|
BANKING GK
|
426. अकबर का राज्य कब समाप्त हुआ?
(A) 1605
(B) 1615
(C) 1600
(D) 1610
Ans:- (A)
427. मुरीद किसे कहा जाता था?
(A) सूफी संतों को
(B) सूफी संतों के विचार मानने वाले राजा
(C) सूफी संतों के गुरु
(D) सूफी संतों के शिष्य
Ans:- (D)
428. मुगल शासक मुहम्मदशाह को किस नाम से जाना जाता था?
(A) रंगीला
(B) पागल बादशाह
(C) शाहे बेखबर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
429. तैमूर ने भारत पर आक्रमण किसके समय किया?
(A) खिज्र खान
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) महमूद शाह तुगलक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
430. निम्नलिखित में से किसको वास्तविक मजदूरी (वेतन) का प्रमुख निधरित माना जाता है?
(A) पदोन्नति की संभावना
(B) कार्य की प्रकृति
(C) मुद्रा की क्रय शक्ति
(D) अतिरिक्त आमदनी
Ans:- (C)
431. निम्नलिखित में से किस घटना के दौरान सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी सबसे अधिक होती है?
(A) ग्रीष्मकालीन उतरायण
(B) शीतकालीन उतरायण
(C) एफेलियन
(D) परहेलीयन
Ans:- (C)
432. निम्नलिखित में से किस देश को सबसे पुराना प्रभुसत्ता संपन्न राज्य व संवेधानिक गणतंत्र माना जाता है?
(A) ब्रिटेन
(B) माल्टा
(C) सेन मरीनो
(D) मोनाको
Ans:- (C)
433. भारत में राष्ट्रीय आय का संकलन कौन करता है?
(A) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
(B) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(C) योजना आयोग
(D) वित आयोग
Ans:- (B)
434. चमगादड़ निम्नलिखित किस कारण से अन्धेरे मे उड़ सकते है?
(A) वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगे उत्पन्न करने हैं
(B) वे रोशनी की कौंध उत्पन्न करते हैं
(C) वे अन्धेरे में वस्तुओं को देख सकते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
435. इण्डिया विनस फ्रीडम पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मौलाना आजाद
(D) महात्मा गाँधी
Ans:- (C)
436. निम्नलिखित में से कौन-सा आश्रम इन्द्रियों पर संयम रखने और बौद्धिक विकास करने की शिक्षा देता है?
(A) वानप्रस्थ आश्रम
(B) ब्रहाचर्य आश्रम
(C) संन्यास आश्रम
(D) गृस्थ आश्रम
Ans:- (B)
437. वायनाड वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उड़ीसा
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Ans:- (C)
438. चन्द्रग्रहण तब होता है जब?
(A) पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सुर्य आ जाता है
(B) सुर्य चन्द्रमा और पृथ्वी एक सीध में आ जाते है
(C) सुर्य और चन्द्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती है
(D) सुर्य और पृथ्वी के बीच में चन्द्रमा आ जाता है
Ans:- (C)
439. श्रम दिवश किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 4 मई
(B) 8 मई
(C) 9 मई
(D) 1 मई
Ans:- (A)
440. किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है?
(A) कॉपर
(B) मर्करी
(C) सोडियम
(D) आयरन
Ans:- (C)
441. विद्युत का सर्वोत्तम चालक है?
(A) लेड
(B) सिल्वर
(C) एलुमिनियम
(D) कॉपर
Ans:- (B)
442. कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है?
(A) सोडियम ऑक्साइड
(B) पोटेशियम ऑक्साइड
(C) आयरन ऑक्साइड
(D) एल्यूमीनियम ऑक्साइड
Ans:- (C)
443. संगाई त्यौहार कहाँ मनाया जाता है?
(A) मणिपुर
(B) मिज़ोरम
(C) असम
(D) नागालैंड
Ans:- (A)
444. कौन सा राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को की विश्व धरोहर नहीं है?
(A) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(B) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(C) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(D) सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान
Ans:- (C)
445. भारत की सबसे लम्बी सुरंग, जवाहर टनल किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) जम्मू और कश्मीर मे
Ans:- (D)
446. इल्सुलित की कमी के कारण होने वाला रोग है
(A) डाइबिटीज
(B) एनीमिया
(C) कैंसर
(D) बेरी-बेरी
Ans:- (A)
447. इण्डिया विनस फ्रीडम पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) महात्मा गाँधी
(D) मौलाना आजाद
Ans:- (D)
448. इस्कॉन की स्थापना कब हुई?
(A) 1968
(B) 1970
(C) 1964
(D) 1966
Ans:- (D)
449. दोनी-पोलो किस प्रदेश की जनजातियों का धर्म/ रीति है?
(A) नागालैंड
(B) सिक्किम
(C) मेघालय
(D) अरुणाचल प्रदेश
Ans:- (D)
450. अफीम पौधे के किस भागों में पाया जाता है?
(A) तना
(B) पोस्ता
(C) पत्ती
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
0 Comments