|
B.ED ENTRANCE GK
|
26. शिक्षण कौशल तालीम का निर्धारक है?
(A) विद्यार्थी-शिक्षक
(B) हेडमास्टर
(C) निरीक्षक
(D) घटक
Ans:- (D)
27. अध्यापक का आचरण जरूरी है?
(A) सूचनात्मक
(B) प्रशासकीय
(C) निर्देशात्मक
(D) आदर्श
Ans:- (D)
28. यशपाल कमिटी रिपोर्ट का नाम है?
(A) प्रसारण द्वारा शिक्षण
(B) बिना बोझ के शिक्षण
(C) अध्यापक शिक्षण में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (B)
29. निम्न में से कौन-सा तत्व धम्म में वर्णित नहीं था?
(A) दान-पुण्य
(B) संघ के प्रति आस्था
(C) भातृ-भाव
(D) माता-पिता का आज्ञा पालन
Ans:- (B)
30. निम्न में से कौन-सा तालीम शिक्षण का स्तर नहीं है?
(A) याददास्ता स्तर
(B) असमानता स्तर
(C) समझ स्तर
(D) चिन्तनशील स्तर
Ans:- (B)
31. लावणी किस राज्य का लोक नृत्य है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
Ans:- (C)
32. दूरी-समय आलेख का ढाल क्या प्रदर्शित करता है?
(A) संवेग
(B) त्वरण
(C) चाल
(D) द्रव्यमान
Ans:- (C)
33. रीति का बहुवचन दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?
(A) रीतीं
(B) रितियाँ
(C) रीतियां
(D) रीतियाँ
Ans:- (D)
34. निम्न में से सही शब्द चुनें?
(A) आदरस
(B) आदर्श
(C) आदर्शा
(D) आर्दश
Ans:- (B)
35. सितारा देवी का संबंध किस से है?
(A) कथन नृत्य
(B) मणिपुर नृत्य
(C) हिंदुस्तानी गायन
(D) गरबा नृत्य
Ans:- (A)
36. स्कूल व्यवस्था की मुख्य जिम्मेदारी किसके ऊपर है?
सबसे अच्छे ऑनलाइन कोर्स
(A) शिक्षक
(B) प्रिंसिपल
(C) प्रबंधक
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (B)
37. स्कूल में से ड्रोपिंग आउट होना मतलब?
(A) स्कूल हमेशा के लिए छोड़ना
(B) स्कूल में अनियमित आना
(C) वर्ग में से टूअंट खेलना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
38. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य लॉर्ड कर्जन के समयकाल में नहीं हुई?
(A) अकाल आयोग का गठंन
(B) हंटर आयोग का गठन
(C) बंगाल विभाजन
(D) भारत लोक सेवा मंडल का गठन
Ans:- (B)
39. किसका ज्ञान हमे स्वयं को समझने में अत्यधिक मदद करता है?
(A) रंगों
(B) शिक्षा
(C) सामाजिक प्रत्यक्षीकरण
(D) उपर्युक्त सभी
Ans:- (B)
40. क्या बुद्धिमान अभिभावकों के बच्चे अध्ययन में सदैव चमकते हैं?
(A) नहीं
(B) हाँ
(C) ईश्वर पर निर्भर
(D) मनोविज्ञान
Ans:- (A)
41. भाषा का व्यावहारिक ज्ञान सिखाया जाता है?
(A) भाषा प्रयोगशाला में
(B) स्कूल में
(C) भाषा सूचना में
(D) भाषा शिक्षण में
Ans:- (A)
42. कुख्यात विश्वासघाती मीर जाफर किस युद्ध से संबंधित है?
(A) प्लासी
(B) बक्सर
(C) पानीपत
(D) हल्दीघाटी
Ans:- (A)
43. ताजे जल की तुलना में समुद्री जल का हिमांक बिंदु होता है?
(A) जल के स्रोत वाले समुद्र पर निर्भर करता है
(B) उच्च
(C) निम्न
(D) समान
Ans:- (C)
44. कक्षा में जो विद्यार्थी प्रश्न पूछते हैं उन्हें?
(A) कक्षा चर्चा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
(B) लगातार प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
(C) स्वतंत्र रूप से उत्तर ढूंढने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
(D) कक्षा के बाद शिक्षक से मिलने की सलाह दी जाय
Ans:- (B)
45. अध्यापक की मुख्य भूमिका की पहचान है एक?
(A) संयोजक
(B) प्रेरक
(C) प्रबंधक
(D) नेता
Ans:- (D)
46. अध्यापक से पहले एक अध्यापक करता है?
(A) विद्यार्थियों की रूचि की जानकारी
(B) अध्यापक पाठ की तैयारी
(C) हेतुओं की पहचान
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
47. सार्थक अध्यापन में शामिल है कि?
(A) अध्यापक क्रियाशील है और विद्यार्थी क्रियाशील है
(B) अध्यापक क्रियाशील हो या न हो परन्तु विद्यार्थी क्रियाशील है
(C) अध्यापक क्रियाशील है परन्तु विद्यार्थी क्रियाशील हो या न हो
(D) उपरोक्त सभी परिस्थिति
Ans:- (A)
48. अध्यापन का सर्वप्रथम परिणाम है?
(A) विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास
(B) विद्यार्थियों के चरित्र का विकास
(C) विद्यार्थियों के व्यवहार का इच्छित दिशा में बदलाव
(D) उचित काम में नियुक्त
Ans:- (C)
49. अध्यापन की कार्यक्षमता की प्राथमिक आवश्यकता है?
(A) अध्यापन में माध्यम और टेक्नोलॉजी के सही प्रयोग में निपुणता
(B) अध्यापन कौशल में निपुणता के प्रयोग में
(C) अध्यापन की विविध तकनीकी निपुणता
(D) ये सभी
Ans:- (D)
50. एक प्रिंसिपल होने के नाते आप अपने सह अध्यापकों को प्रोत्साहित करेंगे?
(A) पिछड़े लोगों को ऊपर उठाने वाली समाज सेवा में भाग लेने के लिए
(B) भारत में और विदेशों में सेमिनार और कांफ्रेस में भाग लेने के लिए
(C) विषय के ज्ञान को बढ़ाने के लिए रिफ्रेशर कोर्ष में भाग लेने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
0 Comments