|
B.ED ENTRANCE GK
|
126. इनमें से किसे तालाबों में और कुओं में छोड़ने से मच्छरों पर काबू पाने में सहायक होता है?
(A) केकड़ा
(B) डॉगफिश
(C) गम्बूसिया मछली
(D) घोंघा
Ans:- (C)
127. निम्न में से अंडे देता है और बच्चे को सीधे नहीं जानता?
(A) इचिडना
(B) कंगारू
(C) साही
(D) ह्वेल मछली
Ans:- (A)
128. औंकारेश्वर योजना निम्न में से किस नदी से संबंधित है?
(A) नर्मदा
(B) चम्बल
(C) भीमा
(D) तापी
Ans:- (A)
129. कौन से मुग़ल सम्राट के शासन काल में अंग्रेज ईस्ट इण्डिया कंपनी ने भारत में अपनी पहली फैक्ट्री स्थापित की?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहां
(D) जहांगीर
Ans:- (D)
130. निम्न में से कौन-सा विकास का सिद्धांत नहीं है?
(A) निरंतरता का सिद्धांत
(B) विशिष्ट से सामान्य क्रियाओं का सिद्धांत
(C) एकीकरण का सिद्धांत
(D) विभिन्नता का सिद्धांत
Ans:- (B)
131. कौन-सा बृहत हड़प्पाई स्थल हरियाणा में स्थित है?
(A) धौलावीरा
(B) आलमगीरपुर
(C) कालीबंगन
(D) राखीगढ़ी
Ans:- (D)
132. दिल्ली के हौज ख़ास क्षेत्र में चोर मीनार किसके द्वारा बनवाई गई?
(A) औरगंजेब
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) अकबर
(D) फिरोजशाह तुगलक
Ans:- (B)
133. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय सेना का आर्दश वाक्य है?
(A) सर्वे सन्तु निरामया
(B) वीरता और विश्वास
(C) स्वयं से पहले सेवा
(D) वीरता और विवेक
Ans:- (C)
134. उच्च संदर्भ संस्कृतियां?
(A) वकील कम महत्वपुर्ण हैं
(B) लोग निजी स्थानों में एक बड़ा सौदा करते हैं
(C) प्रतिस्पर्धी बोली कम महत्वपूर्ण हैं
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
135. भारत और श्रीलंका को जोड़ने वाले सेतु का क्या नाम है?
(A) विक्टोरिया सेतु
(B) महात्मा गाँधी सेतु
(C) गोल्डेन गेट सेतु
(D) एडम्स सेतु
Ans:- (C)
136. पल्ल्व वंश की राजधानी क्या थी?
(A) तिरुचिरापल्ली
(B) कांचीपुरम
(C) तंजौर
(D) चेन्नई
Ans:- (A)
137. कुषाण साम्राज्य के संस्थापक कौन थे?
(A) कनिष्क
(B) वंशिष्क
(C) विमा कडफीसेस
(D) कुजुल कडफीसेस
Ans:- (B)
138. पहला अंतराष्ट्रीय पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ?
(A) उरुग्वे
(B) ब्राजील
(C) कनाड़ा
(D) दक्षिण अफ्रीका
Ans:- (B)
139. निम्नलिखित में बेमेल की पहचान करे?
(A) कोहिमा
(B) त्रिपुरा
(C) आइजल
(D) इम्फाल
Ans:- (B)
140. निम्न में से कौन एक अर्धचालक है?
(A) फॉस्फोरस
(B) कांच
(C) सिलिकॉन
(D) काष्ठ
Ans:- (C)
141. लसीका किससे पचा हुआ तथा अवशोषित वसा का वहां करती है?
(A) क्षुद्रांत्र
(B) फेफड़ों
(C) वृक्क
(D) अमाशय
Ans:- (A)
142. मानव लाल रक्त कणिका का औसत जीवन काल है?
(A) 3 - 4 दिन
(B) 120 दिन
(C) 12 दिन
(D) कभी नहीं मरती
Ans:- (B)
143. निम्न में कौन-सा शहर भूमध्य रेखा के निकटतम है?
(A) जकार्ता
(B) कोलम्बो
(C) सिंगापुर
(D) मनिला
Ans:- (C)
144. आम तौर पर सोडियम बाइकार्बोनेट को क्या कहा जाता है?
(A) वांशिंग सोडा
(B) सोडा एश
(C) ब्लींचिंग सोडा
(D) बेकिंग सोडा
Ans:- (D)
145. क्रीमिया अब इसका भाग है?
(A) पोलैंड
(B) ईरान
(C) इराक
(D) रूस
Ans:- (D)
146. निम्नलिखित में से कौन सी स्वस्थ आदत है?
(A) नाख़ून चबाना
(B) समयनिष्ठ
(C) नकारात्मक सोच
(D) व्यायाम न करना
Ans:- (B)
147. मेरुदंड का एक तिरछा विचलन है?
(A) पाश्र्व वक्रता
(B) सपाट पैर
(C) बैठना
(D) लेटना
Ans:- (A)
148. टीकाकरण कितने समय में किया जाता है?
(A) प्रति सप्ताह
(B) प्रति माह
(C) प्रति वर्ष
(D) कभी भी
Ans:- (C)
149. अच्छी नागरिकता किन विषयवस्तुओं पर आधारित है?
(A) सावधान रहें और बहादुर होना
(B) सत्य बोलें
(C) दूसरों की सहायता करें
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
150. अधिक तकनीक रूप में कहें तो स्वस्थता कितने घटकों को धारण करती है?
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) छह
Ans:- (C)
0 Comments