|
B.ED ENTRANCE GK
|
101. निम्नलिखित में से किस उपकरण का इस्तेमाल प्रायः योगात्मक मूल्यांकन में किया जाता है?
(A) परीक्षण
(B) अध्यापक अवलोकन
(C) असाइनमेंट
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (A)
102. कुदर चिरर्डसन विधि का इस्तेमाल किसका अनुमान लगाने के लिए किया जाता है?
(A) विश्वसनीयता
(B) वैधता
(C) वस्तुनिष्ठता
(D) प्रयोज्यता
Ans:- (A)
103. मैरी कॉम किस खेल से संबंधित है?
(A) बॉक्सिंग
(B) टेनिस
(C) शूटिंग
(D) कुश्ती
Ans:- (A)
104. ग्रीस की राजधानी कहाँ है?
(A) एथेंस
(B) बुडापेस्ट
(C) बगोटा
(D) पराग्वे
Ans:- (A)
105. सबसे शक्तिशाली मराठा शासक कौन था?
(A) बालाजी विश्वनाथ
(B) छत्रपति शिवजी
(C) छत्रपति शाहूजी
(D) बालाजी बाजीराव
Ans:- (B)
106. निम्नलिखित में से कौन सबसे पुराना साम्राज्य है?
(A) चालुक्य
(B) सातवाहन
(C) पल्ल्व
(D) चोल
Ans:- (B)
107. बर्मा की राजधानी कहाँ है?
(A) शिलॉन्ग
(B) ढाका
(C) रंगून
(D) कराची
Ans:- (C)
108. प्रथम अंतराष्ट्रीय पृथ्वी शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया?
(A) कनाडा में
(B) ब्राजील में
(C) दक्षिण अफ्रिका में
(D) युरागवे में
Ans:- (B)
109. तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से जाना जाता है?
(A) सुबनसिरी
(B) सांगपो
(C) लोहित
(D) देबांग
Ans:- (B)
110. मस्तिष्क मापन का तात्पर्य है?
(A) मस्तिष्क का चित्र बनाना
(B) बोधात्मकता को बढ़ाने की तकनीकी
(C) साहसिक कार्य हेतु कार्य योजना
(D) मस्तिष्क के कार्यकलापों का अनुसंधान करना
Ans:- (B)
111. छोटे बच्चों की अधिगम प्रक्रिया में अभिभावकों को क्या भूमिका निभानी चाहिए?
(A) सकारात्मक
(B) नकारात्मकता
(C) तटस्थ
(D) सहानुभूतिपूर्ण
Ans:- (A)
112. शिक्षण की प्रक्रिया में शिक्षा का तबादला हो सकता है?
(A) नकारात्मक
(B) शून्य
(C) सकारात्मक
(D) यह सभी
Ans:- (D)
113. पढ़ने की असमर्थता है एक?
(A) मानसिक विकार
(B) व्यावहारिक की विकार
(C) पठन विकार
(D) नाड़ी तंत्र का विकार
Ans:- (C)
114. भारत के उत्तरी मैदान के बृहत क्षेत्र में प्रसारित मृदा है?
(A) लैरेराइट मृदा
(B) लाल मृदा
(C) काली मृदा
(D) जलोढ़ मृदा
Ans:- (D)
115. निम्नलिखित में से किस राशि का कोई मात्रक नहीं है?
(A) सापेक्षिक घनत्व
(B) गति
(C) घनत्व
(D) त्वरण
Ans:- (A)
116. संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) राज्य सभा के सभापति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) लोक सभा के अध्यक्ष
Ans:- (D)
117. निम्नलिखित में से कौन हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है?
(A) पृश्वी
(B) यूरेनस
(C) बृहस्पति
(D) शनि
Ans:- (C)
118. गौतम बुद्ध के सन्देश देने की भाषा क्या थी?
(A) मगधी
(B) भोजपुरी
(C) संस्कृत
(D) पालि
Ans:- (D)
119. किसको अभिप्रेरित शिक्षण का चिह्र माना जाता है?
(A) शिक्षक द्वारा प्रदत्त उपचारात्मक कार्य
(B) कक्षा में अधिकतम उपस्थिति
(C) कक्षा में नीरवता
(D) छात्रों द्वारा प्रश्न पूछे जाना
Ans:- (D)
120. निम्नलिखित में से बेमेल छांटिये?
(A) कोहिमा
(B) त्रिपुरा
(C) आइजॉल
(D) इम्फाल
Ans:- (B)
121. मनसबदारी प्रथा किसके द्वारा लागू की गई थी?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां
Ans:- (A)
122. सिंधु-सभ्यता का प्राचीन बंदरगाह कौन-सा था?
(A) लोथल
(B) हड़प्पा
(C) सुरकोटड़ा
(D) धोलावीरा
Ans:- (A)
123. एक खगोलीय इकाई निम्न के बीच औसत दूरी होती है?
(A) बृहस्पति तथा सूर्य
(B) पृथ्वी तथा सूर्य
(C) पृथ्वी तथा चन्द्रमा
(D) प्लूटो तथा सूर्य
Ans:- (B)
124. पौधे का कौन-सा भाग केसर के रूप में उपयोग किया जाता है?
(A) पुंकेसर
(B) बाह्यदल
(C) पंखुड़ी
(D) वर्तिका तथा वर्तिकाग्र
Ans:- (D)
125. अंतराष्ट्रीय मजदूर संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) वियेना
(B) पेरिस
(C) ज्यूरिच
(D) जेनेवा
Ans:- (D)
0 Comments