|
BANKING GK
|
401. निम्नलिखित में से किस देश के झंडे पर लाल मेपल का पत्ता चित्रित है?
(A) कनाडा
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) ऑस्ट्रिया
(D) लेबनान
Ans:- (A)
402. निम्नलिखित में से किस देश को “केक का देश” कहा जाता है?
(A) नॉर्वे
(B) भारत
(C) स्कॉटलैंड
(D) स्विट्ज़रलैंड
Ans:- (C)
403. 26 दिसम्बर 1530 को बाबर की मृत्यु के बाद उसे आगरा के आरामगाह में रखा गया। उसे शेरशाह के समय कहाँ दफनाया गया था?
(A) दिल्ली
(B) सासाराम
(C) काबुल
(D) फ़रगना
Ans:- (C)
404. अष्टप्रधान किस प्रशासन का अंग था?
(A) मुगल
(B) विजयनगर
(C) राजपूत
(D) मराठा
Ans:- (D)
405. किस देश में कुल क्षेत्रफल का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छादित है?
(A) जापान
(B) सूरीनाम
(C) गुयान
(D) इण्डोनेशिया
Ans:- (B)
406. चितौड़ में विजय स्तम्भ का निर्माण किसने किया था?
(A) राणा कुम्भा
(B) राणा रतन सिंह
(C) महाराणा प्रताप
(D) राणा संग्राम सिंह
Ans:- (A)
407. भारत की तटरेखा है?
(A) 6500 किमी
(B) 8400 किमी
(C) 5500 किमी
(D) 7500 किमी
Ans:- (D)
408. भारत का सर्वाधिक प्रदूषित नगर है?
(A) कानपुर
(B) पटना
(C) अंकलेश्वर
(D) लुधियाना
Ans:- (C)
409. श्रम दिवश किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 8 मई
(B) 1 मई
(C) 4 मई
(D) 9 मई
Ans:- (B)
410. अमीर खुसरो का नाम जोडा जाता है?
(A) शहनाई के अविष्कार से
(B) सरोद के आविष्कार से
(C) सितार के आविष्कार से
(D) तबला के आविष्कार से
Ans:- (C)
411. निम्नलिखित युगों में से सिन्धु सभ्यता किस युग में पडती है?
(A) ऐतिहासिक काल
(B) ऐतिहासिक काल
(C) प्रागैतिहासिक काल
(D) आद्य ऐतिहासिक काल
Ans:- (D)
412. एनवायरनमेंट एक्ट कब पारित हुआ?
(A) 1995
(B) 1996
(C) 1985
(D) 1986
Ans:- (D)
413. निम्नलिखित में से कौन सा वन्यजीव संरक्षण का पूर्व स्थान है?
(A) जैव विविधता रिज़र्व क्षेत्र
(B) सेक्रेड ग्रोव्स
(C) राष्ट्रीय उद्यान
(D) गृह उद्यान
Ans:- (D)
414. क्लाउडेड लेपर्ड नेशनल पार्क किस प्रदेश में है?
(A) सिक्किम
(B) जम्मू कश्मीर
(C) त्रिपुरा
(D) उत्तराखंड
Ans:- (C)
415. तनिन्थाराई राष्ट्रीय उद्यान किस देश में है?
(A) बांग्लादेश
(B) म्यांमार
(C) भूटान
(D) भारत
Ans:- (B)
416. पुली बैज वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?
(A) मिजोरम
(B) त्रिपुरा
(C) मेघालय
(D) नागालैंड
Ans:- (D)
417. महाभारत का फ़ारसी में अनुवाद किसने कराया?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) अकबर
Ans:- (D)
418. यक्षगान किस प्रदेश का लोक नाटक है?
(A) कर्नाटक
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) पंजाब
Ans:- (A)
419. मथुरा के कला स्कूल में किसका प्रयोग किया गया था?
(A) ग्रेफाइट
(B) लाल बलुआ पत्थर
(C) स्लेट
(D) संगमरमर
Ans:- (B)
420. हरिश्चंद्र 1944 को प्रोड्यूस किसने किया?
(A) एस एस वसन
(B) एल वी प्रसाद
(C) ए वी मैयिप्पन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
421. साहित्य अकादमी पुरस्कार कितनी भाषाओं के लेखकों को दिया जाता है?
(A) 26
(B) 12
(C) 24
(D) 22
Ans:- (C)
422. अहमदशाह अब्दाली ने किस मुगल शासक के राज्य में भारत पर पहला आक्रमण किया?
(A) शाह आलम II
(B) अकबर II
(C) मुहम्मदशाह
(D) अहमद शाह
Ans:- (C)
423. मुस्लिम राजाओं के आक्रमण से पहले कौन सी प्रथा प्रचलित थी?
(A) सती प्रथा
(B) दास प्रथा
(C) पर्दा प्रथा
(D) बाल विवाह
Ans:- (B)
424. निम्नलिखित राजपूत वंशों में कौन सा अग्निकुल से नहीं है?
(A) प्रतिहार
(B) चौहान
(C) कछवाहा
(D) परमार
Ans:- (C)
425. कुतुबमीनार का नाम किसके नाम पर रखा गया?
(A) इल्तुतमिश
(B) कुतुबुद्द्दीन ऐबक
(C) बख्तियार काकी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
0 Comments