BANKING GK


351. भूगोल के अध्ययन में व्यवस्थित दृष्टिकोण की शुरुआत किसने की थी?

(A) एलेग्जेंडर वोन हम्बोल्ट

(B) एराटोस्थ्नीज़

(C) टोलेमी

(D) कार्ल रिटर

Ans:- (A) 


352. सौर मंडल का पृथ्वी केन्द्रित मॉडल किसने प्रतिपादित किया था?

(A) अरस्तु

(B) स्ट्राबो

(C) कॉपरनिकस

(D) टोलेमी

Ans:- (D) 


353. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व पृथ्वी की भूपर्पटी पर प्रमुखता से पाया जाता है?

(A) लोहा

(B) एल्युमीनियम

(C) सिलिकॉन

(D) ऑक्सीजन

Ans:- (D) 


354. निम्नलिखित में से किसे प्राथमिक चट्टानें कहा जाता हैं?

(A) अवसादी चट्टान

(B) रूपांतरित चट्टान

(C) आग्नेय चट्टान

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (C) 


355. भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक है?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) बैंक ऑफ़ बडौदा

(D) यूनाइटेड कामर्शियल बैंक

Ans:- (A) 


356. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मुख्यालय कहाँ है?

(A) दिल्ली

(B) चेन्नई

(C) कोलकाता

(D) मुम्बई

Ans:- (D) 


357. भारत में सर्वाधिक शाखाएँ किस विदेशी बैंक की है?

(A) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

(B) ए एन्ड जेड ग्रिंडलेज बैंक

(C) चाइना ट्रस्ट बैंक

(D) सिटी बैंक

Ans:- (A) 


358. भूमि विकास बैंक का क्या कार्य है?

(A) अल्पकालिक ऋण कृषकों को उपलब्ध कराना

(B) बड़े उद्योगों को ऋण उपलब्ध कराना

(C) दीर्घकालीन ऋण कृषकों को उपलब्ध कराना

(D) लघु उद्योगों को ऋण उपलब्ध कराना

Ans:- (C) 


359. राष्ट्रिय आवास बैंक किसका नियंत्रित उपक्रम है?

(A) नाबार्ड

(B) भारतीय जीवन बीमा निगम

(C) भारतीय यूनिट ट्रस्ट

(D) भारतीय रिजर्व बैंक

Ans:- (D) 


360. देश में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की शाखाओं की संख्या अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की कुल शाखाओं की संख्या का लगभग कितने प्रतिशत है?

(A) 48%'

(B) 12%'

(C) 36%

(D) 18%

Ans:- (D) 


361. केलकर समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए कब से कोई नया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थापित नही किया गया है?

(A) अप्रेल 1989

(B) अप्रेल 1987

(C) अप्रेल 1990

(D) अप्रेल 1988

Ans:- (B) 


362. फेडरल रिजर्व बैंक किस देश का केन्द्रीय बैंक है?

(A) जर्मनी

(B) फ़्रांस

(C) यु. के.

(D) स. रा. अ.

Ans:- (D) 


363. निम्नलिखित में कौन सा युग्म सुमेलित नही है?

(A) FCI-कॉमर्शियल संस्थाओं को वितीय मदद

(B) IDBI-औद्योगिक वित्

(C) RBI-बैंकों का बैंक

(D) exim-आयत निर्यात हेतु वित्

Ans:- (A) 


364. भारतीय यूनिट ट्रस्ट की स्थापना किस वर्ष की गई?

(A) 1953 में

(B) 1969में

(C) 1956 में

(D) 1964 में

Ans:- (D) 


365. भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड को किस एक अध्यादेश द्वारा वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया?

(A) 1988 ई.

(B) 1992 ई.

(C) 1990 ई.

(D) 1993 ई.

Ans:- (B) 


366. NSE की स्थापना की संस्तुति 1991 में किस समिति द्वारा की गई थी?

(A) नरसिंहम समिति

(B) महालनोबिस समिति

(C) वांचू समिति

(D) फेरवानी समिति

Ans:- (D) 


367. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक है?

(A) S & PCNX-NIFTY FIFTY

(B) SENSEX

(C) DOLEX

(D) इनमे से सभी

Ans:- (D) 


368. डो-जोन्स (Dow-Jons) है?

(A) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का शेयर बाजार सूचकांक

(B) विश्व स्वर्ण परिषद का सवर्ण सूचकांक

(C) न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज का शेयर बाजार सूचकांक

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans:- (C) 


369. निक्की है?

(A) जापानी विदेशी मुद्रा बाजार

(B) जापान का केन्द्रीय बैंक

(C) जापान के केन्द्रीय वैंक का जापानी नाम

(D) टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक

Ans:- (D) 


370. भारत में मुद्रा जारी करने का एकमात्र अधिकार (एक रुपए के सिक्कों तथा नोटों को छोडकर) निम्नलिखित में से किसके पास है?

(A) भारत सरकार

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) नीति आयोग

(D) भारतीय रिजर्व बैंक

Ans:- (D) 


371. जिस समय दिल्ली में सुबह के 10 AM बजते हैं, उस समय लंदन में क्या समय होगा?

(A) 4:45 AM

(B) 4:30 AM

(C) 4:00 AM

(D) 4:50 AM

Ans:- (B) 


372. पृथ्वी सूर्य के सबसे अधिक समीप कब होती है?

(A) 21 जून

(B) 21 दिसम्बर

(C) 4 जनवरी

(D) 22 मार्च

Ans:- (C) 


373. पृथ्वी के कुल द्रव्यमान में लोहे का हिस्सा कितना प्रतिशत है?

(A) 39.3%

(B) 34.6%

(C) 42.4%

(D) 24.5%

Ans:- (B) 


374. निम्नलिखित में से किस देश की सीमा मृत सागर के साथ नहीं लगती?

(A) इजराइल

(B) फिलिस्तीन

(C) लेबनान

(D) जॉर्डन

Ans:- (C) 


375. उत्तरी गोलार्ध में शीतकालीन उतरायण किस तिथि को होता है?

(A) 21 दिसम्बर

(B) 24 दिसम्बर

(C) 14 जनवरी

(D) 26 दिसम्बर

Ans:- (A)