|
B.ED ENTRANCE GK
|
76. एक अभिभावक आपसे विद्यालय में मिलने के लिए कभी नहीं आता है, आप?
(A) अभिभावक को लिखेंगे
(B) आप स्वयं उनसे मिलने जाएँगे
(C) बच्चे को दंड देना शुरू करेंगे
(D) बच्चे की उपेक्षा करेंगे
Ans:- (B)
77. अध्यापन में प्रश्नावली का कौशल बहुत जरूरी है?
(A) विद्यार्थियों को इम्तहान के लिए तैयार करने में
(B) शिक्षण में विद्यार्थियों के क्रियात्मक भाग लेने को निश्चित करने में
(C) विद्यार्थियों के तथ्य याद रखने में
(D) विद्यार्थियों को अनुशासित करने में
Ans:- (B)
78. एक अध्यापक को अपनी आय बढ़ानी है, आप उसे राय देंगे कि?
(A) पुस्तकें लिखे
(B) शेष वक्त में कोचिंग संस्थाओं में पढ़ाये
(C) स्कूल\कॉलेज में ज्यादा आय देने वाला कार्य स्वीकारे
(D) अध्यापन के सिवाय अन्य कोंट्रेक्टयुअल कार्य को स्वीकार करे
Ans:- (A)
79. स्कूल संकुल की परिकल्पना प्रथम स्थापित हुई?
(A) मध्य प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) बिहार में
(D) राजस्थान में
Ans:- (D)
80. एक व्यवसाय की सफलता आधारित है?
(A) अपने उपरिओं से वफादारी पर
(B) व्यक्तिगत संतोष प्रदान करे की नीति
(C) लोगों से संबंध बनाए रखने पर
(D) कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने पर
Ans:- (D)
81. जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है न कि प्रत्यक्ष अनुभव के, को क्या कहा जाता है?
(A) आकस्मिक अधिगम
(B) अधिगम प्रायोगिक
(C) अनुबंधन
(D) सामाजिक अधिगम
Ans:- (D)
82. मायंमार इसका नया नाम है?
(A) माली
(B) भूथान
(C) बर्मा
(D) बाली
Ans:- (C)
83. द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
(A) सामाजिक विज्ञान
(B) साहित्यिक कार्य
(C) पत्रकारिता
(D) खेल में प्रशिक्षण
Ans:- (D)
84. गरबा कहा का नृत्य है?
(A) गुरात
(B) असम
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान
Ans:- (A)
85. निम्न में से कौन गुजरात की राजधानी है?
(A) शिलॉन्ग
(B) अहमदाबाद
(C) जयपुर
(D) गांधीनगर
Ans:- (D)
86. निम्नलिखित में से कौन नियंत्रित मिसाइल के निर्माण से जुड़ा है?
(A) हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
(B) भारत अर्थ मुवर्स लिमिटेड
(C) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
(D) भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड
Ans:- (C)
87. निम्नलिखित में से कौन गौतम बुद्ध के समकालीन थे?
(A) नागाजुर्न
(B) महावीर
(C) कौटिल्य
(D) कनिष्क
Ans:- (B)
88. शास्त्रीय नृत्य कथकली की उतपत्ति भारत के किस राज्य में हुई थी?
(A) ओडिशा
(B) केरला
(C) पश्चिम बंगाल
(D) तमिलनाडु
Ans:- (B)
89. माप का पहला चरण क्या है?
(A) परीक्षण का विकास
(B) निर्णय लेना कि क्या मापना है
(C) परीक्षण का प्रबंधन
(D) कोई नहीं
Ans:- (B)
90. निम्नलिखित में से कौन-सा जीवशवम ईंधन है?
(A) लकड़ी
(B) यूरेनियम
(C) पवन
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Ans:- (D)
91. उप-राष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष है?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद का
(B) राज्यसभा का
(C) योजना आयोग का
(D) लोकसभा का
Ans:- (B)
92. निम्नलिखित में से क्या पृथ्वी के घूर्णन का परिणाम है?
(A) ज्वार-भाटा
(B) करोरियोलिस बल
(C) गुरुत्वाकर्षण बल
(D) ग्रहण
Ans:- (B)
93. विकास अनवरत प्रक्रिया है, यह विचार संबंधित है?
(A) निरन्तता का सिद्धांत
(B) अन्तर्सबंध का सिद्धांत
(C) अन्तः क्रिया का सिद्धंत
(D) एकीकरण का सिद्धांत
Ans:- (A)
94. प्राथमिक शिक्षक के लिए निम्नलिखित में से किसका अध्ययन सर्वाधिक उपयोगी है?
(A) खगोलविज्ञान
(B) कानून
(C) बाल मनोविज्ञान
(D) सांख्यिकीय
Ans:- (C)
95. बच्चों के बौद्धिक विकास के चार विशिष्ट चरणों को प्रतिपादित किया गया?
(A) एरिकसन द्वारा
(B) कोहलबर्ग द्वारा
(C) पियाजे द्वारा
(D) स्किनर द्वारा
Ans:- (C)
96. निम्नलिखित में से किस चरण में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य बन जाते हैं?
(A) वयस्कता
(B) किशोरावस्था
(C) वाल्यावस्था
(D) शैशवावस्था
Ans:- (B)
97. एक अध्यापक विद्यार्थियों में सामाजिक और नैतिक मूल्यों को जगाएंगे?
(A) टी. वी. कार्यक्रम दिखाकर
(B) मूल्यों पर भाषण करके
(C) धार्मिक उत्सवों मनाकर
(D) विद्यार्थियों को यह पाठ्यसूची प्रवृत्तियों में शामिल करके
Ans:- (D)
98. वर्ग शिक्षण में सूचना माध्यम वर्ग से दूर रहना और चले जाना को असर करती है?
(A) कह नहीं सकते
(B) सहमत है
(C) सहमत नहीं है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
99. हिप्पोफोबिया किस जानवर में होने वाली बीमारी है?
(A) शेर
(B) लोमड़ी
(C) बाघ
(D) घोड़ा
Ans:- (D)
100. निम्नलिखित में से किसे लाल ग्रह कहा जाता है?
(A) प्लूटो
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) बृहस्पति
Ans:- (B)
0 Comments