|
BANKING GK
|
326. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1950 में
(B) 1948 में
(C) 1964 में
(D) 1956 में
Ans:- (D)
327. जीवन बीमा निगम की कौन सी पालिसी विशेषत: बच्चों के हितार्थ नही है?
(A) जीवन सुकन्या
(B) जीवना छाया
(C) जीवन सुरक्षा
(D) जीवन किशोर
Ans:- (C)
328. बीमा वियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालया कहाँ है?
(A) हैदराबाद
(B) चेन्नई
(C) नई दिल्ली में
(D) अहमदाबाद
Ans:- (A)
329. आर.एन. मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी?
(A) बीमा क्षेत्र
(B) कर सुधार
(C) बैंकिंग क्षेत्र
(D) बीमार उद्योग
Ans:- (A)
330. भारतीय स्टॉक बाजार का विनियमन और पर्यवेक्षण किसके द्वारा किया जाता है?
(A) ICICI बैंक
(B) UTI
(C) SEBI
(D) RBI
Ans:- (C)
331. बुल एण्ड बीयर' शब्दावली का सम्बन्ध किससे है?
(A) विदेशी मुद्रा रिजर्व
(B) बैंकिंग
(C) आंतरिक व्यापार
(D) स्टॉक मार्केट
Ans:- (D)
332. शेयर बाजार पर प्रभावित नियंत्रण किसके द्वारा रखा जाता है?
(A) B.I.F.R.
(B) B.F.E.R.A
(C) S.E.B.I.
(D) M.R.T.P
Ans:- (C)
333. भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज की संख्या कितनी है?
(A) 21
(B) 23
(C) 24
(D) 26
Ans:- (B)
334. भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है?
(A) दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज
(B) DOTCEI
(C) राष्ट्रिय स्टॉक एक्सचेंज
(D) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज
Ans:- (D)
335. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना कब हुई?
(A) 1875 ई.
(B) 1855 ई.
(C) 1861 ई.
(D) 1885 ई.
Ans:- (A)
336. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी शेयर मूल्य सूचकांक कितनी कम्पनियों के शेयर मूल्यों पर आधारित है?
(A) 20
(B) 30
(C) 40
(D) 50
Ans:- (B)
337. NIFTY में किस शेयर बाजार का मूल्य सूचकांक है?
(A) B.S.E.
(B) D.S.E.
(C) C.S.E.
(D) N.S.E.
Ans:- (D)
338. O.T.C.E.I. क्या है?
(A) अमेरिकी आर्थिक निति के लिए एक नीति
(B) भारत का एक शेयर बाजार
(C) भारत का सुरक्षा अनुसन्धान विकास कार्यक्रम
(D) चीन की परमाणु चालित पनडुब्बी
Ans:- (B)
339. चुनिन्दा कम्पनियों के शेयर मूल्यों पर आधारित शेयर मूल्य सूचकांक संसेक्स (SENSEX) कितनी कम्पनियों के शेयर मूल्यों पर आधारित है?
(A) 15
(B) 25
(C) 30
(D) 45
Ans:- (C)
340. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (B.S.E.) का राष्ट्रीय सूचकांक कितनी कम्पनियों के शेयर मूल्य पर आधारित है?
(A) 95
(B) 100
(C) 110
(D) 115
Ans:- (B)
341. दलाल स्ट्रीट कहाँ स्थित है?
(A) लन्दन
(B) पेरिस
(C) नई दिल्ली
(D) मुंबई
Ans:- (D)
342. टोकियो स्थित स्टॉक एक्सचेंज का नाम है?
(A) निक्की
(B) हांगसांग
(C) सिमेक्स
(D) डो-जोन्स
Ans:- (A)
343. कौन सा भारतीय बैंक भारत में 1,00,000 करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण तक पहुँचने वाला पहला बैंक बना?
(A) S.B.I बैंक
(B) I.C.I.C.I बैंक
(C) H.D.F.C बैंक
(D) S.B.I बैंक
Ans:- (A)
344. भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है?
(A) भारत सरकार
(B) वित आयोग
(C) सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(D) रिजर्व बैंक
Ans:- (D)
345. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया?
(A) 1948 में
(B) 1949 में
(C) 1951 में
(D) 1947 में
Ans:- (B)
346. मुद्रा अवमूल्यन के फलस्वरूप होता है?
(A) आयात स्थानापति का प्रसार
(B) आयात व्यापार का संकुचन
(C) निर्यात व्यापार का प्रसार
(D) उपर्युक्त सभी
Ans:- (D)
347. सरकार अर्थोपाय ऋण (ways and means advances) लेती है?
(A) IDBI से
(B) SBI से
(C) RBI से
(D) ICICI से
Ans:- (C)
348. वितीय सुधारों पर नरसिम्हन समिति (1991) ने स्थापित करने का सुझाव दिया था?
(A) शीर्ष संस्थाओं द्वारा एकीकृत नियन्त्रण
(B) बैंकिंग सरंचना का दो स्तरीय अधिक्रम
(C) बैंकिंग सरंचना का तीन स्तरीय अधिक्रम
(D) बैंकिंग सरंचना का चार स्तरीय अधिक्रम
Ans:- (D)
349. कौन सी नदी में सर्वाधिक पानी है?
(A) अमेजन
(B) थेम्स
(C) नील
(D) मिसिसिपी
Ans:- (A)
350. निम्नलिखित में से कौन सी नहर विकसित देशों और विकासशील देशों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है?
(A) किएल नहर
(B) ग्रैंड नहर
(C) पनामा नहर
(D) स्वेज़ नहर
Ans:- (D)
0 Comments