BANKING GK


526. अंकोरवाट कहाँ स्थित है?

(A) तिब्बत

(B) कम्बोडिया

(C) वियतनाम

(D) इंडोनेशिया

Ans:- (B) 


527. काव्य शैली का प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है?

(A) राजेन्द्र के

(B) अशोक के

(C) रुद्रदमन के

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C) 


528. 'इतिहास के पिता' (The Father of History) की पदवी सही अर्थों में निम्न में किससे संबंधित है?

(A) थ्युसीडाइडिस

(B) सुकरात

(C) हेरोडोट्स

(D) यूरीपिडिज

Ans:- (C) 


529. कर सुधार समिति का अध्यक्ष किसे न्युक्त किया गया था?

(A) राजा चेलैया

(B) के० पी० नरसिम्ह

(C) प्रणव मुखर्जी

(D) एस० जानकीरमन

Ans:- (A) 


530. औद्योगिक रुग्णता से संबधित समिति है?

(A) गोस्वामी समिति

(B) तिवारी समिति

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans:- (C) 


531. राज कमेटी किससे सम्बन्धित थी?

(A) लघु उद्योग से

(B) बैंकिंग से

(C) वृहत उद्योगों से

(D) कृषि से

Ans:- (D) 


532. संशोधित मूल्य वर्धित कर (MODVAT) का संबंध है?

(A) आय कर

(B) उत्पाद शुल्क

(C) विक्री कर

(D) धन कर

Ans:- (C) 


533. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है?

(A) प्राथमिक घाटा

(B) राजकोषीय घाटा

(C) राजस्व घटा

(D) आय-व्यय घाटा

Ans:- (B) 


534. निम्न धातुओं में सबसे हीन चालक कौन सा है?

(A) सिल्वर

(B) सीसा

(C) स्वर्ण

(D) लोहा

Ans:- (B) 


535. मीना माता रोग का कारण है?

(A) कैडमियम

(B) सीसा

(C) जस्ता

(D) पारा

Ans:- (D) 


536. सदर दीवानी अदालत की स्थापना ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन काल में किसने की थी?

(A) वेल्सले

(B) डौलहौजी

(C) वारेन हेस्टिंग्स

(D) कॉर्नवालिस

Ans:- (C)