|
BANKING GK
|
376. बहरीन में कुल कितने द्वीप हैं?
(A) 36
(B) 40
(C) 33
(D) 25
Ans:- (C)
377. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान अमेरिका का आश्रित है?
(A) पुएर्तो रिको
(B) मोंटसेरात
(C) क्लिपरटन
(D) अरुबा
Ans:- (A)
378. निम्नलिखित में से किसे वान डाईमेंस लैंड कहा जाता है?
(A) ग्रीनलैंड
(B) पेरू
(C) तस्मानिया
(D) एरिज़ोना
Ans:- (C)
379. पृथ्वी की सबसे उपरी परत क्रस्ट अथवा भू-पर्पटी में कौन सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(A) कैल्शियम
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) सिलिकॉन
Ans:- (C)
380. “सिंडर कोन” निम्नलिखित में से किस से सम्बंधित है?
(A) भंवर
(B) उष्णकटिबंधीय तूफ़ान
(C) ज्वालामुखी
(D) ज्वार
Ans:- (C)
381. शाश्वत नगर अथवा इटरनल सिटी किसे कहा जाता है?
(A) जेरूसलम
(B) न्यू यॉर्क
(C) एथेंस
(D) रोम
Ans:- (D)
382. एप्पलटन परत निम्नलिखित में से किसका हिस्सा है?
(A) मेसोस्फीयर
(B) एक्सोस्फीयर
(C) स्ट्रेटोस्फीयर
(D) आयनोस्फीयर
Ans:- (D)
383. ग्रेट ब्रिटेन का कितना प्रतिशत भू-भूभाग इंग्लैंड है?
(A) 50%
(B) 60%
(C) 70%
(D) 40%
Ans:- (B)
384. महासागरों में पृथ्वी के कुल जल का कितना प्रतिशत मौजूद है?
(A) 30%
(B) 97%
(C) 50%
(D) 20%
Ans:- (B)
385. फतवा ए आलमगीरी नामक इस्लामिक कानूनों का संग्रह किस मुगल शासक के काल में किया गया?
(A) शेरशाह सूरी
(B) औरंगजेब
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) अकबर
Ans:- (B)
386. भारतीय संविधान में मूल अधिकारो का वर्णन किस भाग में किया गया है?
(A) भाग-II
(B) भाग-IV
(C) भाग-III
(D) भाग- VII
Ans:- (C)
387. संसार का सबसे बड़ा फूल कौन-सा है?
(A) कैक्टस
(B) रजनीगन्धा
(C) कमल
(D) रेफ्लीसिया
Ans:- (D)
388. दिल्ली के किस सुल्तान को उसकी उदारता के कारण लाखबख्श पुकारा जाता था?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) कुतुबुद्दीन एंबक
(D) इल्तुतमिश
Ans:- (C)
389. भारत के संविधान का ढाँचा तैयार करने के लिए संघीय व्यवस्था की योजना किस देश से ली गई थी?
(A) यू. के.
(B) कनाडा
(C) स्विट्जलैण्ड
(D) यू. एस. ए.
Ans:- (C)
390. फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है?
(A) मेथेन
(B) एथेन
(C) ब्यूटेन
(D) एसीटिलीन
Ans:- (D)
391. तीन बीघा कॉरिडोर जोडता है?
(A) भारत और चीन को
(B) भारत और पाकिस्तान को
(C) बांग्लादेश और भारत को
(D) बाग्लादेश और पाकिस्तान को
Ans:- (C)
392. किस क्षेत्र से उत्कृष्ट कार्य को पुलित्जर पुरस्कार के लिए मान्यता दी जाती है?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय समझ-बूझ
(B) साहित्य और पत्रकारिता
(C) पर्यायवाची अध्ययन
(D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
Ans:- (B)
393. भारतीय लधु उद्योग विकास बैंक का मुख्यालय स्थित है?
(A) मुंबई में
(B) लखनऊ में
(C) चेन्नई में
(D) अदमदाबाद में
Ans:- (B)
394. देश में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत है?
(A) 63
(B) 64
(C) 201
(D) 145
Ans:- (B)
395. भारत के किस राज्य में कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नही है?
(A) बिहार ऑफ़ राजस्थान
(B) सिक्किम और असम
(C) मणिपुर और नागालैंड
(D) सिकिम और गोवा
Ans:- (D)
396. भारत में सबसे पहले किसने म्यूच्यूअल फंड प्रारम्भ किया?
(A) GIC
(B) LIC
(C) SBI द्वारा
(D) UTI
Ans:- (D)
397. भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
(A) 2002 में
(B) 1993 में
(C) 1992 में
(D) 1988 में
Ans:- (D)
398. भारतीय रिजर्व बैंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है, क्रय और विक्रय?
(A) सरकारी बौंडों का
(B) वाणिज्यिक बिलों का
(C) विदेशी मुद्रा का
(D) स्वर्ण का
Ans:- (A)
399. माउंट मैकिनले किस महाद्वीप का सबसे ऊँचा पर्वत है?
(A) यूरोप
(B) दक्षिणी अमेरिका
(C) अफ्रीका
(D) उत्तरी अमेरिका
Ans:- (D)
400. भारत में मुख्यतः पेट्रोलियम किस्मे पाया जाता है?
(A) अवसादी चट्टानें
(B) रूपांतरित चट्टानें
(C) बासाल्ट
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (A)
0 Comments