BANKING GK


301. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में सबसे नीचे कौन सा रंग रहता है?

(A) सफेद

(B) गहरा केसरिया रंग

(C) सफेद और हरा रंग

(D) हरा रंग

Ans:- (D) 


302. देना बैंक का किस बैंक में विलय हुआ है?

(A) बैंक ऑफ़ बड़ौदा

(B) इंडियन बैंक

(C) केनरा बैंक

(D) बैंक ऑफ़ इंडिया

Ans:- (A) 


303. आय (Revenue) के मामले में सबसे बड़ा निजी बैंक कौन सा है?

(A) AXIS बैंक

(B) HDFC बैंक

(C) BOB बैंक

(D) ICICI बैंक

Ans:- (B) 


304. कुल संपत्ति के मामले में सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है?

(A) SBI

(B) PNB

(C) केनरा बैंक

(D) BOB

Ans:- (A) 


305. निम्न में से किस बैंक की टैग लाइन 'One Family One Bank' है?

(A) बैंक ऑफ महाराष्ट्र

(B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(C) पंजाब नेशनल बैंक

(D) इंडियन बैंक

Ans:- (A) 


306. भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1950

(B) 1995

(C) 1990

(D) 1975

Ans:- (D) 


307. सहकारिया समिति का संबंध निम्नलिखित में से किससे था?

(A) उद्योग उत्पादन में सुधार

(B) प्रत्यक्ष कर सुधार

(C) केंद्र राज्य संबंध

(D) रेलवे किराया सुधार

Ans:- (C) 


308. कितने प्रतिशत से अधिक फटे हुये नोटों को बदलकर आप नए नोट ले सकते हैं?

(A) 51

(B) 57

(C) 61

(D) 80

Ans:- (A) 


309. प्रथम बायोमेट्रिक एटीएम जारी करने वाला बैंक का क्या नाम है?

(A) यूको बैंक

(B) स्टेट बैंक

(C) आईसीआईसीआई बैंक

(D) पंजाब नेशनल बैंक

Ans:- (D) 


310. कौनसा तत्व स्वतन्त्र अवश्था में पाया जाता है?

(A) सल्फर

(B) बेरेलियम

(C) हीलियम

(D) सोडियम

Ans:- (A) 


311. दिल्ली की सुल्तान रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी?

(A) अलाउद्दीनखिलजी

(B) शम्स-उद-दिनइल्तुतमिश

(C) मौहम्मदतुगलक

(D) बाबर

Ans:- (B) 


312. महात्मा गांधी जी के पत्नी का नाम क्या था?

(A) कमलादेवी

(B) कस्तूरबागांधी

(C) अरुणादेवी

(D) पुतलीबाई

Ans:- (B) 


313. रेशम के कीड़े का भोज्य पदार्थ क्या है?

(A) आमकीपत्ती

(B) शहतूतकीपत्ती

(C) अंगूरकीपत्ती

(D) अनारकीपत्ती

Ans:- (B) 


314. कौन सा शहर अफगानिस्तान की राजधानी है?

(A) इस्लामाबाद

(B) काबुल

(C) सिंध

(D) कंधार

Ans:- (B) 


315. प्रथम महिला चिकित्सक?

(A) प्रेमा माथुर

(B) कादम्बिनी गांगुली

(C) ममता बनर्जी

(D) अन्य

Ans:- (B) 


316. निम्न में से कौन सा बैंक सरकारी नहीं है?

(A) यूको बैंक

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) IDBI बैंक

(D) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

Ans:- (C) 


317. निम्नलिखित में से कौन भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है?

(A) आरबीआई

(B) एसबीआई

(C) फेमा

(D) सेबी

Ans:- (D) 


318. नव मल्थूसियन सिद्धांत निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(A) गरीबी

(B) रोजगार

(C) संसाधन की कमी

(D) आय

Ans:- (C) 


319. एगमार्क एक्ट भारत में कब लागू किया गया?

(A) 1937

(B) 1952

(C) 1947

(D) 1965

Ans:- (A) 


320. भारतीय रिजर्व बैंक के गठन की सिफारिश किस आयोग ने की थी?

(A) कीनेस आयोग

(B) वित्त आयोग

(C) नीति आयोग

(D) हिल्टन यंग आयोग

Ans:- (D) 


321. भारत का जीएसटी किस देश के मॉडल पर आधारित है?

(A) कनाड़ा

(B) इग्लैण्ड

(C) फ्रांस

(D) अमेरिका

Ans:- (A) 


322. 200 रू. के नोट पर किसका चित्र अंकित हैं?

(A) हम्पी

(B) लाल किला

(C) रानी की वाव

(D) सांची का स्तूप

Ans:- (D) 


323. नृत्य और संगीत की प्रसिद्ध मुद्रा लावणी किस प्रदेश में प्रयोग की जाती है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) महाराष्ट्र

(C) गोवा

(D) मध्य प्रदेश

Ans:- (B) 


324. भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला?

(A) श्रीमती बछेंद्री पाल

(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी

(C) श्रीमती पी.के. गेसिया

(D) सुश्री सुष्मिता सेन

Ans:- (B) 


325. ‘कॉर्पोरेशन बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया?

(A) सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया

(B) यूको बैंक

(C) केनरा बैंक

(D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

Ans:- (D)