BANKING GK


476. ग्रामीण गरीबी उन्मूलन के लिए PURA मॉडल अपनाने का समर्थन किसने किया था?

(A) अटल बिहारी वाजपेयी ने

(B) मनमोहन सिंह ने

(C) डॉ० ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

(D) एम्. एस. स्वामीनाथन ने

Ans:- (C) 


477. एशियन ड्रामा' किसकी पुस्तक है?

(A) गुन्नार मिर्डल

(B) डेविड रिकार्डो

(C) बी० एस० मिन्हास

(D) जे० एम० कीन्स

Ans:- (A) 


478. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरुस्कार किसने स्थापित किया था?

(A) विश्व बैंक

(B) स्वीडन का सेंट्रल बैंक

(C) अल्फ्रेड नोबेल

(D) नोबेल समिति

Ans:- (B) 


479. भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्यवर्धित कर (VAT) लागू हुआ?

(A) हरियाणा में

(B) झारखण्ड में

(C) गोवा में

(D) दिल्ली में

Ans:- (A) 


480. एल० के० झा समिति ने किस कर का सुझाव दिया था?

(A) M.A.N.V.A.T.

(B) M.O.D.V.A.T

(C) M.A.T.

(D) V.A.T.

Ans:- (A) 


481. चेलैया समिति किस क्षेत्र में जाँच हेतु गठित की गयी थी?

(A) अप्रत्यक्ष कर

(B) प्रत्यक्ष कर

(C) ऊपर्युक्त दोनों

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans:- (C) 


482. रेखी समिति गठित की गयी?

(A) बैंकिंग सुधार के लिए

(B) अप्रत्यक्ष कर सुधर के लिए

(C) प्रत्यक्ष कर सुधार के लिए

(D) केंद्र राज्य संबन्ध के लिए

Ans:- (B) 


483. भंडारी समिति ने किसके सम्बन्ध में अपनी सिफ़ारिशें प्रस्तुत की थी?

(A) पेट्रोलियम क्षेत्र में सुधार

(B) रेलवे के क्षेत्रों का पुनर्गठन

(C) दूरसंचार क्षेत्र में नीजी इकाइयों के प्रवेश

(D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की पुनर्सरचना

Ans:- (D) 


484. निम्नलिखित समितियों में से किसके द्वारा वित्तीय समावेशन पर अपनी संस्तुतियां दी गई है?

(A) रंगराजन समिति

(B) राकेशमोहन समिति

(C) केलकर समिति

(D) सिन्हा समिति

Ans:- (B) 


485. किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी?

(A) राज समिति

(B) चेलैया समिति

(C) भुतलिंगम समिति

(D) वांचू समिति

Ans:- (A) 


486. कर सरंचना सम्बधि सुधारों के लिए गठित की गयी समिति थी?

(A) केलकर समिति

(B) नरसिंहम समिति

(C) चेलैया समिति

(D) गाडगिल समिति

Ans:- (C) 


487. निम्न में से कौन-सी समिति भारत में निर्धनता में अनुमानों से सम्बन्धित रही है?

(A) सुरेश तेंदुलकर समिति

(B) एस० पी० गुप्ता समिति

(C) लकड़ा वाला समिति

(D) विजय केलकर समिति

Ans:- (A) 


488. 1994 में जनसँख्या निति के लिए किस समिति का गठन किया गया था?

(A) नाडकरणी समिति

(B) स्वामीनाथन समिति

(C) दांतेवाला समिति

(D) गोईपोरिया समिति

Ans:- (B) 


489. कौन-सी समिति औद्योगिक क्षेत्र के क्रियाकलापों से संबधित नहीं हिया?

(A) वैद्यनाथ समिति

(B) गोस्वामी समिति

(C) दत्ता समिति

(D) हजारी समिति

Ans:- (A) 


490. अप्रत्यक्ष कर से सम्बंधित नहीं है?

(A) रेखी समिति

(B) वांचू समिति

(C) एल० के० झा समिति

(D) इनमे से सभी

Ans:- (B) 


491. भारत में गठित पहली सहकारी समिति थी?

(A) कृषि समितियां

(B) गृह समितियां

(C) साख समितियां

(D) विपणन समितियां

Ans:- (C) 


492. नरसिम्हन रिपोर्ट का संबंध किसके पुनर्गठन से है?

(A) बैंकिंग संस्थान

(B) बीमा उद्योग

(C) आयकर

(D) विक्रय कर

Ans:- (A) 


493. बी. के चतुर्वेदी कमेटी ने निम्नलिखित में से किससे संबंधित कार्य किया है?

(A) कर सुधार और राजस्व में वृद्धि के उपाय

(B) परिसिमन अधिनियम की समीक्षा

(C) केंद्र राज्य संबंधो की समीक्षा

(D) तेल क्षेत्र में कीमत सुधार

Ans:- (D) 


494. निम्नलिखित समितियों में से किस समिति ने भारत में वित्तीय क्षेत्र सुधारों की जांच की और सुझाव दिए?

(A) नरसिह समिति

(B) चेलैया समिति

(C) भगवती समिति

(D) आबिद हुसैन समिति

Ans:- (A) 


495. शून्य आधारित बजट का क्या अर्थ है?

(A) हर बार बिलकुल नए सिरे से बजट तैयार करना

(B) असीमित घाटे की वित्त वयवस्था

(C) नए कार्यक्रमों का मूल्यांकन न करना

(D) अनित्पादक व्यय की कटौती न करना

Ans:- (A) 


496. शून्य आधारित तकनिकी किस देश की दें मानी जाती है?

(A) भारत

(B) ब्रिटेन

(C) सं. रा. अ.

(D) फ़्रांस

Ans:- (C) 


497. सं. रा. अ. में शून्य आधारित बजट तकनीक को सर्वप्रथम कब अपनाया गया?

(A) 1977 ई०

(B) 1877 ई०

(C) 1917 ई०

(D) 1967 ई०

Ans:- (A) 


498. भारत में शून्य आधारित बजट की किस वर्ष के वार्षिक बजट में अपनाया गया था?

(A) 1987-88

(B) 1989-90

(C) 1986-87

(D) 1988-89

Ans:- (A) 


499. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीक को अपनाया गया था?

(A) कर्नाटक

(B) केरल

(C) तमिलनाडु

(D) आंध्र प्रदेश

Ans:- (D) 


500. वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) संसद के दोनों सदनों के समक्ष पहुँचाया जाता है?

(A) उपराष्ट्रपति द्वारा

(B) वित्त मंत्री द्वारा

(C) राष्टृपति द्वारा

(D) अध्यक्ष द्वारा

Ans:- (C)