B. ED ENTRANCE GK


1. निम्नलिखित में से किसने संस्कृत व्याकरण पर एक प्रसिद्ध शोध प्रबंध लिखा?

(A) पंतजलि

(B) पाणिनी

(C) सुश्रुत

(D) चाणक्य

Ans:- (B)


2. भारत के किस क्षेत्र में वनस्पति को हैलोफाइट्स के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा?

(A) मध्य हिमायल

(B) थार का मरुस्थल

(C) गंगा का मैदान

(D) सुंदरवन

Ans:- (D)


3. नववर्ष के अवसर पर उगादि का आयोजन किस राज्य में किया जाता है?

(A) तेलंगाना

(B) कर्नाटक

(C) गुजरात

(D) छत्तीसगढ़

Ans:- (B)


4. मनुष्यों में ऊर्जा तथा पदार्थों का स्त्रोत है?

(A) सूर्यप्रकाश

(B) जल

(C) गैस

(D) भोजन

Ans:- (D)


5. शिक्षकों छात्रों की क्षमता किस तरह मापता है?

(A) छात्र के माता-पिता को पूछकर

(B) छात्रों की जाँच करके

(C) छात्रों को पूछकर

(D) छात्रों द्वारा किये गये विविध कार्यों का विश्लेषण करके

Ans:- (B)


6. आदत किसे कहते हैं?

(A) कोई कार्य की पुनावृत्ति

(B) यह एक स्वतः

(C) A एवं दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


7. स्कूल में अनुपस्थित रहना और भाग जानाइसके कारण है?

(A) अप्रभावी शिक्षक

(B) अभ्यास क्रम में रूचि का अभाव

(C) शिक्षण की निर्बल पद्धति

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


8. व्यक्तित्व से आप क्या समझते हैं?

(A) व्यक्ति द्वारा बोली जाती वाणी

(B) व्यक्ति का व्यवहार

(C) व्यक्ति का सामाजिक विकास

(D) वहीं बातें जो व्यक्ति के अंतगर्त आती हों

Ans:- (B)


9. किस क्षेत्र की मृदा का निर्माण ज्वालामुखी शैल असिताश्म के अपक्षय द्वारा होता है?

(A) पश्चिमी घाट

(B) थार का मरुस्थल

(C) हिमालय क्षेत्र

(D) दक्कन का पठार

Ans:- (D)


10. छऊ किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?

(A) नगालैंड

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) झारखंड

(D) मध्य प्रदेश

Ans:- (C)


11. निम्नलिखित में से कोशिका की आत्महत्या की थैली के रूप में किसे जाना जाता है?

(A) लाइसोजोम

(B) गॉल्जीबॉडी

(C) राइबोजोम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


12. वर्गखंड में शिक्षा के लिए क्या आवश्यक है?

(A) छात्रों की जिज्ञासावृत्ति

(B) उचित पर्यावरण

(C) पारंगत शिक्षक

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


13. निम्नलिखित नदियों के युग्म में से किसे सर्वप्रथम जोड़ा गया था?

(A) दामोदर-हुगली

(B) सोन-महानदी

(C) नर्मदा-ताप्ती

(D) गोदावरी-कृष्णा

Ans:- (D)


14. समाज में हो रहे नैतिक पतन को रोकने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है?

(A) कठोर दंड

(B) शिक्षक द्वारा सदाचरण

(C) नैतिक शिक्षा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


15. मानव जन्म मुक्त लेता है परन्तु सभी ओर से वह जंजीर में हैयह विधान किसने दिया?

(A) डब्ल्यू आई. आई. क्लिपेट्रिक

(B) अब्राहम मास्लो

(C) जीन जेक्वीस राउसेड

(D) जॉन डीवी

Ans:- (C)


16. निर्णय लेने का कार्यक्षेत्र है?

(A) संगठन

(B) प्रबंध

(C) निरीक्षण

(D) प्रशासन

Ans:- (D)


17. शिक्षक छात्रों की क्षमता किस तरह मापता है?

(A) छात्र के माता-पिता को पूछकर

(B) छात्रों की जाँच कर

(C) छत्रों को पूछकर

(D) छात्रों द्वारा किये गये विविध कार्यों का विश्लेषण करके

Ans:- (B)


18. छात्रों को विज्ञान विषय कैसे सीखाना चाहिए?

(A) प्रयोग दिखाकर

(B) प्रश्न-उत्तर दे के

(C) रुचिकर तरीके से

(D) छात्रों द्वारा प्रयोग करवा कर

Ans:- (D)


19. विद्यार्थी को सही/उपयुक्त ज्ञान कैसे दिया जाता है?

(A) पाठ को समझाकर

(B) पाठ को याद करके

(C) रुचिकर तरीक़े से शिक्षण कैसे सीखाना

(D) विद्यार्थी का स्व-अध्ययन द्वारा

Ans:- (D)


20. विद्यार्थियों का संवेगी आयोजन सार्थक होता है?

(A) अनुशासन में

(B) व्यक्तित्व बनाने में

(C) वर्ग-अभ्यास में

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


21. संपूर्ण शिक्षण की संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया

ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म

(A) स्वामी दयांनद

(B) स्वामी विवेकानंद

(C) महात्मा गाँधी

(D) श्री अरविन्द

Ans:- (D)


22. एक अध्यापक को अपने विषय में निपुर्ण होनी आवश्यक है?

(A) अध्यापन को सार्थक बनाने के लिए

(B) दिलचस्पी के लिए

(C) विद्यार्थियों पर प्रभाव डालने के लिए

(D) जाग्रतता के लिए

Ans:- (A)


23. किन्डर गार्टन पद का अर्थ है?

(A) बच्चों का

(B) बच्चों का खेल मैदान

(C) बच्चों का स्कूल

(D) बच्चों का घर

Ans:- (B)


24. मूल्यांकन का सर्वाधिक अर्थपूर्ण राह है?

(A) विद्यार्थियों का क्युम्युलेटिव रिकॉर्ड रखना

(B) निरंतर और विस्तृत मूल्यांकन

(C) टर्म के अंत में हेतुलक्षी परीक्षा लेना

(D) सेमेस्टर पद्धति मूल्यांकन

Ans:- (B)


25. एक अच्छे वार्तालाप संचारण में जरूरी है?

(A) नाटकिय प्रस्तुति

(B) नरम आवाज से बोलना

(C) विचारों की स्पष्टता

(D) रुके बिना बोलना

Ans:- (D)