|
B.ED ENTRANCE GK
|
201. पंसदीदा आवाजों की अनुभूति है?
(A) प्रेम
(B) संगीत
(C) धर्म प्रचार
(D) सत्यसंग
Ans:- (B)
202. पंजाब में गेहूं किस महीने में बोया जाता है?
(A) अगस्त में
(B) दिसंबर में
(C) नवंबर में
(D) अक्टूबर में
Ans:- (D)
203. पाठ्यचर्या का महत्वपूर्ण अंग है?
(A) निष्पादन
(B) दृश्य कला
(C) कला
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
204. मजाकिया गतिविधि है?
(A) मुखौटा
(B) नृत्य
(C) रंगशाला
(D) संगीत
Ans:- (A)
205. कितने साल के बच्चे सामान्य चित्र बनाने के लिए वृत्तों एवं रेखाओं को जोड़ना शुरू कर देते है?
(A) चार साल के
(B) दो साल के
(C) तीन साल के
(D) पांच साल के
Ans:- (C)
206. ढोल का संबंध किस राज्य से है?
(A) बंगाल
(B) पंजाब
(C) हिमाचल
(D) महाराष्ट्र
Ans:- (B)
207. अवांध का अर्थ है?
(A) ढंका हुआ
(B) गिरा हुआ
(C) चिपटा हुआ
(D) खुला हुआ
Ans:- (A)
208. भारत में प्रचलित तंत्री वाद्ययंत्रों को स्थूल रूप से कितने भागों में विभाजित किया गया है?
(A) चार
(B) तीन
(C) पांच
(D) छः
Ans:- (A)
209. 'चले धान काटे धनिया जल्दी चलना' यह कहाँ का प्रथा गीत है?
(A) बिहार का
(B) गुजरात का
(C) झारखण्ड का
(D) राजस्थान का
Ans:- (A)
210. मानव ने सबसे पहले किसका प्रयोग आरंभ किया था?
(A) सोना
(B) निकिल
(C) लोहा
(D) पत्थर
Ans:- (D)
211. पेन्सिल बनता है?
(A) फास्फोरस का
(B) सिलकॉन का
(C) ग्रेफाइट का
(D) हीरा का
Ans:- (C)
212. पेस्टल माध्यम का सर्वप्रथम उल्लेख किसने किया?
(A) जीन पियाजे
(B) लियानार्डो-दा-विंसी
(C) क्रो एवं क्रो
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans:- (B)
213. अन्वेषण का मूलाधार है?
(A) सुनना
(B) अनुकरण
(C) आत्मसात
(D) इनमें से सभी
Ans:- (D)
214. स्वास्थ्य को प्रवित करने वाले कारक है?
(A) शिक्षा एवं साक्षरता
(B) भौतिक पर्यावरण
(C) आमदनी और सामाजिक स्थिति
(D) इनमें सभी
Ans:- (D)
215. पेयजल का मुख्य साधन है?
(A) नदियां
(B) कुआं
(C) तालाब
(D) इनमें सभी
Ans:- (D)
216. निम्न में से कौन-सा घटक बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए महत्वपूर्ण है?
(A) स्वस्थ विद्यालय पर्यावरण
(B) शारीरिक शिक्षा
(C) चिकित्सा देखभाल
(D) इनमें सभी
Ans:- (D)
217. किस प्रकार का स्वास्थ्य जीवन में देखभाल एवं साझेदारी के संबंधों को आवृत करता है?
(A) आध्यात्मिक स्वास्थ्य
(B) शारीरिक स्वास्थ्य
(C) सामाजिक स्वास्थ्य
(D) मानसिक स्वास्थ्य
Ans:- (B)
218. कारक जिसका प्रभाव नहीं पड़ता कि लोग स्वस्थ या अस्वस्थ है?
(A) मातृ भाषा
(B) शिक्षा और साक्षरता
(C) भौतिक पर्यावरण
(D) आय और सामाजिक स्थिति
Ans:- (A)
219. व्यापक विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम का विचार कब आया?
(A) 1930 ई. में
(B) 1950 ई. में
(C) 1940 ई. में
(D) 1960 ई. में
Ans:- (C)
220. निष्क्रिय प्रतिरक्षा को प्राप्त किया जा सकता है, निवेशित करके?
(A) एंटीबॉडीज
(B) एंटीजेन
(C) टीका
(D) प्रतिजैविक
Ans:- (A)
221. स्वास्थ्य का आयाम है?
(A) मानसिक
(B) सामाजिक
(C) शारीरिक
(D) ये सभी
Ans:- (D)
222. पौष्टिक तत्व नहीं है?
(A) खनिज लवण
(B) आहार
(C) प्रोटीन
(D) कार्बोहाइड्रेट
Ans:- (B)
223. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया है जो सुसाधक के रूप में शिक्षक को समझनी है?
(A) प्रक्रिया को समझना
(B) अधिगम को समझना
(C) विद्यार्थियों को मूल्यांकन करना
(D) योजना को बताना
Ans:- (C)
224. निम्नलिखित में से कौन-सी शब्दावली बैडमिंटन के खेल से जुड़ी है?
(A) बैटन
(B) कैंट
(C) स्पाइक
(D) स्मैश
Ans:- (D)
225. कार्य शिक्षा के माध्यम से जानकारी मिलती है?
(A) रोग की
(B) आहार की संक्रामक
(C) स्वच्छता की
(D) इनमें सभी की
Ans:- (D)
0 Comments