|
B.ED ENTRANCE GK
|
176. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल सहारा कहाँ स्थित है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) एशिया
(C) अफ्रीका
(D) दक्षिण अमेरिका
Ans:- (C)
177. गोबर गैस का मुख्य रूप से कौन-सा घटक है?
(A) ऑक्सीजन
(B) क्लोरीन
(C) इथेन
(D) मीथेन
Ans:- (D)
178. किस वैज्ञानिक ने गति के नियम दिए थे?
(A) गैलीलियो
(B) बॉयल
(C) आइंस्टाइन
(D) न्यूटन
Ans:- (C)
179. प्रोजेक्ट विधि प्रस्तुत किया जाता है?
(A) इकाई के मध्य में
(B) इकाई के आरंभ में
(C) इकाई के अंत में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
180. बच्चों की शैली या कार्य की विधि को दीखने के लिए अभीष्ट कार्यों को कहते है?
(A) प्रोजेक्ट
(B) पोर्टफोलियो
(C) श्रेणी पैमाना
(D) जाँच सूची
Ans:- (B)
181. योग के कितने चरण हैं?
(A) चार
(B) पांच
(C) आठ
(D) दस
Ans:- (C)
182. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक बच्चों की शारीरिक सेहत को प्रभावित करता है?
(A) मातृभाषा
(B) मध्याह्व भोजन की गुणवत्ता
(C) निर्देशन का माध्यम
(D) वर्दी का रंग
Ans:- (B)
183. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी संक्रामक नहीं है?
(A) मलेरिया
(B) चिकनपॉक्स
(C) मधुमेह
(D) तपेदिक
Ans:- (C)
184. अभीष्ट स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए क्या अनिवार्य है?
(A) शिक्षा और साक्षरता
(B) स्वस्थ बाल विकास
(C) संतुलित जीवन चर्या
(D) स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
Ans:- (C)
185. मौलिक मुद्राएं हैं?
(A) खड़ा होना
(B) बैठना
(C) लेटना
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
186. मेरुदंड का एक तिरछा विचलन है?
(A) सपाट पैर
(B) लेटना
(C) पाश्र्व वक्रता
(D) बैठना
Ans:- (C)
187. शारीरिक गतिविधि है?
(A) संगीत
(B) खेल
(C) आसन
(D) अध्ययन
Ans:- (B)
188. एंटीजेन उपस्थित होते है?
(A) कोशिकाद्रव्य में
(B) केन्द्रक के अंदर
(C) कोशिका की सतह पर
(D) केन्द्रक कला पर
Ans:- (C)
189. BCG का टीका किस रोग के प्रति रक्षात्मक उपाय है?
(A) एड्स
(B) तपेदिक
(C) टाइफाइड
(D) हैजा
Ans:- (B)
190. पॉपी के पौधे के किस भाग से अफीम प्राप्त किया जा सकता है?
(A) सूखे बीज
(B) कच्चे सम्पुटों का लैटेक्स
(C) सूखी जड़ें
(D) सूखी पत्तियां
Ans:- (B)
191. सर्वाधिक ऊर्जा उत्पादक आहार है?
(A) अनाज
(B) फल
(C) सब्जियां
(D) दालें
Ans:- (A)
192. कक्षा के लिए आवश्यक है?
(A) बैठने के लिए आरामदेह व्यवस्था
(B) उचित वायु संचार
(C) प्रकाश की व्यवस्था
(D) इनमें सभी
Ans:- (D)
193. एक प्रेरित शिक्षक में गुण होते हैं?
(A) असन्तोष
(B) आशाओं का अयथार्थ स्तर
(C) आवश्यकता वंचना
(D) लक्ष्यनिर्देशित व्यवहार
Ans:- (D)
194. मोटम धातु का अर्थ है?
(A) मूव मोटर
(B) मोशन
(C) इनसाइट टू ऎक्शन
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
195. बाह्य प्रेरणा को कहते हैं?
(A) कृत्रिम प्रेरणा
(B) नकारात्मक प्रेरणा
(C) व्यक्तिगत प्रेरणा
(D) मनोदैहिक प्रेरणा
Ans:- (B)
196. एथलेटिक्स शब्द का संबंध है?
(A) प्रतियोगिता से
(B) आत्मा से
(C) कायरता से
(D) बहादुरी से
Ans:- (A)
197. मार्च पास्ट का संबंध है?
(A) परेड से
(B) खेल से
(C) व्यायाम से
(D) विद्यालय सभा से
Ans:- (A)
198. इनमें से कौन पाठ्य योजना के चरण है?
(A) अध्याय के पश्चात गतिविधियां
(B) पाठ से पूर्व तैयारी
(C) पाठ योजना और कार्यन्वयन
(D) उपर्युक्त सभी
Ans:- (D)
199. अच्छी नागरिकता किन विषयवस्तुओं पर आधारित है?
(A) सावधान रहें और बहादुर होना
(B) सत्य बोलें
(C) दूसरों की सहायता करें
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
200. योजना पद्धति एक ऐसी समस्यात्मक क्रिया है जो प्राकृतिक वातावरण में पूर्ण की जाती है ऐसा किसने कहा?
(A) किलपैट्रिक
(B) जें ए. स्टीवेन्सन
(C) डॉ. राधाकृष्णन
(D) रविंद्र नाथ टैगोर
Ans:- (A)
0 Comments