|
BANKING GK
|
451. चितवान राष्ट्रीय उद्यान किस देश में है?
(A) भूटान
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) नेपाल
Ans:- (D)
452. आनुवंशिक इंजीनियरिंग अनुमोदन समिति का संचालन कौन करता है?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(C) पर्यावरण और वन मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (D)
453. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की स्थापना कब हुई?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2008
(D) 2007
Ans:- (B)
454. कौन सी NGO भारत की पर्यावरणीय रिपोर्ट देती है?
(A) तिरुमित्र
(B) स्वराज
(C) सेवा भारती
(D) डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स
Ans:- (D)
455. निम्नलिखित में कौन सा ग्रह/ पिंड उल्टा हरित ग्रह प्रभाव प्रदर्शित करता है?
(A) शुक्र
(B) मंगल
(C) टाइटन
(D) बृहस्पति
Ans:- (C)
456. ग्रीन इकॉनमी किसके नेतृत्व में है?
(A) यूनाइटेड नेशंस एनवायरनमेंट प्रोग्राम
(B) यूरोपियन यूनियन
(C) IUCN
(D) यूनाइटेड नेशंस
Ans:- (A)
457. इकोलॉजी शब्द किसने प्रतिपादित किया?
(A) आर्थर टांसले
(B) अर्नेस्ट हैकल
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) रॉबर्ट व्हिटटेकर
Ans:- (B)
458. शाहगढ़ भू-दृश्य किस जानवर के दोबारा प्राप्त करने के लिए बनाया गया है?
(A) बाघ
(B) शेर
(C) तेंदुआ
(D) चीता
Ans:- (D)
459. निम्नलिखित देशों में से कौन सा UNFCC के लिए गैर-अनुबंध, पार्टी नहीं है?
(A) चीन
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत
(D) रूस
Ans:- (B)
460. रेड प्लस प्रोग्राम निम्नलिखित में से किस से संबंधित है?
(A) CBD
(B) पृथ्वी सम्मेलन
(C) MDG
(D) NPT
Ans:- (A)
461. किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था?
(A) मेगास्थनीज
(B) इत्सिंग
(C) फाह्यान
(D) ह्वेनसांग
Ans:- (A)
462. प्राचीन भारत में निम्न में से कौन-सा विद्या-अध्ययन का केन्द्र नहीं था?
(A) नालंदा
(B) कोशाम्बी
(C) तक्षशिला
(D) विक्रमशिला
Ans:- (B)
463. शून्य की खोज किसने की?
(A) आर्यभट्ट
(B) भास्कर
(C) वराहमिहिर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
464. पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन के साधन थे?
(A) जुआ
(B) शिकार
(C) घुड़सवारी
(D) संगीत
Ans:- (B)
465. नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व प्रसिद्ध था?
(A) बौद्धधर्म दर्शन
(B) रसायन विज्ञान
(C) चिकित्सा विज्ञान
(D) तर्कशास्त्र
Ans:- (A)
466. उस स्रोत का नाम बतलाएं जो प्राचीन भारत के व्यापारिक मार्गों पर मौन है?
(A) मिलिंद पण्हो
(B) जातक साहित्य
(C) संगम साहित्य
(D) उपर्युक्त सभी
Ans:- (A)
467. आधुनिक मानव के हाल का पूर्वज है?
(A) नियंडरथल मनुष्य
(B) पेकिंग मानुष
(C) जावा मनुष्य
(D) क्रो-मैग्नन मनुष्य
Ans:- (D)
468. आधुनिक देवनागरी लिप का प्राचीनतम रूप है?
(A) प्राकृत
(B) पालि
(C) खरोष्ठी
(D) ब्राह्मी
Ans:- (D)
469. निम्नलिखित अंग्रेजों में से कौन था जिसने सर्वप्रथम 'भगवद्गीता' का अंग्रेजी में अनुवाद किया था?
(A) जान मार्शल
(B) चार्ल्स विल्किन्स
(C) विलियम जोन्स
(D) एलेक्जेंडर कनिंघम्
Ans:- (B)
470. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था?
(A) मणिग्राम
(B) परिषद्
(C) चुतुर्वेदीमंगलम्
(D) अष्टदिग्गज
Ans:- (A)
471. बौद्ध, जैन एवं ब्राह्मण धर्मों में कौन-सी धारणा एक जैसी है?
(A) कठोर तप/वैराग्य
(B) आत्मा की अनश्वरता
(C) कर्मवाद का सिद्धांत
(D) ईश्वर में विश्वास
Ans:- (C)
472. प्रसिद्ध चेतक घोड़ा किससे संबंधित है?
(A) अकबर
(B) शिवाजी
(C) लक्ष्मीबाई
(D) राणा प्रताप
Ans:- (D)
473. मौडवेट (MODVAT) संबधित है?
(A) धन कर से
(B) मूल्यवर्धित कर से
(C) आय कर से
(D) उत्पाद कर से
Ans:- (B)
474. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब लागू किया गया था?
(A) 1948 ई०.
(B) 1951 ई०
(C) 1956 ई०
(D) 1936 ई०
Ans:- (A)
475. इन्दिरा आवास योजना किन लोगों को आवास में सहायता देने वाली योजना है?
(A) गरीब नगरवासियों को आवास
(B) अनाथों को आवास
(C) विकलांगो को आवास
(D) गरीब ग्रामीण को आवास
Ans:- (D)
0 Comments