B.ED ENTRANCE GK


51. विद्या का सबसे उचित अर्थ है?

(A) शिक्षण सभी के लिए

(B) ज्ञान की जाग्रति

(C) वर्तन का बदलाव

(D) व्यक्तिगत समायोजन

Ans:- (C)


52. विद्यार्थियों की जरूरत और रूचि का अध्यापकों का ज्ञान जो विषय में समाविष्ट है वह है?

(A) शिक्षण का समाजशास्त्र

(B) शिक्षण की फिलॉस्पी

(C) शिक्षण की राजनीति

(D) शिक्षण का मानसशास्त्र

Ans:- (D)


53. सत्तावादी स्तर पर तालीम है?

(A) शिशु केंद्रित

(B) अध्यापक केंद्रित

(C) अनुभव आधारित

(D) हेड मास्टर केंद्रित

Ans:- (B)


54. निम्न में से कौन-सा तालीम कौशल से संबंधित है?

(A) प्रश्न पूछना

(B) श्याम-फलक पर लिखना

(C) प्रश्नों को सुलझाना

(D) ये सभी

Ans:- (D)


55. झूमिंग किस कृषि का एक प्रकार है?

(A) स्थानांतरण कृषि

(B) रोपण कृषि

(C) व्यापक कृषि

(D) मिश्रित कृषि

Ans:- (A)


56. दो अक्षांशों के बीच समयांतर है?

(A) 1 मिनट

(B) 2 मिनट

(C) 4 मिनट

(D) 15 मिनट

Ans:- (C)


57. कोई अच्छा अध्यापक बन सकता है?

(A) उनकी शैली अच्छी हो

(B) उनको पढ़ाने में सच्ची दिलचस्पी हो

(C) वह जानता हो कि विद्यार्थियों को कैसे नियंत्रित किया जाए

(D) वह अपना विषय जानता हो

Ans:- (C)


58. अध्यापन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कौशल्य है?

(A) वर्ग नियमित रूप से लेना

(B) विद्यार्थियों को समझ में आना जो अध्यापक कह रहा हो

(C) विषय का पाठ्यक्रम पूरा करना

(D) अध्यापन के समय विद्यार्थियों को तनाव रहित रखना

Ans:- (B)


59. ज्यादा तौर पे प्रभावी अध्यापन एक कार्य है?

(A) अध्यापक को पढ़ाने के कार्य में रूचि होना

(B) वर्ग में शिस्त बनाये रखने में

(C) अध्यापक की प्रमाणिकता में

(D) जिनमें अध्यापक विद्यार्थियों को पढ़ाएं और वह उनकों समझ में आए

Ans:- (D)


60. चालुक्य का राजधानी शहर था?

(A) श्रीरंगपटना

(B) कांचिपुरम

(C) मदुराई

(D) बदामी

Ans:- (D)


61. भारत के मूल निवासी थे?

(A) मुग़ल

(B) सिख

(C) ईसाई

(D) द्रविड़

Ans:- (D)


62. केसर मसाला बनाते वक्त पौधे का निम्न में से कौन-सा हिस्सा उपयोग करते हैं?

(A) पत्ता

(B) वर्तिकाग्र

(C) बाह्यदल

(D) पंखुड़ी

Ans:- (B)


63. कौन से राज्य को बुद्ध धर्म का उद्म कहते है?

(A) यू पी.

(B) सिक्किम

(C) बिहार

(D) एम. पी.

Ans:- (C)


64. किस देश में शिक्षा के क्षेत्र में बौद्धिक उद्देश्य पर बल दिया गया है?

(A) भारत

(B) अथीनियान

(C) स्पार्टा

(D) ग्रीक

Ans:- (D)


65. निम्नलिखित में से कौन भारत में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय पार्क है?

(A) बांदीपुर

(B) पेरियार

(C) वेलावदार

(D) कार्बेट

Ans:- (D)


66. निम्नलिखित में से किस घटना के बाद अशोक की नीति में परिवर्तन आया?

(A) श्रीलंका में अपने दूत भेजने के बाद

(B) तृतीय बौद्ध संगीति

(C) कलिंग युद्ध

(D) बुद्ध द्वारा अपमानित होने पर

Ans:- (C)


67. निम्नलिखित में से किस पेट्रोलियम रिफायनरी उत्पाद का क्वथनांक सबसे कम होता है?

(A) डीजल

(B) केरोसीन

(C) लुब्रिकेटिंग तेल

(D) गैसोलीन

Ans:- (D)


68. शरीर में डीएनए (DNA) का क्या कार्य है?

(A) शरीर से ऊर्जा के निकलने में मदद करना

(B) प्रोटीन के संश्लेषण में मदद करना

(C) आनुवंशिकता को नियंत्रित करना

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (C)


69. फ्रांस की क्रांति ने किसे एक नया अर्थ दिया?

(A) संप्रभुता को

(B) राष्ट्र को

(C) पूंजीवाद को

(D) गणराज्य को

Ans:- (B)


70. अधिकेंद्र शब्द किससे संबंधित है?

(A) भूकंप

(B) भूस्खलन

(C) चक्रवात

(D) ज्वालामुखी

Ans:- (A)


71. निम्नलिखित में से कौन संसद की सबसे बड़ी समिति है?

(A) सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति

(B) लोक लेखा समिति

(C) आवेदन से संबंधित समिति

(D) आकलन समिति

Ans:- (D)


72. स्वतंत्र भारत में पहला बजट किसने पेश किया था?

(A) रबी राय

(B) जी. वी. मावलंकर

(C) बलिराम भगत

(D) हुकुम सिंह

Ans:- (B)


73. प्रायः किस अवस्था में बच्चे विद्यालय में समायोजन संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हो जाते हैं?

(A) विद्यालय पूर्व अवधि में

(B) बचपन में

(C) पूर्व सामाजिक विकास की अवधि में

(D) मध्य बाल्यावस्था में

Ans:- (A)


74. बच्चों की कल्पनाशीलता दर्शाता है?

(A) अंदरूनी प्रतिभा

(B) कल्पना के प्रति उनका प्यार

(C) दबी हुई कुंठा

(D) आयु संबंधी उनके रुझान

Ans:- (D)


75. निम्नलिखित में से कौन मुक्त व्यापार को सबसे अच्छे से परिभाषित करता है?

(A) निर्यात और आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं है

(B) निर्यात पर कोई शुल्क नहीं है

(C) आयातित सामान ड्यूटी फ्री बनाये जाते हैं

(D) आयात को हतोत्साहित किया जाता है

Ans:- (A)