|
BANKING GK
|
501. बहरत को अधिकतम कर आय प्राप्त होती है?
(A) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से
(B) आय कर से
(C) निगम कर से
(D) आयात शुल्क से
Ans:- (C)
502. केंद्र सरकार का गैर योजना व्यय का अंग नहीं है?
(A) ब्याज भुगतान
(B) विज्ञान एवं तकनिकी विकास हेतु आवंटन
(C) पतिरक्षा व्यय
(D) परिदान का भुगतान
Ans:- (B)
503. संघीय बजट को अधिनियम आय प्राप्त होती है?
(A) कस्टम ड्यूटी से
(B) कॉर्पोरेट कर से
(C) आय कर से
(D) एक्साइज ड्यूटी से
Ans:- (B)
504. निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्रोत संघ सरकार का स्त्रोत नहीं है?
(A) आयकर
(B) कार्पोरेट कर
(C) उत्पाद शुल्क
(D) व्यापार कर
Ans:- (D)
505. राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है?
(A) प्राथमिक घाटा
(B) मूल्य ह्रास
(C) सार्वजनिक ऋण
(D) राजस्व घाटा
Ans:- (C)
506. एशियाई शेर भारत के किस राज्य में पाए जाते हैं?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात
Ans:- (D)
507. विश्व का पहला ओजोन परत संरक्षण के लिए सम्मेलन कहाँ हुआ?
(A) वियना
(B) टोक्यो
(C) दिल्ली
(D) वेनिस
Ans:- (A)
508. प्रोजेक्ट एलीफैंट की शुरुआत कब की गयी?
(A) 1992
(B) 1990
(C) 1993
(D) 1991
Ans:- (A)
509. बोरी वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Ans:- (C)
510. किस पुस्तक का 15 भारतीय और 40 विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है?
(A) पंचतंत्र
(B) अभिज्ञान शाकुन्तलम
(C) कथासरित सागर
(D) हितोपदेश
Ans:- (A)
511. विक्रम संवत प्रारंभ हुआ?
(A) 57 ई० पू०
(B) 58 ई० पू०
(C) 73 ई० पू०
(D) 78 ई०
Ans:- (B)
512. निम्नलिखित में से कौन-भारत निर्माण का अंग नहीं है?
(A) ग्रामीण टेलीफोनी
(B) कृषि आधारित उद्योग
(C) ग्रामीण आवास
(D) ग्रामीण विद्युतीकरण
Ans:- (B)
513. ट्रिप्स (Trips) और ट्रिक्स (trims) पद सम्बधित है?
(A) IBRD से
(B) IMF से
(C) WTO से
(D) IDA से
Ans:- (C)
514. मध्याह्न भोजन योजना सम्बधित नहीं है?
(A) शिशु पोषण से
(B) भोजन का अधिकार से
(C) शैक्षिक उन्नतीकरण से
(D) सामाजिक समता से
Ans:- (B)
515. वेल्थ ऑफ नेशंस' पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) कीन्स
(B) मार्शल
(C) एडम स्मिथ
(D) पिगु
Ans:- (C)
516. चंद्रशेखरन समिति किसके सम्बंधित है?
(A) राजस्व से
(B) शिक्षा से
(C) शेयरों से
(D) अन्तरिक्ष अभियान से
Ans:- (C)
517. सार्वजानिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति हिया?
(A) मालेगाम समिति
(B) गोईपोरिया समिति
(C) सोधानी समिति
(D) वेणुगोपाल समिति
Ans:- (D)
518. अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति है?
(A) रेखी समिति
(B) सरकारिया समिति
(C) वांचू समिति
(D) चेलैया समिति
Ans:- (A)
519. केलकर टास्क फ़ोर्स की सिफारिशों का संबन्ध किससे है?
(A) व्यापार से
(B) विदेशी निवेश से
(C) बैंकिंग से
(D) करों से
Ans:- (D)
520. भारत का वितीय वर्ष प्रारम्भ होता है?
(A) 1 अप्रैल
(B) 1 दिसम्बर
(C) 1 जनवरी
(D) 1 मार्च
Ans:- (A)
521. भारत में शून्य आधारित बजट प्रणाली कब अस्तित्व में आया?
(A) सातवीं पंचवर्षीय योजना में
(B) नौवीं पंचवर्षीय योजना में
(C) चौथी पंचवर्षीय योजना में
(D) छठी पंचवर्षीय योजना में
Ans:- (A)
522. केंद्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद है?
(A) सामाजिक योजनाओं पर व्यय
(B) ब्याज भुगतान
(C) प्रतिरक्षा ब्यय
(D) केन्द्रीय आयोजना
Ans:- (D)
523. निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है?
(A) दान कर
(B) आय कर
(C) निगम कर
(D) सम्पति कर
Ans:- (C)
524. सम्पदा कर भारत में पहली बार किस वर्ष से लागू किया गया?
(A) 1976
(B) 1957
(C) 1948
(D) 1991
Ans:- (B)
525. पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाला मोम है?
(A) जोजोबा मोम
(B) ह्वेल मोम
(C) कार्नोबा मोम
(D) पैराफिन मोम
Ans:- (D)
0 Comments