B.ED ENTRANCE GK


151. कक्षाओं की दीवारों पर किस प्रकार के रंग होने चाहिए?

(A) चटकीले

(B) फीके

(C) भड़कीले

(D) कोई भी रंग

Ans:- (A)


152. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राणायाम का प्रकार नहीं है?

(A) नदी शोधन

(B) कपालभाति

(C) शवासन

(D) उज्जयी

Ans:- (C)


153. निम्नलिखित में से कौन-सा आसन भुजंगासन और शलभासन का संयोजन है?

(A) हलासन

(B) चक्रासन

(C) धनुरासन

(D) शवासन

Ans:- (C)


154. शारीरिक शिक्षा पाठ मूलभूत गतिविधि है?

(A) मनोरंजन गतिविधियां

(B) उत्साह बढ़ाना

(C) औपचारिक गतिविधियां

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


155. कारक जो आंतरिक गतिविधियों को संचालित नहीं करता?

(A) संसथान का प्रकार

(B) जलवायु

(C) भूगोल

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (D)


156. निम्न में से कौन-सा विधि व्यक्तित्व मापन की प्रक्षेपण विधि नहीं है?

(A) शब्द साहचर्य परीक्षण

(B) रोशार्क स्याही धब्बा परीक्षण

(C) वाक्य पूर्ति परीक्षण

(D) अवलोकन

Ans:- (D)


157. निम्न में से कौन-सा कुसमायोजन का लक्षण नहीं हैं?

(A) नाख़ून चबाना या काटना

(B) अपने सहपाठियों से लड़ाई-झगड़ा

(C) सांवेगिक परिपक्वता

(D) हकलाना

Ans:- (C)


158. एक लालटेन में तेल बाती में किसकी विशेषता के कारण चढ़ता है?

(A) दाबांतर

(B) श्यानता

(C) घनत्व

(D) पृष्ठीय तनाव

Ans:- (D)


159. मेटा भाषाई जागरूकता?

(A) भाषा के बारे में बात करने की क्षमता

(B) सोचने की क्षमता

(C) भाषा के बारे में सोचने और बात करने की क्षमता

(D) अन्य दृश्यक चिन्हों से लिखने की योग्यता

Ans:- (C)


160. आविष्कार वर्तनी क्या है?

(A) माता-पिता द्वारा समर्थित नहीं किया जाना चाहिए

(B) पढ़ने के विकास के साथ हस्तक्षेप

(C) पारंपरिक वर्तनी का विकास

(D) बच्चों की वाक्पटुता को बढ़ता है

Ans:- (D)


161. निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी के अपने अक्ष पर घूमने के परिणाम होता है?

(A) टाइड

(B) गुरुत्वाकर्षण बल

(C) कोरिओलिस बल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


162. निम्नलिखित में से किस एक राज्य का भौगोलिक क्षेत्रफल सर्वाधिक है?

(A) गुजरात

(B) आंध्र प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) उत्तर प्रदेश

Ans:- (D)


163. डूरंड कप किस खेल से संबंधित है?

(A) बैडमिंटन

(B) फुटबॉल

(C) टेनिस

(D) क्रिकेट

Ans:- (B)


164. हंसने वाली गैस है?

(A) नाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड

(B) नाइट्रोजन पेरॉक्साइड

(C) नाइट्रिक ऑक्साइड

(D) नाइट्रस ऑक्साइड

Ans:- (D)


165. संयुक्त राष्ट्र संगठन के सदस्य देशों की कुल संख्या है?

(A) 190

(B) 191

(C) 195

(D) 193

Ans:- (D)


166. बच्चों को कैसे सीखाया जाता है?

(A) उन्हें संगीत सुनाकर

(B) उन्हें कहानियां सुनाकर

(C) उन्हें भाषा की शिक्षा देकर

(D) उन्हें खेल पद्धति द्वारा भाषा की शिक्षा देखकर

Ans:- (B)


167. यदि कोई छात्र दिए गए प्रश्नों का उत्तर ना दे सके तो?

(A) शिक्षक को छात्र को सजा देना चाहिए

(B) शिक्षक को उन्हें उत्तर देने चाहिए

(C) शिक्षक को अन्य छात्रों को पूछना चाहिए

(D) शिक्षक को छात्र को उत्तर देना के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए

Ans:- (C)


168. एक अच्छा शिक्षक?

(A) कमजोर छात्रों पर और अधिक ध्यान देंगे

(B) अपनी आँखे वर्गखंड के सभी छात्रों पर रखेंगे

(C) आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मदद करेंगे

(D) गरीब छात्रों की मदद के लिए पैसे देंगे

Ans:- (B)


169. आप एक कमजोर छात्र को कैसे पढ़ाएंगे?

(A) उन्हें कहना चाहिए कि उसको कठिन परिश्रम करके सफल होना चाहिए

(B) उन्हें हर दिन हर एक नई किताब देकर

(C) उन्हें बुद्धिमान छात्र के साथ पढ़ाना चाहिए

(D) उन्हें अलग से समय देकर पढ़ाना चाहिए

Ans:- (D)


170. छात्रों के शिक्षण में नैतिक शिक्षण का क्या महत्व है?

(A) चरित्र के विकास के लिए नैतिक शिक्षण जरूरी है

(B) इस माहौल के लिए नैतिक शिक्षण अनिवार्य है

(C) नैतिक शिक्षण छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं

(D) नैतिक शिक्षण एक आदमी को महान आदमी बना सकता है

Ans:- (A)


171. छात्रों के शैक्षिक-भ्रमण के लिए ले जाते हैंइसलिए कि?

(A) अध्ययन बोझ के रूप में नहीं समझा जाये

(B) छात्र आंनद ले सकते है

(C) छात्र इससे ज्ञान प्राप्त कर सकते है

(D) छात्रों के माता-पिता को संतुष्ट किया जाता है

Ans:- (C)


172. निम्नलिखित में से कौन-सा घाटे की वित्त व्यवस्था का एक लक्षण है?

(A) सरकार भारतीय रिजर्व बैंक से धन उधार लेती है

(B) सरकार आय की दरें बढाती है

(C) सरकार विश्व बैंक जैसी बाहरी एजेंसियों से धन उधार लेती है

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (A)


173. राज्यपाल का शासन अवधि कितने समय का होता है?

(A) तीन वर्ष

(B) छः वर्ष

(C) चार वर्ष

(D) पांच वर्ष

Ans:- (D)


174. निम्न में सभी पौधे से उत्पन्न होने वाले उत्पाद हैंसिर्फ एक को छोड़कर?

(A) क्रॉक

(B) सिल्क

(C) लिनेन

(D) हेम्प

Ans:- (B)


175. निम्नलिखित में से कौन एक संयोजी ऊतक नहीं है?

(A) संहत अस्थि

(B) वसामय उत्तक

(C) एरिओलार उत्तक

(D) हृदय मांसपेशी

Ans:- (B)