरूपण विधि

(C) दर्पण विधि

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


242. रोजमर्रा का शाब्दिक अर्थ है?

(A) रोज मंत माँगना

(B) रोज का काम

(C) रोज मरने वाला

(D) रोज मिलने वाला

Ans:- (B)


243. मैलिक मुद्राएं हैं?

(A) बैठना

(B) लेटना

(C) खड़ा होना

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


244. परिवार के कितने प्रकार होते है?

(A) दो

(B) चार

(C) तीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


245. निम्नलिखित में से भोजन का मुख्य साधन/स्त्रोत क्या है?

(A) रसोईघर

(B) उद्योग-घंधे

(C) पौधे एवं जानवर

(D) बाजार

Ans:- (C)


246. निम्नलिखित में से शरीर बनाने में मदद करने वाला पोषक तत्त्व कौन-सा है?

(A) प्रोटीन

(B) खनिज लवण

(C) विटामिन

(D) वसा

Ans:- (A)


247. निम्नलिखित में कौन-सा संक्रामक रोग है?

(A) रक्तदाब

(B) कुकुर खांसी

(C) मधुमेह

(D) बुखार

Ans:- (B)


248. निम्नलिखित में से भोजन का मुख्य साधन/स्त्रोत क्या है?

(A) रसोईघर

(B) उद्योग धंघे

(C) पौधे एवं जानवर

(D) बाजार

Ans:- (C)


249. किस प्रकार का स्वास्थ्य जीवन में देखभाल एवं साझेदारी के संबंधों को आवृत करता है?

(A) मानसिक स्वास्थ्य

(B) शारीरिक स्वास्थ्य

(C) सामाजिक स्वास्थ्य

(D) आध्यात्मिक स्वास्थ्य

Ans:- (A)


250. निम्नलिखित में से कौन-सी स्वस्थ आदत है?

(A) नकारात्मक सोच

(B) नाख़ून चबाना

(C) व्यायाम न करना

(D) समयनिष्ठ

Ans:- (D)